For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual funds : ये हैं 200 फीसदी तक रिटर्न देने वाली स्कीमें, जानिए नाम

|

नई दिल्ली, मई 10। म्यूचुअल फंड कंपनियां ढेर सारी कैटेगरी में स्कीमों को लांच करती हैं। इन्हीं में से एक कैटेगरी है मिड कैप म्यूचुअल फंड स्कीमें। अगर देखा जाए तो मिड कैप कैटेगरी की स्कीमों ने बीते 2 सालों में औसतन 149.2 फीसदी का रिटर्न दिया है। लेकिन अगर ध्यान से देखा जाए तो इस कैटेगरी की अच्छी स्कीमों ने 2 साल के दौरान 200 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। अगर आप इन अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीमों के बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां पर इनकी पूरी जानकारी ले सकते हैं।

ये हैं टॉप 2 म्यूचुअल फंड स्कीमें

ये हैं टॉप 2 म्यूचुअल फंड स्कीमें

  • क्वांट मिड कैप म्यूचुअल फंड ने 2 साल की अवधि में 220 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
  • वहीं पीजीआईएम इंडिया मिडकैप अपॉर्चुनिटीज म्यूचुअल फंड ने 2 साल की अवधि में 217 फीसदी का रिटर्न दिया। यह स्कीम निवेशकों ने कुल मिलाकर 118 करोड़ रुपये का निवेश कर रखा है।
जानिए 2 और अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीमों के बारे में

जानिए 2 और अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीमों के बारे में

  • एसबीआई मैग्नम मिडकैप फंड म्यूचुअल फंड में निवेशकों ने करीब 2,415 करोड़ रुपये का निवेश कर रखा है। म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने बीते 2 साल में करीब 175 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
  • वहीं मिरे म्यूचुअल फंड की मिराए एसेट मिडकैप फंड ने 2 साल की अवधि में 174.9 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Mutual Fund : जानें निवेश का सही तरीका जो बना सकता है करोड़पतिMutual Fund : जानें निवेश का सही तरीका जो बना सकता है करोड़पति

जानिए 2 और अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीमों के बारे में

जानिए 2 और अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीमों के बारे में

  • एडलवाइस मिड कैप फंड स्कीम में निवेशकों ने कुल मिलाकर 646 करोड़ रुपये का निवेश कर रखा है। इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने 2 साल की अवधि में 163.6 फीसदी का रिटर्न दिया।
  • वहीं आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मिडकैप फंड निवेशकों के 1,246 करोड़ रुपये का प्रबंधन कर रही है। इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 2 साल की अवधि में 158.9 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

जानें बच्‍चे के नाम Mutual Fund खरीदने का तरीका, हो जाएगा करोड़पतिजानें बच्‍चे के नाम Mutual Fund खरीदने का तरीका, हो जाएगा करोड़पति

जानिए 3 और अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीमों के बारे में

जानिए 3 और अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीमों के बारे में

  • कोटक इमर्जिंग इक्विटी म्यूचुअल फंड ने 2 साल के दौरान 154.6 फीसदी का रिटर्न दिया है।
  • वहीं आदित्य बिड़ला सन लाइफ मिडकैप फंड इस वक्त करीब 1,595 करोड़ रुपये का निवेश संभाल रही है। इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 2 साल में करीब 149.6 फीसदी का रिटर्न दिया।
  • इसके अलावा निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड स्कीम इस वक्त निवेशकों का करीब 4,900 करोड़ रुपये का निवेश संभाल रही है। इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 2 साल में करीब 149.2 प्रतिशत रिटर्न दिया है।

English summary

Schemes giving returns up to 200 percent in the mid cap category of mutual funds

The midcap category of mutual funds has given very good returns in the last two years. Some mid cap mutual fund schemes have given returns ranging from 150 to 200 per cent.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X