Sensex में भारी गिरावट, 716 अंक गिरकर खुला
मुम्बई। आज गुरुवार यानी 4 मार्च 2021 को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 716.04 अंक की गिरावट के साथ 50728.61 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 212.20 अंक की गिरावट के साथ 15033.40 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,606 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 534 शेयर तेजी के साथ और 1001 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 71 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर
अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब 10 रुपये की तेजी के साथ 740.15 रुपये के स्तर पर खुला।
ओएनजीसी का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 116.00 रुपये के स्तर पर खुला।
इनफोसिस का शेयर करीब 19 रुपये की तेजी के साथ 1,362.65 रुपये के स्तर पर खुला।
विप्रो का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 439.70 रुपये के स्तर पर खुला।
टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 984.00 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
एचडीएफसी का शेयर करीब 75 रुपये की गिरावट के साथ 2,579.90 रुपये के स्तर पर खुला।
टाटा स्टील का शेयर करीब 19 रुपये की गिरावट के साथ 758.25 रुपये के स्तर पर खुला।
हिन्डाल्को का शेयर करीब 8 रुपये की गिरावट के साथ 351.35 रुपये के स्तर पर खुला।
जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 9 रुपये की गिरावट के साथ 419.35 रुपये के स्तर पर खुला।
एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब 41 रुपये की गिरावट के साथ 1,545.55 रुपये के स्तर पर खुला।