Sensex में तेजी, 273 अंक बढ़कर खुला
मुम्बई। आज मंगलवार यानी 9 मार्च 2021 को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 273.09 अंक की तेजी के साथ 50714.16 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 98.40 अंक की तेजी के साथ 15054.60 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,187 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 908 शेयर तेजी के साथ और 223 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 56 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर
एसबीआई लाइफ का शेयर करीब 30 रुपये की तेजी के साथ 954.25 रुपये के स्तर पर खुला।
ग्रेसिम का शेयर करीब 36 रुपये की तेजी के साथ 1,380.30 रुपये के स्तर पर खुला।
एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब 32 रुपये की तेजी के साथ 1,551.30 रुपये के स्तर पर खुला।
अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर करीब 143 रुपये की तेजी के साथ 6,810.80 रुपये के स्तर पर खुला।
हिन्डाल्को का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 343.60 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
बीपीसीएल का शेयर करीब 20 रुपये की गिरावट के साथ 446.70 रुपये के स्तर पर खुला।
आईओसी का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 101.95 रुपये के स्तर पर खुला।
गेल का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 152.45 रुपये के स्तर पर खुला।
इनफोसिस का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 1,329.40 रुपये के स्तर पर खुला।
यूपीएल का शेयर करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 627.00 रुपये के स्तर पर खुला।