For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI को हुआ तगड़ा मुनाफा, निवेशकों को मिलेगा डिविडेंड

|

नई दिल्ली, मई 21। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को बीते साल की चौथी तिमाही में जोरदार मुनाफा हुआ है। 31 मार्च 2021 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में बैंक के मुनाफे में लगभग 80 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है। पिछले साल के चौथी तिमाही में बैंक को 3,580.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, जो इस बार बढ़कर 6,450.7 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं एसबीआई ने निवेशकों के लिए 4 रुपये प्रति शेयर लाभांश का भी एलान किया है। यह बैंक की तरफ से मई 2017 के बाद किया जाने वाला पहला लाभांशका भुगतान है। बता दें कि बैंक ने मई 2017 में 2.6 रुपये प्रति शेयर लाभांश का भुगतान किया था। इस बार लाभांश के भुगतान की तिथि 18 जून 2021 तय की गई है। यानी इस तरीख के पहले जो भी बैंक का शेयर खरीद लेगा, उसे यह लाभांश मिलेगा।

 
SBI को हुआ तगड़ा मुनाफा, निवेशकों को मिलेगा डिविडेंड

एसबीआई के अन्य लाभ भी बढ़े

इसी तरह एसबीआई की ब्याज आय भी 18.9 फीसदी बढ़कर 27,067 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गई है। यह आय पिछले साल की चौथी तिमाही में 22,767 करोड़ रुपये थी। वहीं इस अवधि में एसबीआई के एसेट क्वालिटी मे भी सुधार देखने को मिला है। तिमाही दर तिमाही आधार एसबीआई का ग्रॉस एनपीए 5.44 फीसदी से कम होकर 4.98 फीसदी के स्तर पर आ गया है। वहीं नेट एनपीए 1.81 फीसदी से घटकर 1.50 फीसदी के स्तर पर आ गया। अगर रुपये के हिसाब से देखा जाए तो तिमाही दर तिमाही आधार पर एसबीआई का ग्रास एनपीए 1.34 लाख करोड़ रुपये से घटकर 1.26 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। वहीं नेट एनपीए पिछली तिमाही के 42,797 करोड़ रुपये से कम होकर 36,810 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है।

 

जानिए एसबीआई के प्रॉविजनिंग का हाल

तिमाही दर तिमाही आधार पर एसबीआई की प्रॉविजनिंग 10,342.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,051 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गई है। जबकि पिछले साल की चौथी तिमाही में बैंक ने 13,495.1 करोड़ रुपये की प्रॉविजनिंग की थी।

ATM पर छप जाएगा बेटे या बेटी का फोटो, जानिए SBI की नई सुविधाATM पर छप जाएगा बेटे या बेटी का फोटो, जानिए SBI की नई सुविधा

ये है अन्य जानकारी

चौथी तिमाही में सालाना आधार पर एसबीआई की लोन ग्रोथ 5 फीसदी पर रही है। वित्त वर्ष 2021 में एसबीआई में 28,564 करोड़ रुपये के नए एनपीए भी सामने आए है। इस अवधि में एसबीआई को दिवालिया हो चुकी स्टील बनाने वाली भूषण पावर और स्टील करीब 40 अरब रुपये मिले हैं।

English summary

SBI reported strong profits in fourth quarter announced dividend

SBI reported a profit of Rs 6,450.7 crore for the fourth quarter ended 31 March 2021.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X