For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI : खुलवाएं ये स्पेशल खाता, Free में मिलेंगी 5 सेवाएं

|

SBI : अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में अपना खाता खुलवाने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो फिर यह जो समय हैं। आपके खाता खुलवाने के लिए बिल्कुल सही हैं। क्योंकि आप एसबीआई में अपना खाता खुलवा सकते हैं। वो भी जीरो बैलेंस खाता खुलवा सकते हैं। अगर ग्राहकों को खाता खुलवाना हैं, तो फिर उसके पास वैलिड केवाईसी डॉक्युमेंट्स होना बहुत जरूरी हैं। यह जो सुविधा दी गई। इसको गरीब तबके को देखते हुए दी गई हैं।

 
SBI : खुलवाएं ये स्पेशल खाता, Free में मिलेंगी 5 सेवाएं

एसबीआई का जीरो बैलेंस खाता

एसबीआई की जो जीरो बैलेंस खाता खुलवाने की जो सुविधा हैं। आपको एसबीआई के लगभग सभी शाखा में मिल जाएगी। अगर आप इस खाता को खुलवाते हैं, तो फिर इसके लिए आपको एक रुपए भी खर्च नहीं करना होगा। यह जो खाता हैं इसमें अधिकतम राशि रखने की कोई सीमा नहीं हैं। हालांकि इस खाते के लिए जो चेक बुक की सुविधा हैं। इसमें आपको नही मिलती हैं। अगर आप इस बचत खाते से पैसे निकालना हैं, तो फिर इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा। बैंक में फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं और पैसे निकाल सकते हैं। आप चाहो, तो एटीएम से पैसे निकालने के लिए आप एटीएम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

 
SBI : खुलवाएं ये स्पेशल खाता, Free में मिलेंगी 5 सेवाएं

फायदा ले सकते हैं खाता धारक इन सुविधाओं का

अगर कोई व्यक्ति एसबीआई के इस जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट को खुलवाते हैं, तो फिर व्यक्ति को कई सारे के फायदे मिलते हैं। जैसे व्यक्ति एक माह महीने में चार बार अपने खाते से मुफ्त में पैसे निकाल सकता है। इसके अलावा व्यक्ति अपना जो आधार हैं। उसकी सहायता से भी पैसे को निकाल सकता हैं।

SBI : खुलवाएं ये स्पेशल खाता, Free में मिलेंगी 5 सेवाएं

एटीएम भी मिलता हैं मुफ्त

वही व्यक्ति अगर खाता खुलवाता हैं, तो फिर उसको रूपये का एटीएम भी मुफ्त में दिया जाता है। यह जो खाता हैं। इसमें मैक्सिमम बैलेंस जैसी कोई सीमा नही हैं। बस यदि व्यक्ति इस खाते में 2 वर्ष तक कोई ट्रांजेक्शन नहीं करता हैं, तो फिर यह खाता डोरमेट हो जाता हैं। मगर व्यक्ति जो खाता डोरमेट हो गया हैं। उसको वापस चालू करवा सकता हैं। इसके लिए उसको जरूरी दस्तावेज जमा करने होते हैं। उसके बाद उसका खाता चालू कर दिया जाता हैं।

Top 5 Franchise : ये हैं रोज कमाई वाले काम, जानिए लेने का तरीकाTop 5 Franchise : ये हैं रोज कमाई वाले काम, जानिए लेने का तरीका

Read more about: sbi एसबीआई
English summary

SBI Open this special account 5 services will be available for free

If you are thinking about opening your account with State Bank of India (SBI), then this is the time. Perfect for opening your account. Because you can open your account in SBI.
Story first published: Friday, November 11, 2022, 16:04 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?