For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Sectoral Equity Funds : 1 साल में पैसा डबल, ये हैं स्कीमें

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 25। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने सेक्टोरल/थीमैटिक फंड्स में ग्रोथ/इक्विटी ओरिएंटेड फंड्स के बीच 2,618.27 करोड़ रुपये का सबसे अधिक निवेश आया। हाई जोखिम वाले इक्विटी सेक्टोरल या थीमैटिक फंड ज्यादातर फाइनेंशियल, सर्विसेज, बिजली, कंस्ट्रक्शन, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटोमोबाइल, हेल्थकेयर, मेटल और अन्य इक्विटी सेक्टरों की कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं। 30 सितंबर, 2021 तक, इन फंडों का कुल पोर्टफोलियो 99,03,316, रीपर्चेज और रिडम्पशन की वैल्यू 3,861.67 करोड़ रुपये, जुटाए गए फंड का मूल्य 6,479.94 करोड़ रुपये, नेट एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 1,36,722.55 करोड़ रुपये रही। जबकि एवरेज एयूएम 1,34,902.43 करोड़ रुपये रही।

 

Mutual Fund : मिड और स्मॉल कैप स्कीमों ने किया है मालामाल, आगे भी कराएंगी मुनाफाMutual Fund : मिड और स्मॉल कैप स्कीमों ने किया है मालामाल, आगे भी कराएंगी मुनाफा

निवेशकों को तगड़ा मुनाफा

निवेशकों को तगड़ा मुनाफा

इसके नतीजे में इंफ्रास्ट्रक्चर फंडों ने पिछले 1 वर्ष में शानदार रिटर्न जनरेट किया, जिसमें अधिकांश फंड्स को वैल्यू रिसर्च ने 5 स्टार रेटिंग दी है। ये फंड उन निवेशकों के लिए बढ़िया हो सकते हैं, जिनके पास उच्च जोखिम लेने की क्षमता है और वे लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं। लंबी अवधि का मतलब है 5-6 साल से अधिक। यदि आपके पास इतना समय हो तो जोखिम काफी कम हो जाता है। यहां हम आपके लिए ऐेसे तीन इंफ्रास्ट्रक्चर म्यूचुअल फंड की जानकारी लाएं हैं, जिन्होंने पिछले 1 वर्ष में 100% से अधिक रिटर्न दिया है।

क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड डायरेक्ट ग्रोथ
 

क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड डायरेक्ट ग्रोथ

इस फंड को वैल्यू रिसर्च से 5-स्टार रेटिंग मिली है। ये एक ओपन-एंडेड इक्विटी प्लान है। इसे सितंबर 2007 में शुरू किया गया था। इंफ्रा सेक्टर से जुड़े इक्विटी और इक्विटी संबंधित उपकरणों में ये न्यूनतम और अधिकतम क्रमशः 80 प्रतिशत और 100 प्रतिशत निवेश करती है। बाकी इक्विटी और इक्विटी संबंधित उपकरणों में यह अधिकतम 20%, डेब्ट और मनी मार्केट उपकरणों में 20% निवेश किया जाता है।

1 साल का रिटर्न

1 साल का रिटर्न

पिछले 1 साल का क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड डायरेक्ट-ग्रोथ का रिटर्न 119.08 फीसदी रहा है। इसने अपनी शुरुआत के बाद से सालाना 17.16 फीसदी औसत रिटर्न दिया है। लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड, अशोक लीलैंड लिमिटेड और सनटेक रियल्टी लिमिटेड फंड की टॉप 5 होल्डिंग्स हैं।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड डायरेक्ट-ग्रोथ

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड डायरेक्ट-ग्रोथ

इस फंड को वैल्यू रिसर्च और मॉर्निंगस्टार से 3-स्टार रेटिंग मिली है और इसका 1 साल का रिटर्न 101.89 प्रतिशत रहा है। शुरुआत के बाद से औसत वार्षिक रिटर्न 13.75 प्रतिशत रहा है। फंड ने ऊर्जा, निर्माण, वित्तीय, धातु, संचार क्षेत्रों में ज्यादातर निवेश किया है। नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन लिमिटेड, ओएनजीसी, भारती एयरटेल लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड और एक्सिस बैंक लिमिटेड फंड की टॉप 5 होल्डिंग्स हैं।

आईडीएफसी इंफ्रास्ट्रक्चर फंड डायरेक्ट प्लान ग्रोथ

आईडीएफसी इंफ्रास्ट्रक्चर फंड डायरेक्ट प्लान ग्रोथ

यह मार्च 2011 से इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश करने वाली एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है। वैल्यू रिसर्च और मॉर्निंगस्टार ने आईडीएफसी इंफ्रास्ट्रक्चर फंड डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ को 3-स्टार रेटिंग दी है। आईडीएफसी इंफ्रास्ट्रक्चर डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ रिटर्न का पिछले 1 वर्ष का रिटर्न 103.17 प्रतिशत रहा है। अपनी शुरुआत के बाद से फंड का औसत वार्षिक रिटर्न 13.17 प्रतिशत रहा है। फंड की शीर्ष पांच होल्डिंग्स लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, जेके सीमेंट लिमिटेड, पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड और ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड हैं। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड की 21 अक्टूबर 2021 तक एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 649.60 करोड़ रुपये है।

English summary

Sectoral Equity Funds Double the money in 1 year these are the schemes

Quant Infrastructure Fund Direct Growth has received a 5-star rating from Value Research. It is an open-ended equity plan. It was launched in September 2007.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X