For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Senior Citizen : ये बैंक दे रहा 2 लाख रु का बीमा, साथ में कई Free बेनेफिट्स

|

Saving Account : जो केनरा बैंक हैं। वो सीनियर सिटीजन के लिए विशेष बचत खाता प्रदान करता है। केनरा बैंक का जो जीवनधारा बचत खाता है। वो वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुत ही खास है। जो बुजुर्गों के लिए बहुत सारे फायदे प्रदान करता है। चलिए जानते है इसके बारे में सारी डिटेल।

Bank Locker : बहुत काम की है ये सुविधा, जानिए कौन सा बैंक लेगा कितना चार्जBank Locker : बहुत काम की है ये सुविधा, जानिए कौन सा बैंक लेगा कितना चार्ज

कौन खोल सकता है खाता

कौन खोल सकता है खाता

बैंक के मुताबिक, वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 60 साल या फिर उससे ज्यादा हैं। वे इस बचत खाते को खुलवा सकते हैं। यह जो जीवनधारा बचत खाता हैं इस खाते को जीरो बैलेंस के साथ खुलवाया जा सकता है। इस खाते में जो वरिष्ठ नागरिक हैं उनको करीब 20 हजार रु या फिर लगभग 1,700 रु की औसत वार्षिक शेष राशि बनाए रखने की जरूरत होगी। खाते में जो राशि जमा होती हैं उसमें प्रतिवर्ष 2.9 प्रतिशत ब्याज मिलता है। खाता धारकों को मुफ्त में डेबिट कार्ड भी मिलता है। इसका बैंक कोई भी शुल्क नहीं लेता है और न ही बैंक इसका कोई वार्षिक शुल्क लेता है। यह जो जीवनधारा बचत खाता हैं। इस खाते में जो दैनिक एटीएम निकासी जो सीमा हैं। वो 25 हजार रु है। केनरा बैंक के सभी एटीएम पर फ्री में जितनी भी एटीएम लेनदेन कर सकते हैं। बैंक मुफ्त में पासबुक की सुविधा तो देता ही है उसके साथ ही बैंक मुफ्त में खाते की जानकारी भी प्रदान करता है।

मिलेगी ये सुविधा भी

मिलेगी ये सुविधा भी

बैंक की तरफ से मिलने वाली अगर हम मुफ्त सुविधा की बात करते है, तो फिर उसमें एसएमएस अलर्ट, इंटरबैंक मोबाइल पेमेंट, ने बैंकिंग और हर महीने एनईएफटी/आरटीजीएस प्रेषण शामिल हैं। जहां तक चेकबुक सुविधा को अगर बात करते है तो फिर जो एक वरिष्ठ नागरिक है। वो वरिष्ठ नागरिक खाताधारक हर वर्ष 60 पन्नों तक की जो चेक हैं उसको फ्री में प्रिंट करवा सकता है।

बीमा और लोन भी

बीमा और लोन भी

जो केनरा बैंक है। वो पेंशन अकाउंट होल्डर्स को यह जो सुविधा हैं। उस सुविधा को प्रोवाइड कराता है। बैंक की जो वेबसाइट है उसके अनुसार, केनरा पेंशन प्रोडक्ट के तहत मासिक पेंशन का 10 गुना तक अधिकतम जो है 2 लाख रूपये तक का लोन दिया जा सकता है। इतना ही नहीं बैंक खाताधारकों को पूर्ण गोपनीयता प्रदान करता है और बेहद ही मामूली फीस में वसीयत को लिखने और निष्पादक सेवा में सहायता भी प्रदान करता है। अगर जो अकाउंट होल्डर है। वो बैंक के साथ पेंशन का खाता रखता है, तो फिर जो वरिष्ठ नागरिक होते है, तो फिर उनको 2 लाख रूपये तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा भी मिलता है।

English summary

Senior Citizen This bank is giving insurance of Rs 2 lakh along with many free benefits

Which is Canara Bank. It offers special savings account for senior citizens. Jeevandhara Savings Account of Canara Bank. It is very special for senior citizens.
Story first published: Wednesday, November 30, 2022, 17:17 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X