For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI : फटाफट मिलेगा 5 लाख रु का लोन, इतने महीनों तक नहीं देनी होगी EMI

|

नयी दिल्ली। जब से कोरोना संकट आया है लोगों के पास पैसों की किल्लत बरकरार है। जैसे-तैसे इस संकट में लोग गुजारा करने को मजबूर हैं। हालात पहले से बेहतर हुए हैं, मगर सब के नहीं। आगे फेस्टिव सीजन आ रहा है। ऐसे में पैसों की जरूरत और बढ़ जाएगी। हर कोई अपनी दिवाली बेहतर तरीके से मनाना चाहेगा, मगर बिना पैसों के ये संभव नहीं है। इस बीच देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई एक खास लोन ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर के तहत आपको सिर्फ 45 मिनट में 5 लाख रु तक का लोन मिल सकता है। अहम बात ये है कि आपको लोन लेने का बाद शुरुआती 6 महीनों तक ईएमआई चुकाने भी कोई टेंशन नहीं होगी। आप इस लोन से न सिर्फ अपनी जरूरतें पूरी कर सकेंगे, बल्कि यदि आप चाहें तो इस पैसे से छोटा-मोटा बिजनेस भी किया जा सकता है।

 

क्या है इस लोन का मकसद

क्या है इस लोन का मकसद

इस लोन स्कीम से एसबीआई का उद्देश्य आम लोगों को राहत प्रदान करना है। इस स्कीम के तहत कम ब्याज दर पर 5 लाख रुपये तक का इमरजेंसी लोन दिया जाता है। आप इस पैसे का इस्तेमाल अपनी फाइनेंशियल स्थिति सुधारने के लिए कर सकते हैं।

कितना देना होगा ब्याज
 

कितना देना होगा ब्याज

इस योजना के तहत आपको 10.5 फीसदी प्रति वर्ष की ब्याज दर पर लोन मिलेगा। ये ब्याज दर बाकी पर्सनल लोन के मुकाबले कम है। पर्सनल लोन के लिए दी जाने वाली लोन राशि 2 लाख रुपये तक है, पेंशन लोन के लिए यह 2.5 लाख रुपये और सर्विस क्लास के रूप में आपको 5 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा। हालांकि ये लोन सब को नहीं मिलेगा। आपको पहले चेक करना होगा कि आप इस लोन सुविधा का फायदा उठाने के पात्र हैं या नहीं। आइए जानते हैं इसका तरीका।

ऐसे चेक करें एलिजिबिलिटी

ऐसे चेक करें एलिजिबिलिटी

एलिजिबिलिटी चेक करने के लिए एसबीआई ग्राहक PAPL स्पेस एसबीआई अकाउंट नंबर के अंतिम चार अंक लिख कर 567676 पर एसएमएस कर सकते हैं। इसी एसएमएस के उत्तर में आपको कंफर्म किया जाएगा कि आपको लोन मिल सकता है या नहीं। यदि आप योग्य हुए तो आपको सिर्फ 4 प्रोसेस में लोन ले सकते हैं।

एसबीआई इमरजेंसी लोन स्कीम के लिए ऐसे करें आवेदन

एसबीआई इमरजेंसी लोन स्कीम के लिए ऐसे करें आवेदन

योग्य होने पर आप एसबीआई की वेबसाइट या फिर YONO ऐप पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योनो ऐप पर प्री-अप्रूव्ड लोन पर क्लिक करें। इसके बाद लोन राशि और अवधि चुनें और फिर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा। ओटीपी मंजूर होने के बाद लोन राशि आपके बचत खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

योनो ऐप पर लोन

योनो ऐप पर लोन

एसबीआई के 49 करोड़ ग्राहक हैं। ये रोज डिजिटल तरीके से 4 लाख लेनदेन करते है। इसकी 55 फीसदी लेनदेन वर्तमान में डिजिटल चैनल से होती हैं, जिसमें से आधी योनो के जरिए की जाती हैं। योनो के 2.76 करोड़ इस्तेमाल करने वाले हैं। एसबीआई ने 20,000 करोड़ रुपये के पर्सनल लोन और 24,000 करोड़ रुपये के एग्री गोल्ड लोन योने के जरिए दिए हैं। एसबीआई की इरादा इसे एक अलग कंपनी के रूप में स्थापित करने का है।

SBI : होम लोन, पर्सनल लोन, ऑटो लोन और एफडी पर ब्याज दरें, चेक करेंSBI : होम लोन, पर्सनल लोन, ऑटो लोन और एफडी पर ब्याज दरें, चेक करें

English summary

SBI Rs 5 lakh loan will be available immediately 6 months will be EMI free

The purpose of SBI is to provide relief to the common people from this loan scheme. Emergency loan up to Rs 5 lakh is given under this scheme at a low interest rate.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X