For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI ऑफर करता है 7 तरह के Debit Cards, जानिए सभी की कैश निकालने की लिमिट

|

नयी दिल्ली। इस समय देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अपने खाताधारकों को 7 तरह के एटीएम-सह-डेबिट कार्ड ऑफर करता है। पहली जुलाई से एसबीआई ने अपने एटीएम से कैश निकालने के नियमों में बदलाव किया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट (sbi.co.in) पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार एसबीआई अपने नियमित बचत खाताधारकों को एक महीने में 8 मुफ्त लेनदेन करने की अनुमति देता है। इसके अधिक लेन-देन करने पर ग्राहकों से प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर शुल्क लिया जाता है। यहां हम आपको बताएंगे इन सातों कार्ड्स के बारे में। साथ ही जानेंगे कि इन अलग-अलग कार्ड्स में ग्राहकों को रोजाना कितना कैश निकालने की सुविधा मिलती है।

 

किस कार्ड पर कितनी लिमिट

किस कार्ड पर कितनी लिमिट

एसबीआई क्लासिक एंड मेस्ट्रो डेबिट कार्ड से आप एक दिन में अधिकतम 20,000 रु तक निकाल सकते हैं। वहीं एसबीआई ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड के लिए ये लिमिट 40,000 रु और एसबीआई गोल्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड पर ये लिमिट 50,000 रु है। इसके अलावा एसबीआई प्लेटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड में ग्राहकों को रोज 1,00,000 रु तक निकालने की सुविधा मिलती है। एसबीआई इनटच टैप एंड गो डेबिट कार्ड से भी रोजाना 40,000 रु तक निकाले जा सकते हैं। वहीं एसबीआई मुंबई मेट्रो कॉम्बो कार्ड के लिए ये लिमिट 40,000 रु और एसबीआई माय कार्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड 40,000 रु है।

कितना लिया जाता है शुल्क
 

कितना लिया जाता है शुल्क

एसबीआई क्लासिक डेबिट कार्ड पर मेंटेनेंस चार्ज के रूप मेंसालाना 125 रुपये और जीएसटी लिया जाता है। कार्ड बदलवाने पर आपको 300 रु देने होंगे। एसबीआई ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड पर सालाना शुल्क 175 रु लगता है। वहीं बैंक के गोल्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड को जारी करने पर 100 रु देने होते हैं, जबकि इसका सालाना मेंटेनेंस चार्ज 175 रुपये होता है। एसबीआई प्लेटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड को 100 रु में जारी किया जाता है। इसका भी सालाना मेंटेनेंस चार्ज 175 रुपये ही है। एसबीआई इनटच टैप एंड गो डेबिट कार्ड का सालाना मेंटनेंस शुल्‍क 175 रुपये है। एसबीआई मुंबई मेट्रो कॉम्‍बो कार्ड लेने के लिए 100 रु देने होते हैं। इस मेट्रो कार्ड में आपको 50 रु मिलेंगे। सालाना मेंटेनेंस शुल्क आपसे 175 रुपये लिया जाएगा। आखिर में एसबीआई माय कार्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड है, जिसे जारी करने के लिए 250 रु चुकाने पड़ेंगे। इसका मेंटेनेंस शुल्‍क 175 रुपये है।

इसलिए होती है ओटीपी की जरूरत

इसलिए होती है ओटीपी की जरूरत

10,000 रुपये या इससे अधिक कैश निकालने के लिए एसबीआई डेबिट कार्डधारकों को अब हर बार अपने डेबिट कार्ड पिन के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करना होगा। सुरक्षा के लिहाज से ये सर्विस रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बीच उपलब्ध है। एसबीआई के मुताबिक इससे एटीएम कैश निकासी में सुरक्षा और बेहतर होगी।

कैसे करें ओटीपी का इस्तेमाल

कैसे करें ओटीपी का इस्तेमाल

एसबीआई के एटीएम से कैश निकालने के लिए आपको ओटीपी की जरूरत होगी। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। ये ओटीपी सिर्फ एक लेन-देन के लिए होगा। जब आप पैसा लेना चाहेंगे तो एटीएम स्क्रीन पर ओटीपी का स्पेस दिखेगा। आपको कैश हासिल करने के लिए यहां रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करना होगा। इससे एसबीआई ग्राहक अनधिकृत एटीएम लेन-देन से सुरक्षित रहेंगे।

ICICI Bank : Loan लेने पर दे रहा स्पेशल Debit Card, मिलेंगे कई फायदेICICI Bank : Loan लेने पर दे रहा स्पेशल Debit Card, मिलेंगे कई फायदे

English summary

SBI offers 7 types of Debit Cards know the limit to withdraw cash for all

To withdraw cash of Rs 10,000 or more, SBI debit card holders will now have to enter the OTP sent to the registered mobile number along with their debit card PIN.
Story first published: Thursday, October 29, 2020, 17:56 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X