सेंसेक्स 695 अंक टूट कर बंद, निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपये स्वाहा
मुम्बई। आज बुधवार यानी 25 नवंबर 2020 को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। आज जहां सेंसेक्स करीब 694.92 अंक की गिरावट के साथ 43828.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 196.80 अंक की गिरावट के साथ 12858.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 2964 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1126 शेयर तेजी के साथ और 1660 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 178 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 9 पैसे की मजबूती के साथ 73.91 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपये का झटका
शेयर बाजार की इस गिरावट में आज निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपये का झटका लगा है। 24 नवंबर को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1,74,81,921.28 करोड़ रुपये थी, जो घटकर 1,72,59,469.95 करोड़ रुपये रह गई है। यानी एक झटके में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 2 लाख करोड़ रुपये घटा है।
निफ्टी के टॉप गेनर
ओएनजीसी का शेयर करीब 5 रुपये की तेजी के साथ 80.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
गेल का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 102.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 398.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
एसबीआई लाइफ का शेयर करीब 10 रुपये की तेजी के साथ 849.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
कोल इंडिया का शेयर करीब 1 रुपये की तेजी के साथ 123.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप लूजर
आयशर मोटर्स का शेयर करीब 98 रुपये की गिरावट के साथ 2,595.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
कोटक महिन्द्रा का शेयर करीब 62 रुपये की गिरावट के साथ 1,862.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
एक्सिस बैंक का शेयर करीब 20 रुपये की गिरावट के साथ 599.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
सन फार्मा का शेयर करीब 14 रुपये की गिरावट के साथ 506.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
बजाज फिनांस का शेयर करीब 121 रुपये की गिरावट के साथ 4,689.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।