For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI : बदलना चाहते हैं खाते का मोबाइल नंबर, तो घर बैठे निपटाएं ये काम, जानिए तरीका

|

नई दिल्ली, मई 18। किसी एसबीआई खाताधारक को अब नया मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए बैंक ब्रांच में जाने की आवश्यकता नहीं है। ये काम आप घर बैठे ऑनलाइन ही कर सकते हैं। यदि आप एसबीआई ऑनलाइन या इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करते हैं, तो आप अपने एसबीआई खाते में मौजूद मोबाइल नंबर को घर से ही ऑनलाइन अपडेट कर पाएंगे। अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट करने के लिए आपको अपने एटीएम/डेबिट कार्ड और अपने पहले से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। एसबीआई ग्राहकों के पास अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने के तीन तरीके हैं। इनमें से एक है ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड। आइए जानते हैं खाते में मोबाइल नंबर चेंज करने का पूरा प्रोसेस।

SBI में है सैलेरी अकाउंट तो Free में मिलेगा 30 लाख रु का फायदा, जानिए कैसेSBI में है सैलेरी अकाउंट तो Free में मिलेगा 30 लाख रु का फायदा, जानिए कैसे

ये है प्रोसेस

ये है प्रोसेस

सबसे पहले एसबीआई की वेबसाइट पर जाएं। यहां माई अकाउंट एंड प्रोफाइल पर क्लिक करें और ड्रॉप डाउन मैन्यू में प्रोफाइल पर क्लिक करें। फिर पर्सनल डिटेल / मोबाइल पर क्लिक करें। इसके बाद प्रोफाइल पासवर्ड डालें, फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें। 'चेंज मोबाइल नंबर - डोमेस्टिक ऑन्ली (थ्रो ओटीपी/एटीएम/कॉन्टैक्ट सेंटर) लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नई स्क्रीन 'पर्सनल डिटेल-मोबाइल नंबर अपडेट' दिखाई देगी। आगे जानिए बाकी प्रोसेस।

इसके बाद जानिए क्या करना है

इसके बाद जानिए क्या करना है

अपना 'न्यू मोबाइल नंबर' टाइप करें, फिर अपना मोबाइल नंबर दोबारा टाइप करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। स्क्रीन पर एक पॉप-अप मैसेज 'वेरिफाई एंड कंफर्म योअर मोबाइल नंबर xxxxxxxxxx दिखाई देगा। आगे बढ़ने के लिए 'ओके' पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर चेंज करने की स्वीकृति के लिए तीन अलग-अलग मोड एक नई स्क्रीन पर दिखाए जाएंगे। इनमें ओटीपी ऑन बोथ मोबाइल नंबर शामिल है। यहां हम आपको इसी का प्रोसेस बताएंगे।

दोनों नंबरों पर ओटीपी के जरिए

दोनों नंबरों पर ओटीपी के जरिए

सबसे पहले ओटीपी ऑन बोथ मोबाइल नंबर पर क्लिक करिए। रेडियो बटन क्लिक करके उस खाते का चयन करें जिसका आपके पास डेबिट कार्ड है। एक बार जब आप 'प्रोसीड' पर क्लिक करते हैं, तो आपको भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम कार्ड वैलिडेशन पेज पर ले जाया जाएगा। चुने हुए खाते से जुड़े एक्टिव और बंद एटीएम कार्ड यहां दिखेंगे। एक्टिव एटीएम कार्ड चुनें और 'कन्फर्म' लिंक पर क्लिक करें। चयनित एटीएम कार्ड नंबर स्क्रीन पर दिखेगा। अब अपनी कार्ड डिटेल और कैप्चा कोड दर्ज करें।

इसके बाद क्या करना है

इसके बाद क्या करना है

'प्रोसीड' बटन पर क्लिक करें, और एक बार आपका वैलिडेशन सफल हो जाने पर, आईएनबी सिस्टम आपके पुराने और नए दोनों मोबाइल नंबरों पर एक रेफ्रेंस नंबर के साथ एक ओटीपी भेजेगा। अब आपको आगे बताए जाने वाले फॉर्मे में दोनों (पुराने और नए) मोबाइल नंबरों से 567676 पर एसएमएस 4 घंटे के भीतर भेजना होगा। फॉर्मेट ये है ACTIVATE (8 अंकों का ओटीपी नंबर) (13 अंकों का रेफ्रेंस नबंर)। वैलिडेशन के बाद आपके द्वारा दर्ज किया गया नया मोबाइल नंबर ओटीपी और रेफ्रेंस नंबर आईएनबी, सीबीएस और एटीएम में कॉपी किया जाएगा। इस संबंध में एक मैसेज आपके मोबाइल नंबर पर भी भेजा जाएगा।

बाकी दो तरीके कौन से हैं

बाकी दो तरीके कौन से हैं

मोबाइल नंबर को आईआरएटीए के माध्यम से भी ऑनलाइन चेंज किया जा सकता है। आपके पास कॉन्टैक्ट सेंटर से भी मोबाइल नंबर चेंज कराने का ऑप्शन है।

English summary

SBI Want to change accounts mobile number then do this from home know how

The mobile number can also be changed online through IRATA. You also have the option to change the mobile number from the contact center.
Story first published: Tuesday, May 18, 2021, 16:16 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X