Share Market में गिरावट, Sensex 137 अंक और टूटा
नई दिल्ली, मई 13। आज शेयर बाजार में गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई। आज जहां सेंसेक्स करीब 136.69 अंक की गिरावट के साथ 52793.62 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 25.80 अंक की गिरावट के साथ 15782.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,470 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 2,163 शेयर तेजी के साथ और 1,171 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 136 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज 51 स्टॉक 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुए हैं। इसके अलावा 116 स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए। इसके अलावा आज 288 शेयर में अपर सर्किट लगा है, तो 236 शेयर में लोअर सर्किट लगा है। इसके अलावा आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 3 पैसे की गिरावट के साथ 77.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी के टॉप गेनर
टाटा मोटर्स का शेयर करीब 32 रुपये की तेजी के साथ 404.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
सन फार्मा का शेयर करीब 33 रुपये की तेजी के साथ 882.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर करीब 24 रुपये की तेजी के साथ 889.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
एचयूएल का शेयर करीब 55 रुपये की तेजी के साथ 2,194.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
आईसीसी का शेयर करीब 6 रुपये की तेजी के साथ 258.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
SIP : 2100 रुपये से शुरू करें निवेश, हो जाएगा 1 करोड़ रु
निफ्टी के टॉप लूजर
हिन्डाल्को का शेयर करीब 18 रुपये की गिरावट के साथ 388.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 24 रुपये की गिरावट के साथ 600.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
एसबीआई का शेयर करीब 18 रुपये की गिरावट के साथ 444.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
एनटीपीसी का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 144.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
आईसीआईसीआई बैंक का शेयर करीब 18 रुपये की गिरावट के साथ 677.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

जानिए कब हुई थी सेंसेक्स की शुरुआत
मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) के एक सूचकांक सेंसेक्स है। मुंबई शेयर बाजार के लिए इसे 1986 में तैयार किया गया था। तभी से यह न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में इस महत्व पूर्ण सूचकांक समझा जाता है। सेंसेक्स में बीएसई की 30 कंपनियों को शामिल किया जाता है। पहले सेंसेक्स के अंकों की गणना मार्केट कैपिटलाइजेशन-वेटेज मेथाडोलाजी के आधार पर होती है, लेकिन अब फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन-वेटेज मेथाडोलाजी के आधार पर की जाती है। सेंसेक्स का आधारवर्ष 1978-79 है।

जानिए कब हुई थी निफ्टी की शुरुआत
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का प्रमुख सूचकांक निफ्टी है। निफ्टी में एनएसई की टॉप 50 कंपनियों को शामिल कर सूचकांक का स्तर पर तय किया जाता है। निफ्टी सूचकांक निफ्टी दो शब्दों को मिला कर बनाया गया है। यह हैं नेशनल और फिफ्टी। निफ्टी का आधार वर्ष 1995 है। निफ्टी-50 में एनएसई की टॉप 50 कंपनियों को फ्री फ्लोट मार्केट कैप के आंकड़ों के आधार पर सिलेक्ट किया जाता है।

कैसे खरीद सकते हैं शेयर बाजार से शेयर
शेयर बाजार में अगर किसी की निवेश की इच्छा है तो उसे पहले किसी शेयर ब्रोकर के पास एक डीमैट और ट्रेडिंग खाता खुलवाना पड़ेगा। सीधे स्टॉक एक्सचेंज से शेयर नहीं खरीदे जा सकते हैं। डीमैट और ट्रेडिंग खाता खुलवाने के लिए पैन, आधार और बैंक खाते की जरूरत पड़ती है। अगर यह दस्तावेज हैं, तो आराम से किसी ब्रोकर के पास खाता खुलवा कर शेयर बाजार में निवेश शुरू किया जा सकता है।