For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI का स्पेशल कार्ड : रेल टिकट बुक करें और पाएं 10 फीसदी कैशबैक, जानिए बाकी फायदे

|

नयी दिल्ली। जो लोग ट्रेन से ज्यादा सफर करते हैं ये खबर उनके काफी काम आएगी। दरअसल जो लोग ट्रेन से अधिक सफर करते हैं वे रेल टिकट बुक करने पर पूरे 10 फीसदी की बचत कर सकते हैं। बता दें कि आईआरसीटीसी (भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम) और एसबीआई ने मिल कर एक कार्ड लॉन्च किया था। इस कार्ड का नाम है एसबीआई आईआरसीटीसी कार्ड प्रीमियर। इसी कार्ड के माध्यम से आईआरसीटीसी की ऐप या वेबसाइट पर रेल टिकट बुक करने पर 10 फीसदी की बचत की जा सकती है।

जानिए कार्ड की बाकी विशेषताएं

जानिए कार्ड की बाकी विशेषताएं

इस कार्ड से रेल टिकट बुक करने पर पूरे 10 फीसदी का कैशबैक मिलता है। एसबीआई की यूनिट एसबीआई कार्ड्स ने आईआरसीटीसी के साथ मिल कर यह कार्ड लॉन्च किया था। रेल टिकट के अलावा आपको और भी कई चीजों पर कैशबैक और रिवार्ड पॉइंट्स मिलते हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

रेल टिकट पर 10 फीसदी कैशबैक

रेल टिकट पर 10 फीसदी कैशबैक

यदि आप एसबीआई आईआरसीटीसी कार्ड प्रीमियर के माध्यम से आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप से रेल टिकट बुक करते हैं तो आपको 10 फीसदी वैल्यूबैक मिलेगा। ये इनाम आपको रिवार्ड पॉइंट्स के रूप में दिया जाएगा। ध्यान रहे कि सिर्फ एसी-1, एसी-2, एसी-3 और एसी-चेयर कार के लिए टिकट बुक करने पर ही आपको वैल्यूबैक मिलेगा।

और भी हैं फायदे

और भी हैं फायदे

- इस कार्ड से अगर आप आईआरसीटीसी के पोर्टल (air.irctc.co.in) पर फ्लाइट का टिकट बुक करते हैं तो बतौर रिवार्ड प्वाइंट्स 5 फीसदी वैल्यूबैक दिया जाएगा
- एसबीआई आईआरसीटीसी कार्ड प्रीमियर के जरिए ईकैटरिंग (ecatering.irctc.co.in) की खरीदारी पर भी आपको बतौर रिवार्ड प्वाइंट्स 5 फीसदी वैल्यूबैक दिया जाएगा
- इसी तरह एक और फायदा मिलेगा। आईआरसीटीसी वेबसाइट से टिकट बुक करने पर आपको 1 फीसदी ट्रांजैक्शन चार्ज नहीं देना पड़ेगा

बतौर गिफ्ट रिवार्ड पॉइंट

बतौर गिफ्ट रिवार्ड पॉइंट

- कार्ड की मदद से air.irctc.co.in से फ्लाइट टिकट बुक करने पर आपसे 1.8 फीसदी ट्रांजेक्शन चार्ज नहीं लिया जाएगा
- इसके अलावा बतौर वेलकम गिफ्ट आपको शुरुआत में ही 1500 रिवार्ड प्वाइंट्स दिए जाएंगे
- कार्डधारक साल में 8 बार रेलवे लाउंज इस्तेमाल कर करेंगे। इसकी लिमिट हर तिमाही में अधिकतम 2 बार की है

जितना खर्च उतने रिवार्ड पॉइंट्स

जितना खर्च उतने रिवार्ड पॉइंट्स

आपको एक साल में यात्रा पर 50,000 रु खर्च करने पर 2500 रिवार्ड प्वाइंट्स, 1 लाख रुपये खर्च करने पर 5000 रिवार्ड प्वाइंट्स और 2 लाख रुपये खर्च करने पर पूरी सालाना फीस वापस कर दी जाएगी। इस कार्ड को प्राप्त करने के लिए 1499 रु का शुल्क लगेगा, जबकि सालाना फीस भी इतनी है।

SBI ATM कार्ड है तो Free में मिलेगा 20 लाख रु तक का फायदा, जानिए कैसेSBI ATM कार्ड है तो Free में मिलेगा 20 लाख रु तक का फायदा, जानिए कैसे

English summary

SBI Special Card Book Rail Ticket and Get 10 percent Cashback Know Other Benefits

If you book train tickets through SBI IRCTC card premier from IRCTC website or app then you will get 10% valueback.
Story first published: Tuesday, March 30, 2021, 17:55 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X