For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI : बच्चों के लिए खुलवाएं ये FD अकाउंट, मिलेंगे कई फायदे

|

नई दिल्ली, सितंबर 18। यदि आप आपके बच्चे का एक बेहतर और सुनहरा भविष्य बनाना चाहते हैं तो फिर आपके लिए एक खास योजना हैं। ये योजना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) चला रहा हैं। ये योजना सावधि जमा की हैं इस योजना का नाम हैं। एसबीआई चाइल्ड प्लान फिक्स्ड डिपॉजिट। इस योजना को इस तरह से बनाया गया है कि जिससे बच्चे के भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है। इस योजना में बहुत कम जोखिम होता है और इसमें आपको कम समय में चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा मिलता हैं।

 

सरकार पर बरसा पैसा, Direct Tax Collection से खजाने में आए 8.36 लाख करोड़ रुसरकार पर बरसा पैसा, Direct Tax Collection से खजाने में आए 8.36 लाख करोड़ रु

धारा 80सी के तहत टैक्स से बचत

धारा 80सी के तहत टैक्स से बचत

इस योजना को इस तरह बनाया गया हैं। इस योजना से बच्चे के शादी, शिक्षा और रोजगार से जुड़ी आवश्यकता को पूरी की जा सकती हैं। इस योजना को लेना बेहद और आसान हैं साथ ही इस योजना में जोखिम भी बेहद कम होता हैं। इस वजह से भी ये योजना काफी अधिक लोकप्रिय हैं। पिता या जिस व्यक्ति ने अपने बच्चे के नाम पर एफडी ली है। उसके नहीं रहने पर बीमा कंपनी पूरे प्रीमियम का भुगतान करती हैं। इस योजना में आप हर महीने 10 हजार रु का इन्वेस्टमेंट करके बिना किसी कर कटौती के 1 करोड़ रु प्राप्त कर सकते है। 46800 रु की बचत की जा सकती हैं। आयकर की धारा 80सी के तहत।

कमाई ब्याज से

इस योजना में कोई जोखिम नहीं होता हैं और ये जमाकर्ता को एक बेहतर ब्याज की कमाई करके देता हैं। जमा की गई राशि पर निश्चित ब्याज दर के हिसाब से गारंटीड रिटर्न मिलता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से इसके लिए आधार बिंदु तय किए गए हैं। बैंक से रिटर्न उसी के हिसाब से मिलता हैं। जमाकर्ता जो धन जमा करता हैं। उसमें चक्रवृद्धि ब्याज मिलता हैं।

वित्तीय सुविधाएं नामांकित व्यक्ति को
 

वित्तीय सुविधाएं नामांकित व्यक्ति को

एसबीआई की जो सावधि जमा योजना हैं। इसमें नॉमिनी का नाम जमाकर्ता के साथ जोड़ने की सुविधा दी जाती है। यदि जमाकर्ता असामयिक गुजर जाता हैं तो फिर नॉमिनी को एफडी का पूरा फायदा मिलता हैं।

कैसे करें गणना ब्याज दर की

इस स्कीम पर ब्याज परिवर्तन के अधीन है इस योजना में ब्याज की दर पूरी तरह से रिजर्व बैंक पर निर्भर करती हैं। रिजर्व बैंक जो एफडी पर ब्याज दर तय करती हैं। एफडी पर वही ब्याज दर लागू होती हैं। ब्याज की दरें व्यक्ति की आयु, लिंग और प्रीमियम की राशि पर निर्भर करती हैं।

नवीनीकरण जमा सावधि का

नवीनीकरण जमा सावधि का

जमा अवधि के नवीनीकरण के लिए एसबीआई की तरफ से स्वचालित सुविधा प्रदान की जाती हैं। जब आप बैंक से इस योजना को शुरू करते हैं। उसी व्यक्त आपको ऑटो नवीनीकरण के लिए आवेदन करना होगा। ये पॉलिसी जब मैच्योर होती हैं। उसी समय इस पॉलिसी को अगले टर्म के लिए फिक्स कर दिया जाता हैं। इससे जमा पूंजी को बढ़ाने का मौका हैं।

टैक्स पर लाभ

सीनियर सिटीजन प्लान और चाइल्ड प्लान हैं इसमें टैक्स की सुविधा मिलती हैं। इसकी एक सीमा तय की हैं। इस सीमा के नीचे टैक्स नहीं लगता है। इस योजना का आप फायदा उठा सकते हैं और टैक्स की बचत कर सकते हैं। और संचिता पूंजी को बढ़ाया जा सकता हैं। यदि आप योजना में निवेश करने का विचार कर रहें हैं तो इससे पहले टैक्स के फायदे के बारे में जानकारी के लेनी चाहिए।

English summary

SBI Open this FD account for children you will get many benefits

If you want to make a better and brighter future of your child then there is a special plan for you. This scheme is being run by State Bank of India (SBI). This scheme is of fixed deposit, the name of this scheme is. SBI Child Plan Fixed Deposit. This plan is designed in such a way that the future of the child can be secured. There is very little risk in this scheme and in this you get the benefit of compound interest in a short period of time.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X