For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI Yono : भूल गये यूजरनेम और पासवर्ड, तो मिनटों में ऐसे पाएं वापस

|
SBI Yono : भूल गये यूजरनेम और पासवर्ड, तो ऐसे पाएं वापस

SBI Yono : योनो (यू ओनली नीड वन) मोबाइल ऐप देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का इंटीग्रेटेड डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म है। एसबीआई खाताधारक योनो ऐप और वेबसाइट का उपयोग करके नेट बैंकिंग, एफडी अकाउंट खोलने, ट्रांजेक्शन हिस्ट्री देखने, बुकिंग फ्लाइट, ट्रेन, बस और टैक्सी, ऑनलाइन खरीदारी, मेडिकल बिलों का भुगतान और ऐसी ही अन्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। ऐप एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध है। हालाँकि अक्सर कई यूजर्स, विशेष रूप से वरिष्ठ लोग, लॉगिन करने के लिए अपना यूजरनेम या पासवर्ड भूल जाते हैं। आगे जानिए आप कैसे इन्हें फिर से हासिल (रीसेट) कर सकते हैं।

बरसा पैसा : इन 5 शेयरों ने 5 दिन में दिया 74 फीसदी तक रिटर्न, निवेशक मालामालबरसा पैसा : इन 5 शेयरों ने 5 दिन में दिया 74 फीसदी तक रिटर्न, निवेशक मालामाल

कई सेवाएं देती है योनो

कई सेवाएं देती है योनो

योनो स्मार्टफोन पर बैंकिंग से जुड़ी लगभग सभी सेवाएं मुहैया कराती है। यूजर्स अपने ऑनलाइन एसबीआई लॉगिन क्रेडेंशियल या एटीएम कार्ड सहित अकाउंट डिटेल के साथ योनो ऐप/पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं। मोबाइल पर योनो ऐप का उपयोग करने के लिए, फ्यूयर में तेज लॉगिन प्रोसेस के लिए 6 अंकों का एमपिन भी सेट किया जा सकता है। पासवर्ड और एमपिन दोनों ही योनो ऐप की प्राइवेसी और सिक्योरिटी सुनिश्चित करते हैं। एसबीआई योनो यूजरनेम, पासवर्ड या एमपिन को रीसेट कैसे किया जाए, आगे हम उसका प्रोसेस बताएंगे।

एसबीआई योनो यूजरनेम को कैसे रीसेट करें
इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट onlinesbi.com पर जाएं। पर्सनल बैंकिंग एरिया के तहत, लॉगिन को सिलेक्ट करें। फिर खाता डिटेल सेक्शन में "यूजरनेम/लॉगिन पासवर्ड फॉरगोट" पर क्लिक करें। ड्रॉप-डाउन मेनू से, "फॉरगोट माई यूजरनेम" पर क्लिक करें। पॉप विंडो पर नेक्स्ट पर क्लिक करें। अब, सीआईएफ नंबर, कंट्री, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड सहित आवश्यक फ़ील्ड भरें। "सबमिट" बटन पर टैप करें। अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और कंफर्म पर क्लिक करें। एसबीआई पोर्टल आपको स्क्रीन पर आपका नया योनो एसबीआई लॉगिन यूजरनेम देगा। आपको अपने रजिस्ट्रेश मोबाइल नंबर पर इसके लिए एक टेक्स्ट मैसेज भी प्राप्त होगा।

एसबीआई योनो पासवर्ड कैसे रीसेट करें

एसबीआई योनो पासवर्ड कैसे रीसेट करें

onlinesbi.com पर जाएं और अकाउंट डिटेल सेक्शन में 'लॉगिन पासवर्ड फॉरगोट' पर क्लिक करें। अब ड्रॉप-डाउन मेनू से "फॉरगोट माई लॉगइन पासवर्ड" चुनें और अब पॉप विंडो पर "नेक्स्ट" पर क्लिक करें। अपना यूजरनेम, अकाउंट नंबर, देश, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड सहित आवश्यक फ़ील्ड भरें। डिटेल सबमिट करें। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करके वेरिफाई करें। अपना पासवर्ड रीसेट करें और "सबमिट करें" बटन दबाएं।

एसबीआई योनो एमपिन हटाएं

एसबीआई योनो एमपिन हटाएं

एसबीआई योनो ऐप खोलें और अपने यूज़रनेम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें। अब "क्विक लिंक्स" पर जाएं और "सर्विस रिक्वेस्ट" विकल्प पर टैप करें। "इमरजेंसी" सेक्शन के तहत "मैनेज पिन" चुनें। अब "रिमूव एमपिन" पर टैप करें और प्रोसेस को पूरा करने के लिए अपना योनो एसबीआई प्रोफाइल पासवर्ड दर्ज करें। पॉपअप मैसेज पर यस पर क्लिक करें। यहां सवाल होगा कि - आर यू श्योर यू वांट टू रिमूव योअर एमपिन"। यहां यस चुनें आपका एसबीआई एमपिन सफलतापूर्वक हटा दिया जाएगा।

Bank Privatisation: क्या SBI और PNB भी हो जाएंगे प्राइवेट? जानिए सरकार की प्लानिंग | GoodReturns
योनो एमपिन को रीसेट ऐसे करें

योनो एमपिन को रीसेट ऐसे करें

एसबीआई योनो ऐप खोलें और लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करें। अब एमपिन सेक्शन का उपयोग करके लॉगिन के तहत 'सेट एमपिन' पर टैप करें। इसके बाद अपना योनो एसबीआई यूजरनेम और पासवर्ड डालें। अब अपना नया एसीबआई एमपिन सेट और एड करें। पुष्टि करने के लिए आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।

English summary

SBI Yono Forgot username and password so get it back in minutes

YONO provides almost all banking related services on Smartphone. Users can login to the YONO app/portal with their online SBI login credentials or account details including ATM card.
Story first published: Sunday, January 8, 2023, 18:05 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X