For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Sectoral Fund : दिया 31 फीसदी सालाना रिटर्न, 5 स्टार रेटिंग वाली है स्कीम

|

नई दिल्ली, जुलाई 26। शेयर बाजार में मौजूदा उतार-चढ़ाव को लेकर म्यूचुअल फंड में निवेशक काफी चिंतित हैं। इनमें से कई, विशेष रूप से नए और कम अनुभव वाले निवेशक, इस बारे में अनिश्चित हैं कि उन्हें स्मॉल-कैप फंड, और सेक्टर / थीम वाली योजनाओं जैसे जोखिम भरे विकल्पों में निवेश करना छोड़ देना चाहिए या नहीं। हालांकि, सेक्टोरल फंड आपके पोर्टफोलियो के लिए अच्छे हैं। एक म्यूचुअल फंड निवेशक के रूप में यदि आप सेक्टर-आधारित म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो यहां बताया जाना वाला सेक्टोरल म्यूचुअल फंड आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ये है कोटक इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इकोनॉमिक रिफॉर्म फंड - स्टैंडर्ड प्लान। इसने डायरेक्ट प्लान ग्रोथ ऑप्शन के तहत शॉर्ट टर्म में अपने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया है।

 

Mutual Fund : ये स्कीम करती है बैंक शेयरों में निवेश, दिया है तगड़ा रिटर्न

कोटक इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इकोनॉमिक रिफॉर्म फंड - स्टैंडर्ड प्लान

कोटक इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इकोनॉमिक रिफॉर्म फंड - स्टैंडर्ड प्लान

कोटक इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इकोनॉमिक रिफॉर्म फंड - स्टैंडर्ड प्लान कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड हाउस का एक इक्विटी इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर फंड है। यह 01 जनवरी 2013 (डायरेक्ट प्लान) को लॉन्च किया गया 9 साल पुराना फंड है। इसकी रेगुलर स्कीम 25 फरवरी 2008 को शुरू की गई थी।

5 स्टार है रेटिंग

5 स्टार है रेटिंग

फंड एक अत्यधिक जोखिम भरा रेटेड ओपन-एंडेड इक्विटी सेक्टोरल फंड है। फंड को वैल्यू रिसर्च द्वारा 4-स्टार और म्यूचुअल फंड रेटिंग एजेंसी क्रिसिल द्वारा 5-स्टार रेटिंग दी गई है। फंड ने पिछले कुछ वर्षों में अच्छा रिटर्न दिया है। इसने पिछले कुछ वर्षों में कैटेगरी एवरेज रिटर्न से बेहतर रिटर्न दिया है। फंड ने अपने जैसे फंडों के बीच एवरेज से बेहतर प्रदर्शन दिया है।

कितना है एक्सपेंस रेशियो
 

कितना है एक्सपेंस रेशियो

फंड के डायरेक्ट प्लान ग्रोथ ऑप्शन के तहत इसकी एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 533.29 करोड़ रुपये है। फंड का एक्सपेंस रेशियो 1.16% है, जो इसकी कैटेगरी के एवरेज एक्सपेंस रेशियो 1.17% के लगभग बराबर है। 22 जुलाई 2022 को घोषित इसकी शुद्ध संपत्ति मूल्य (एनएवी) 37.599 रुपये है। फंड का बेंचमार्क निफ्टी इंफ्रास्ट्रक्चर टीआरआई है।

न्यूनतम निवेश राशि

न्यूनतम निवेश राशि

लम्पसम (एक बार में निवेश) निवेश के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि 5,000 रुपये और एसआईपी के लिए 1,000 रुपये है। फंड अतिरिक्त निवेश की भी अनुमति देता है, अतिरिक्त निवेश के लिए कम से कम राशि 1,000 रुपये है। इस फंड में कोई लॉक-इन अवधि नहीं है, हालांकि, निवेश के 365 दिनों के भीतर रिडीम किए जाने पर (10 फीसदी से अधिक यूनिट्स) फंड 1% शुल्क लेता है।

कितना दिया रिटर्न

कितना दिया रिटर्न

पिछले 1 साल में लम्पसम रिटर्न (सालाना) 16.33% रहा। पिछले 2 वर्षों में इसने 42.18% रिटर्न दिया है। पिछले 3 वर्षों में इसने सालाना 20.21% रिटर्न दिया है। पिछले 5 वर्षों में इसने 11.45% रिटर्न प्राप्त दिया है। पिछले 1 साल इसका एसआईपी से वार्षिक रिटर्न 13.74% और पिछले 2 वर्षों में 32.30% रिटर्न रहा है। पिछले 3 साल में इस फंड का सालाना रिटर्न 30.82 फीसदी रहा है। जबकि 5 सालों का सालों का एसआईपी रिटर्न 19.43 फीसदी रहा है। इस फंड का अधिकांश निवेश घरेलू इक्विटी में लगभग 96.79% है, जिसमें से अधिकांश निवेश लगभग 33.7% लार्ज कैप शेयरों में, 18.95% मिड-कैप शेयरों में और 29.03% स्मॉल-कैप शेयरों में है। फंड का कैपिटल गुड्स, ऊर्जा और निर्माण क्षेत्रों में ज्यादा निवेश है।


English summary

Sectoral Fund Given 31 percent annual return scheme with 5 star rating

Kotak Infrastructure and Economic Reform Fund - Standard Plan is an equity infrastructure sector fund of Kotak Mahindra Mutual Fund House. It is a 9 year old fund launched on 01 Jan 2013 (Direct Plan).
Story first published: Tuesday, July 26, 2022, 18:53 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X