For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI ने शुरू की WhatsApp सर्विस, जानिए क्या मिलेगी स्पेशल सुविधा

|

SBI : अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ग्राहक है, तो फिर आपके लिए एक अच्छी खबर हैं। अब ग्राहक घर बैठे ही एसबीआई के कई सारे काम आसानी से कर पाएंगे। ग्राहक इन कामों को व्हाट्सएप की मदद से कर कर पाएंगे। देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई की तरफ से ट्विट में लिखा गया हैं कि ग्राहक अपना जो पेंशन स्लिप हैं उसको वाट्सएप के माध्यम से डाऊनलोड कर सकते हैं।

SBI ने शुरू की WhatsApp सर्विस, जानिए क्या मिलेगी सुविधा

क्या है प्रक्रिया चलिए जानते हैं

एसबीआई ने ट्विट किया और उस ट्विट में बताया है कि अब आप अपना पेंशन स्लिप को व्हाट्सएप की सहायता से डाउनलोड कर सकते है। भीड़-भाड़ से बचने के लिए और इस सुविधा का फायदा लेना हैं, तो फिर इसके लिए ग्राहकों को 9022690226 पर एचआई लिख कर भेजना होगा।

SBI ने शुरू की WhatsApp सर्विस, जानिए क्या मिलेगी सुविधा

लाभ कौन कौन सी सुविधा का उठा सकते हैं

एसबीआई की तरफ से यह जो सुविधा दी जा रही हैं इसकी सहायता से ग्राहक पेंशन स्लिप देख सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं और बैलेंस की इंक्वारी कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर एचआई लिख कर भेजना होगा। उसके बाद ग्राहक को कई सारे विकल्प आ जायेंगे। जैसे मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस इंक्वायरी और पेंशन स्लिप आदि। इसके बाद ग्राहकों को पेंशन स्लिप वाले विकल्प हैं उस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ग्राहकों जो ग्राहक हैं उनको जिस महीने की पेंशन स्लिप चाहिए। ग्राहकों को उसको सारी जानकारी देनी होगी। कुछ समय का इंतजार करें। उसके बाद आपकी जो पेंशन स्लिप हैं वो ओपन हो जायेगी।

SBI ने शुरू की WhatsApp सर्विस, जानिए क्या मिलेगी सुविधा

पहले ये काम करना होगा अगर इस सुविधा का लाभ लेना हैं तो

अगर ग्राहकों को एसबीआई की तरफ से दी जा रही इस सुविधा का फायदा लेना है, तो फिर इसके लिए ग्राहकों को सबसे पहले एसबीआई में जो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर हैं। उस मोबाइल नंबर से 'WAREG' स्पेस अपना खाता नंबर लिखकर होगा। फिर उसे 7208933148 पर एसएमएस करना होगा। जिसके बाद आपका जो व्हाट्सएप नंबर हैं उस नंबर पर 90226 90226 से मैसेज आएगा। इस तरह आप आसानी से व्हाट्सएप को सहायता से एसबीआई की कई सारी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

Business Ideas : छंटनी में चली गई है नौकरी, तो घर बैठे शुरू करें कमाईBusiness Ideas : छंटनी में चली गई है नौकरी, तो घर बैठे शुरू करें कमाई

English summary

SBI started WhatsApp service know what special facility will be available

If you are a customer of State Bank of India (SBI), then there is good news for you. Now customers will be able to do many SBI work easily while sitting at home. Customers will be able to do these things with the help of WhatsApp.
Story first published: Monday, November 21, 2022, 12:44 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?