For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Sensex : 418 अंक बढ़कर पहली बार 59000 अंक के ऊपर हुआ बंद

|

नई दिल्ली, सितंबर 16। आज शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के साथ क्लोजिंग हुई। आज जहां सेंसेक्स करीब 417.96 अंक की रिकॉर्ड तेजी के साथ 59141.16 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स पहली बार 59000 अंक के स्तर के ऊपर बंद होने में सफल हुआ है। वहीं निफ्टी 110.00 अंक की तेजी के साथ 17629.50 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,425 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,678 शेयर तेजी के साथ और 1,595 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 152 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 3 पैसे की कमजोरी के साथ 73.52 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

 
Sensex : 418 अंक बढ़कर पहली बार 59000 अंक के ऊपर हुआ बंद

निफ्टी के टॉप गेनर

इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 77 रुपये की तेजी के साथ 1,130.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
आईटीसी का शेयर करीब 15 रुपये की तेजी के साथ 230.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
एसबीआई का शेयर करीब 20 रुपये की तेजी के साथ 463.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
रिलांयस का शेयर करीब 50 रुपये की तेजी के साथ 2,428.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
कोटक महिन्द्रा का शेयर करीब 35 रुपये की तेजी के साथ 1,906.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

 

SIP : 2100 रुपये से शुरू करें निवेश, हो जाएगा 1 करोड़ रुSIP : 2100 रुपये से शुरू करें निवेश, हो जाएगा 1 करोड़ रु

निफ्टी के टॉप लूजर

बीपीसीएल का शेयर करीब 51 रुपये की गिरावट के साथ 439.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
ग्रेसिम का शेयर करीब 28 रुपये की गिरावट के साथ 1,578.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
टीसीएस का शेयर करीब 51 रुपये की गिरावट के साथ 3,903.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
टाटा स्टील का शेयर करीब 18 रुपये की गिरावट के साथ 1,436.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
श्री सीमेंट का शेयर करीब 380 रुपये की गिरावट के साथ 30,660.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

Sensex : 418 अंक बढ़कर पहली बार 59000 अंक के ऊपर हुआ बंद

जानिए कब हुई थी सेंसेक्स की शुरुआत

मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) के एक सूचकांक सेंसेक्स है। मुंबई शेयर बाजार के लिए इसे 1986 में तैयार किया गया था। तभी से यह न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में इस महत्व पूर्ण सूचकांक समझा जाता है। सेंसेक्स में बीएसई की 30 कंपनियों को शामिल किया जाता है। पहले सेंसेक्स के अंकों की गणना मार्केट कैपिटलाइजेशन-वेटेज मेथाडोलाजी के आधार पर होती है, लेकिन अब फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन-वेटेज मेथाडोलाजी के आधार पर की जाती है। सेंसेक्स का आधारवर्ष 1978-79 है।

जानिए कब हुई थी निफ्टी की शुरुआत

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का प्रमुख सूचकांक निफ्टी है। निफ्टी में एनएसई की टॉप 50 कंपनियों को शामिल कर सूचकांक का स्तर पर तय किया जाता है। निफ्टी सूचकांक निफ्टी दो शब्दों को मिला कर बनाया गया है। यह हैं नेशनल और फिफ्टी। निफ्टी का आधार वर्ष 1995 है। निफ्टी-50 में एनएसई की टॉप् 50 कंपनियों को फ्री फ्लोट मार्केट कैप के आंकड़ों के आधार पर सिलेक्ट किया जाता है।

Sensex : 418 अंक बढ़कर पहली बार 59000 अंक के ऊपर हुआ बंद

कैसे खरीद सकते हैं शेयर बाजार से शेयर

शेयर बाजार में अगर किसी की निवेश की इच्छा है तो उसे पहले किसी शेयर ब्रोकर के पास एक डीमैट और ट्रेडिंग खाता खुलवाना पड़ेगा। सीधे स्टॉक एक्सचेंज से शेयर नहीं खरीदे जा सकते हैं। डीमैट और ट्रेडिंग खाता खुलवाने के लिए पैन, आधार और बैंक खाते की जरूरत पड़ती है। अगर यह दस्तावेज हैं, तो आराम से किसी ब्रोकर के पास खाता खुलवा कर शेयर बाजार में निवेश शुरू किया जा सकता है।

English summary

Sensex closed above the level of 59000 points for the first time

On 16 September 2021, the Sensex closed with a gain of 418 points and the Nifty up 110 points.
Story first published: Thursday, September 16, 2021, 15:54 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?