For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI : आ गयी नयी OTP सर्विस, सेफ-देन करने के लिए जरूर करें इस्तेमाल

|
SBI : आ गयी नयी OTP सर्विस, इससे मिलेगी सेफ्टी

SBI Email OTP : देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ईमेल ओटीपी ऑथेंटिफिकेशन सर्विस शुरू कर दी है। इसके जरिए बैंक ने डिजिटल ट्रांजेक्शन के सेफ्टी लेवल को आगे बढ़ा दिया है। एसबीआई के ग्राहक अब रजिस्टर्ड ईमेल एडरेट पर इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किए गए लेनदेन के लिए ओटीपी प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहकों को ईमेल ओटीपी के साथ अपने लेन-देन को सुरक्षित बनाने की नयी सुविधा मिलेगी।

आइसक्रीम के बजाय ऐसे करें Vanilla का बिजनेस, कमाई होगी दमदारआइसक्रीम के बजाय ऐसे करें Vanilla का बिजनेस, कमाई होगी दमदार

सेफ्टी का रखें पूरा ध्यान

सेफ्टी का रखें पूरा ध्यान

एसबीआई ने इस मामले में एक ट्वीट किया है कि हमेशा सेफ और सिक्योर डिजिटल लेनदेन को चुनें। अपने रजिस्टर्ड ईमेल एडरेस के लिए ओटीपी एक्टिव करें। इससे आपको डबल सेफ्टी मिलेगी। आगे जानिए एसीबआई की नयी ओटीवी सर्विस कैसे एक्टिवेट होगी।

एसबीआई ईमेल ओटीपी कैसे एक्टिव करें

एसबीआई ईमेल ओटीपी कैसे एक्टिव करें

कोई भी इंटरनेट बैंकिंग यूजर इंटरनेट बैंकिंग से संबंधित लेनदेन/गतिविधियों के लिए ईमेल ओटीपी जनरेट करने के लिए इस सर्विस का उपयोग कर सकता है। इसे एक्टिव करने के लिए, आगे बताए जाने वाले स्टेप्स को फॉलो करें।

ये है पूरी प्रोसेस

ये है पूरी प्रोसेस

- सबसे पहले Retail.onlinesbi.sbi पर जाएं और अपनी यूजर आईडी डिटेल्स और पासवर्ड डालकर 'कंटिन्यू टू लॉगइन इन योर नेट बैंकिंग अकाउंट' पर क्लिक करें
- फिर 'प्रोफाइल' सेक्शन में जाएं और 'हाई सिक्योरिटी' ऑप्शंस पर जाएं
- अब एसएमएस और ईमेल पर ओटीपी पर जाएं
- ऐप्लिकेशन की पुष्टि करें और आपको अपने रजिस्टर्ड ईमेल पते पर एक सफल मैसेज प्राप्त होगा

योनो ऐप यूज करते समय

योनो ऐप यूज करते समय

योनो लाइट एसबीआई एप्लिकेशन या एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग में लेनदेन करते समय भी एसबीआई यूजर एक ओटीपी जनरेट कर सकते हैं। एसबीआई के ग्राहक "स्टेट बैंक सिक्योर ओटीपी ऐप" का उपयोग करके भी ओटीपी जनरेट कर सकते हैं, जो बैंक द्वारा ऑनलाइन एसबीआई और योनो लाइट के जरिए की गयी इंटरनेट बैंकिंग (आईएनबी) ट्रांजेक्शन के लिए उपलब्ध कराया गया है। आपकी ऐप्लिकेशन एसएमएस के माध्यम से ओटीपी प्राप्त करने के लिए नेट बैंकिंग ट्रांजेक्शन की आवश्यकता की जगह लेगी। एक बार रजिस्टर हो जाने के बाद, एप्लिकेशन ऐप के माध्यम से ओटीपी जनरेट कर सकता है। आप इस ऐप को एंड्रॉयड और आईओएस ऐप स्टोर से ले सकते हैं।

एसबीआई का ऐलान

एसबीआई का ऐलान

एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर जिक्र किया है कि एक बार जब आप एसबीआई सिक्योर ओटीपी एप्लिकेशन के लिए रजिस्टर कर लेते हैं, तो सभी ट्रांजेक्शन, जिसके लिए योनो लाइट एसबीआई संस्करण 4.2.0 और इसके बाद के वेरिएंट, के लिए ओटीपी की आवश्यकता होती है। ये आपको ओटीपी के ऑनलाइन मोड को सिलेक्ट करने को कहेगा। आप इस तरह के लेनदेन के लिए ओटीपी जनरेट करने के लिए अपने एसबीआई सिक्योर ओटीपी का उपयोग कर सकते हैं। ध्यान रहे कि अगर आप योनो लाइट एसबीआई के पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सलाह दी जाती है कि आप एप्लिकेशन मार्केट प्लेस पर जाकर इसे अपडेट करें। योनो लाइट एसबीआई के जरिए किए गए लेनदेन के लिए आपको एसएमएस के माध्यम से ओटीपी प्राप्त नहीं होगा। आप इंटरनेट बैंकिंग स्क्रीन पर "ऑनलाइन ओटीपी" ऑप्शन चुन कर और फिर सेफ ओटीपी ऐप में "गेट ऑनलाइन ओटीपी" विकल्प चुनकर एप पर ओटीपी जनरेट कर सकते हैं।

English summary

SBI New OTP service has arrived must use it for safe deposit

SBI customers can now receive OTP for transactions done through Internet Banking on their registered email address. Customers will get the new facility of making their transactions secure with email OTP.
Story first published: Saturday, December 3, 2022, 19:02 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X