For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अश्वेतों के लिए Serena Williams के पति का बड़ा कदम, दिया अपनी कंपनी से इस्तीफा

|

नयी दिल्ली। 25 मई को अमेरिका के मिनियापोलिस में एक श्वेत पुलिस अधिकारी द्वारा निहत्थे अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड को मारने की घटना के खिलाफ पूरे देश में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। शुक्रवार को भी हजारों अमेरिकी "ब्लैक लाइफ़ मैटर" लिखी तख्तियां लेकर कई अमेरिकी शहरों में सड़कों उतरे। उन्होंने "नो जस्टिस, नो पीस" जैसे नारे भी लगाए। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में अमेरिकी सड़कों पर जमे हैं। इसी बीच टेनिस स्टार प्लेयर सेरेना विलियम्स के पति Alexis Ohanian ने भी एक बड़ा कदम उठाया है। अश्वेतों के साथ एकजुटता दिखाते हुए उन्होंने ने अपनी कंपनी रेडिट, जिसके वे सह-संस्थापक हैं, के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया और साथ ही कहा कि बोर्ड में किसी अश्वेत को उनकी जगह दी जानी चाहिए।

Serena Williams के पति ने दिया अपनी कंपनी से इस्तीफा

अश्वेत कम्युनिटी के लिए करेंगे योगदान
Ohanian ने 15 साल पहले रेडिट की शुरुआत की थी। Ohanian ने एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा कि उन्होंने रेडिट के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे कंपनी में अपने हिस्से पर होने वाले किसी भी प्रोफिट को अश्वेत समुदाय की सेवा में खर्च करेंगे। Ohanian ने पूर्व एनएफएल स्टार कॉलिन कापरनिक के नो योर राइट्स कैंप को 10 लाख डॉलर देने की भी बात कही। बता दें कि ओहानियन और विलियम्स की शादी तीन साल पहले हुई थी और उनकी एक बेटी है।

बेटी के सवाल का होगा जवाब
ओहानियन ने ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो में कहा कि मैं ये एक पिता के रूप में कह रहा हूं जिसे अपनी अश्वेत बेटी को जवाब देने में सक्षम होने की जरूरत है जब वे पूछे कि आपने क्या किया?" 37 वर्षीय ओहानियन का मानना है कि पावर में बैठे लोगों का लीडरशिप का एक तरीका इस्तीफा हो सकता है। इससे पहले रेडिट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीव हफमैन ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा था कि ऑनलाइन बुलेटिन बोर्ड नस्लीय न्याय की बात आने पर लोगों को आवाज देने और बदलाव के लिए क्या कर सकता है इस पर काम कर रहा है।

बिजली का बिल कम करने के लिए अपनाएं ये तरीके, 50 फीसदी तक घटेगा बोझबिजली का बिल कम करने के लिए अपनाएं ये तरीके, 50 फीसदी तक घटेगा बोझ

English summary

Serena Williams husband Alexis Ohanian big move for blacks resigns from his own company

On May 25, protests have been taking place across the country in Minneapolis, US, against a white police officer who killed unarmed African-American George Floyd.
Story first published: Saturday, June 6, 2020, 16:07 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X