Sensex में तेजी, 360 अंक बढ़कर खुला
मुम्बई। आज मंगलवार यानी 23 फरवरी 2021 को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 360.06 अंक की तेजी के साथ 50104.38 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 91.30 अंक की तेजी के साथ 14767.00 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 943 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 607 शेयर तेजी के साथ और 265 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 71 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर
ओएनजीसी का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 110.45 रुपये के स्तर पर खुला।
टाटा मोटर्स का शेयर करीब 9 रुपये की तेजी के साथ 313.05 रुपये के स्तर पर खुला।
हिन्डाल्को का शेयर करीब 9 रुपये की तेजी के साथ 324.95 रुपये के स्तर पर खुला।
एक्सिस बैंक का शेयर करीब 12 रुपये की तेजी के साथ 731.75 रुपये के स्तर पर खुला।
रिलायंस का शेयर करीब 28 रुपये की तेजी के साथ 2,036.40 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
यूपीलए का शेयर करीब 21 रुपये की गिरावट के साथ 519.00 रुपये के स्तर पर खुला।
एशियन पेंट्स का शेयर करीब 33 रुपये की गिरावट के साथ 2,354.30 रुपये के स्तर पर खुला।
एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब 12 रुपये की गिरावट के साथ 1,535.90 रुपये के स्तर पर खुला।
टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 944.00 रुपये के स्तर पर खुला।
आयशर मोटर्स का शेयर करीब 11 रुपये की गिरावट के साथ 2,471.35 रुपये के स्तर पर खुला।