Sensex में तेजी, 302 अंक बढ़कर खुला
मुम्बई। आज गुरुवार यानी 8 अप्रैल 2021 को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 301.65 अंक की तेजी के साथ 49963.41 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 87.40 अंक की तेजी के साथ 14906.40 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 927 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 689 शेयर तेजी के साथ और 195 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 43 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर
जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 570.55 रुपये के स्तर पर खुला।
विप्रो का शेयर करीब 5 रुपये की तेजी के साथ 443.25 रुपये के स्तर पर खुला।
टाटा स्टील का शेयर करीब 11 रुपये की तेजी के साथ 885.90 रुपये के स्तर पर खुला।
एचडीएफसी का शेयर करीब 31 रुपये की तेजी के साथ 2,513.90 रुपये के स्तर पर खुला।
हिन्डाल्को का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 356.35 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
ओएनजीसी का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 104.15 रुपये के स्तर पर खुला।
ब्रिटानिया का शेयर करीब 18 रुपये की गिरावट के साथ 3,790.10 रुपये के स्तर पर खुला।
देवी लैब का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 3,692.50 रुपये के स्तर पर खुला।
बजाज ऑटो का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 3,678.10 रुपये के स्तर पर खुला।