Sensex धड़ाम : 937 अंक टूटकर बंद हुआ, डूबे लाखों करोड़ रुपये
मुम्बई। आज बुधवार यानी 27 जनवरी 2021 को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। आज जहां सेंसेक्स करीब 937.66 अंक की गिरावट के साथ 47409.93 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 275.20 अंक की गिरावट के साथ 13963.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ। बजट से पहले सेंसेक्स में तीन दिनों में करीब 2000 अंक से ज्यादा की गिरावट दर्ज हो चुकी है। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,063 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,075 शेयर तेजी के साथ और 1,839 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 149 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 2 पैसे की मजबूती के साथ 72.92 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों ने 6 घंटे में गंवाए 2.6 लाख करोड़ रुपये
शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट से निवेशकों को करीब 6 घंटे में 2.62 लाख करोड़ रुपये का घाटा हो गया। बजट से पहले मंदड़िए बाजार पर हावी रहे जिससे बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज और वित्तीय शेयरों में सबसे अधिक गिरावट रही। तीसरी तिमाही में उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं होने से ये शेयर दबाव में रहे। एफआईआई की बिकवाली ने भी बाजार की धारणा को प्रभावित किया।
निफ्टी के टॉप गेनर
टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 26 रुपये की तेजी के साथ 997.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
एसबीआई लाइफ का शेयर करीब 20 रुपये की तेजी के साथ 883.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
विप्रो का शेयर करीब 9 रुपये की तेजी के साथ 446.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
आईटीसी का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 210.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर करीब 62 रुपये की तेजी के साथ 5,430.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप लूजर
टाटा मोटर्स का शेयर करीब 12 रुपये की गिरावट के साथ 266.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
टाटा स्टील का शेयर करीब 28 रुपये की गिरावट के साथ 624.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
टाइटन कंपनी का शेयर करीब 63 रुपये की गिरावट के साथ 1,437.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 34 रुपये की गिरावट के साथ 815.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
गेल का शेयर करीब 127.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।