For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI YONO से Hyundai की बुकिंग पर मिलेगा 45 हजार तक का फायदा

नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपको जरूर पढ़ें। एसबीआई ने एक बार फ‍िर से ग्राहकों की जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए बेहतरीन ऑफर पेश किये है।

|

नई दिल्‍ली: नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपको जरूर पढ़ें। एसबीआई ने एक बार फ‍िर से ग्राहकों की जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए बेहतरीन ऑफर पेश किये है। एसबीआई के इस ऑफर के तहत अगर आप हुंडई की नई सैंट्रो कार खरीदते हैं तो आपको डिस्काउंट के साथ ही 45,000 रुपये तक फायदा हो सकता है। आपको डिस्काउंट के साथ ही आकर्षक ब्याज दर पर ऑटो लोन मिल सकता है।

SBI YONO से  Hyundai की बुकिंग पर मिलेगा 45 हजार तक का फायदा

सैंट्रो खरीदने पर 45,000 हजार रुपये के फायदा
एसबीआई योनो के इस ऑफर के तहत हुंडई, सैंट्रो गाड़ी खरीदने पर 45,000 हजार रुपये के फायदे के साथ ही ग्राहकों को 7.50 फीसदी पर कार लोन मिल रहा है। इस ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको गाड़ी की बुकिंग एसबीआई योनो ऐप के जरिए करनी होगी। बुकिंग करने के लिए सबसे पहले आपको एसबीआई योनो ऐप पर लॉगइन करना होगा। इसके बाद बेस्ट ऑफर पर क्लिक करना होगा. यहां आपको हुंडई का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करने पर आपको गाड़ी की बुकिंग का विकल्प मिल जाएगा।

टाटा नेक्सॉन की खरीद पर भी म‍िलेगा फायदा
एसबीआई की ओर से एसबीआई योनो के जरिए टाटा नेक्सॉन की खरीद पर भी 3000 रुपये कीमत तक की एसेसरीज फ्री में दी जा रही हैं। इसके साथ ही आपको मात्र 7.50 फीसदी ब्याज दर पर ऑटो लोन मिल जाएगा। टाटा नेक्सॉन की खरीद पर ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको गाड़ी की बुकिंग एसबीआई योनो ऐप के जरिए करनी होगी। पूरी जानकारी के ल‍िए ये पढ़ें

SBI YONO से  Hyundai की बुकिंग पर मिलेगा 45 हजार तक का फायदा

31 दिसंबर तक के शॉपिंग पर म‍िलेगा शानदार ऑफर
एसबीआई योनो ऐप का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को शॉपिंग का शानदार ऑफर दे रहा है। अगर आप भी योनो ऐप यूज कर रहे हैं तो पॉपुलर ब्रांड्स और स्टोर पर डिस्काउंट और दूसरे ऑफर पा सकते हैं। इसमें कैशबैक के साथ डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप एलिन सोली, लुईस फिलिप, पीटर इंग्लैंड या वेन हुसैन जैसे पॉपुलर ब्रांड में योनो ऐप से खरीदारी करते हैं तो आपको फ्लैट 10 प्रतिशत का ऑफ मिलेगा। यह ऑफर 31 दिसंबर 2020 तक के लिए है। इसके लिए मिनिमम खरीदारी 1000 रुपए का होनी चाहिए। योनो ऐप फ्लिपकार्ट फैशन सेल में भी खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट दे रहा है। यह ऑफर 12 जुलाई, 2020 तक के लिए ही है।

Amazon : महंगे फोन बहुत सस्ते में बेचने की तैयारी, जानें कब से ये भी पढ़ेंAmazon : महंगे फोन बहुत सस्ते में बेचने की तैयारी, जानें कब से ये भी पढ़ें

Read more about: sbi car एसबीआई कार
English summary

SBI Will Give A Benefit Of 45 Thousand Rupees On Booking A Car Through YONO App

Under this offer from SBI, if you buy a new Santro car from Hyundai, then you can get a benefit of up to Rs 45,000 along with a discount.
Story first published: Tuesday, August 4, 2020, 12:51 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?