For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI ने एक साथ दिया झटका और तोहफा, जानिए पूरी डिटेल

|

नयी दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। मगर साथ ही बैंक एक तोहफा भी लेकर आया है। एसबीआई ने सभी अवधियों के लिए एमसीएलआर में 35 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है, जिससे इसके होम और अन्य रिटेल लोन सस्ते हो जाएंगे। एमसीएलआर घटने से एसबीआई ग्राहकों की लोन ईएमआई कम हो जाएगी। बैंक ने एक रिलीज में ऐलान किया है कि इसकी एक साल की एमसीएलआर 7.75 प्रतिशत प्रति वर्ष से घट कर अब 7.40 प्रतिशत रह गई है। बैंक की नयी लोन दरें 10 अप्रैल 2020 से लागू होने जा रही हैं। इससे एसबीआई के लाखों ग्राहकों को फायदा मिलेगा।

क्या होती है एमसीएलआर

क्या होती है एमसीएलआर

एमसीएलआर यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट के तहत बैंक अपने फंड की लागत के हिसाब से लोन की दरें तय करते हैं। ये बेंचमार्क दर होती है। इसके बढ़ने से बैंक से लिया गया लोन महंगे हो जाता है। वहीं एमसीएलआर घटने पर लोन की ईएमआई कम हो जाती है। एमसीएलआर सिस्टम 1 अप्रैल 2016 से एमसीएलआर लागू हुआ। एमसीएलआर को कर्ज के लिए न्यूनतम दर माना जाता है।

घटाई बचत खाते पर ब्याज दर

घटाई बचत खाते पर ब्याज दर

एसबीआई ने बचत खातों पर ब्याज दरों को भी एक बार फिर से कम करके ग्राहकों को एक और झटका दिया है। एसबीआई ने बचत खातों पर ब्याज दर 3 प्रतिशत से घटा कर 2.75 प्रतिशत घटा दी है। बैंक की बचत खाते पर नई ब्याज दर 15 अप्रैल से प्रभावी होगी। जानकारी के लिए बता दें कि 1 लाख रुपये या इससे अधिक की जमा राशि पर अब आपको 3 प्रतिशत के मुकाबले 2.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। इससे पहले एसबीआई ने पिछले महीने सभी बचत खातों के लिए ब्याज दर घटा कर एक समान 3 फीसदी कर दी थी। उससे पहले एसबीआई बचत खाते में 1 लाख रुपये तक की जमा पर 3.25 फीसदी ब्याज देता था।

एफडी पर घटाई थीं दरें

एफडी पर घटाई थीं दरें

इससे पहले पिछले महीने एसबीआई ने आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में 75 आधार अंकों की कटौती के बाद सावधि जमा (एफडी) दरों को 4.4 फीसदी तक घटा दिया था। वहीं एसबीआई ने 10 मार्च को भी एफडी पर ब्याज दर में कटौती की घोषणा की थी। बैंक ने घरेलू रिटेल टर्म डिपॉजिट (टीडी) की ब्याज दरों में 20 बेसिस पॉइंट्स से घटाकर 50 बेसिस पॉइंट्स और थोक टीडी की ब्याज दरों को 50 बेसिस पॉइंट्स से 100 बेसिस पॉइंट्स तक की कटौती की थी।

बढ़ गया है लॉकर का किराया

बढ़ गया है लॉकर का किराया

एसबीआई ने पिछले महीने लॉकर का किराया भी बढ़ाया़ था। अगर आप एसबीआई ग्राहक हैं और इसकी लॉकर सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अब इसके लिए अधिक चार्ज देना होगा। बढ़ा हुआ चार्ज 31 मार्च से लागू हो चुका है। बैंक ने लॉकरों के साइज के हिसाब से 33 फीसदी तक किराया बढ़ाने का फैसला लिया था। एसबीआई 4 प्रकार के लॉकर ऑफर करता है, जिनमें स्मॉल, मीडियम, लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज शामिल हैं।

इन बैंकों ने दी है लोन EMI पर राहत, जानिये पूरी डिटेलइन बैंकों ने दी है लोन EMI पर राहत, जानिये पूरी डिटेल

English summary

SBI reduced interest rate on loan but reduced interest rate on savings account

SBI has reduced the interest rate on savings accounts from 3 percent to 2.75 percent. The new interest rate on the bank's savings account will be effective from April 15.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X