Share Market Opening : हुई मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स में 170 अंकों की तेजी, निफ्टी 18500 के ऊपर

Stock Market Opening : ग्लोबल बाजार में तेजी के कारण आज शेयर बाजार हरे रंग के साथ खुला। आज सेंसेक्स की ओपनिंग 170 अंकों के उछाल के साथ 62300 के स्तर पर हुई, तो वहीं निफ्टी भी 27 अंकों की तेजी के साथ 18524 के स्तर पर खुला। बैंक निफ्टी इंडेक्स भी शानदार तेजी के साथ खुला, आज बैंक निफ्टी की ओपनिंग 85 अंकों की तेजी के साथ 42793 के स्तर पर हुई। आज कारोबार के शुरूआत में PSU Bank, मीडिया और मेटल्स के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। बात अगर रुपए की करें तो आज रुपए में गिरावट है। आज रुपया डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की गिरावट के साथ 82.65 के स्तर पर खुला।
जानिए कब हुई थी सेंसेक्स की शुरुआत
मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का एक सूचकांक सेंसेक्स है। यह एक मूल्य-भारित सूचकांक है। मुंबई शेयर बाजार के लिए इसे 1986 में तैयार किया गया था। तभी से यह न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में इस महत्व पूर्ण सूचकांक समझा जाता है। सेंसेक्स में बीएसई की 30 कंपनियों को शामिल किया जाता है। पहले सेंसेक्स के अंकों की गणना मार्केट कैपिटलाइजेशन-वेटेज मेथाडोलाजी के आधार पर होती है, लेकिन अब फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन-वेटेज मेथाडोलाजी के आधार पर की जाती है। सेंसेक्स का आधारवर्ष 1978-79 है।
जानिए कब हुई थी निफ्टी की शुरुआत
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का प्रमुख सूचकांक निफ्टी है। निफ्टी में एनएसई की टॉप 50 कंपनियों को शामिल कर सूचकांक का स्तर पर तय किया जाता है। निफ्टी सूचकांक निफ्टी दो शब्दों को मिला कर बनाया गया है। यह हैं नेशनल और फिफ्टी। निफ्टी का आधार वर्ष 1995 है। निफ्टी-50 में एनएसई की टॉप् 50 कंपनियों को फ्री फ्लोट मार्केट कैप के आंकड़ों के आधार पर सिलेक्ट किया जाता है।
कैसे खरीद सकते हैं शेयर बाजार से शेयर
शेयर बाजार में अगर किसी की निवेश की इच्छा है तो उसे पहले किसी शेयर ब्रोकर के पास एक डीमैट और ट्रेडिंग खाता खुलवाना पड़ेगा। सीधे स्टॉक एक्सचेंज से शेयर नहीं खरीदे जा सकते हैं। डीमैट और ट्रेडिंग खाता खुलवाने के लिए पैन, आधार और बैंक खाते की जरूरत पड़ती है। अगर यह दस्तावेज हैं, तो आराम से किसी ब्रोकर के पास खाता खुलवा कर शेयर बाजार में निवेश शुरू किया जा सकता है।
Petrol-Diesel Price 13 Dec : जानिए आज के रेट, चेक करें बढ़े या घटे