For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI : अब बैंकिंग हो गयी आसान, घर बैठे उठाएं इन 8 सर्विसेज का फायदा

|

नयी दिल्ली। एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है। एसबीआई के ग्राहकों की संख्या करोडों में है। अपने करोड़ों ग्राहकों की सुविधा के लिए एसबीआई ने बैंकिंग को आसान बना दिया है। अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो घर बैठे 8 बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह तमाम सुविधाएं आपको नेटबैंकिंग के जरिए मिलेंगी। एसबीआई की नेटबैंकिंग बहुत काम की है। आपको कहीं भी चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी। घर बैठे ही ढेर सारे बैंक से जुड़े काम निपटाए जा सकेंगे। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

घर पर सुरक्षित रह करें बैंकिंग

घर पर सुरक्षित रह करें बैंकिंग

एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में घर बैठ कर ही बैंकिंग का इस्तेमाल करना बेस्ट ऑप्शन है। एसबीआई नेटबैंकिंग के जरिए घर बैठे जो सेवाएं मुहैया कराता है उनमें अकाउंट बैलेंस चेक करना, फंड ट्रांसफर करना और चेकबुक या डेबिट कार्ड के लिए आवेदन करना शामिल है। एसबीआई ग्राहक घर बैठे ही एफडी या आरडी में भी निवेश कर सकते हैं।

जानिए कैसे करें नेटबैंकिंग

जानिए कैसे करें नेटबैंकिंग

नेटबैंकिंग शुरू करने के लिए आपको यूजरनेम और लॉगिन पासवर्ड चाहिए होगा। एक बार लॉगिन करने के बाद आप लेन-देन, एटीएम कार्ड के लिए आवेदन, खाते से जुड़े अन्य काम, बिल पेमेंट, अकाउंट स्टेटमेंट और चेक बुक के लिए आवेदन सहित यूपीआई चालू या और बंद करना और टैक्स भी अदा कर सकते हैं। आप घर बैठे ही ऑनलाइन एसबीआई नेटबैंकिंग के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस।

जानिए पूरा प्रोसेस

जानिए पूरा प्रोसेस

सबसे पहले onlinesbi.com पर विजिट करें। यहां न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन/एक्टिवेशन ऑप्शन पर जाएं। इसके बाद आपको जरूरी डिटेल दर्ज करनी होगी, जिसमें अकाउंट नंबर, सीआईएफ नंबर, ब्रांच कोड, मोबाइल नंबर आदि शामिल है। जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें। फिर ओटीपी प्रोसेस पूरा करें। इसके बाद आपको एटीएम चाहिए होगा। यदि आपके पास एटीएम कार्ड न हो तो बाकी प्रोसेस बैंक पूरी करेगा। फिर टेम्परेरी यूजरनेम और पासवर्ड तैयार करें। रजिस्ट्रेशन के लिए सबमिट पर क्लिक करें।

जानिए आगे का प्रोसेस

जानिए आगे का प्रोसेस

इसके बाद टेम्परेरी यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करें। इसके बाद नया और स्थाई यूजरनेम बनाया जा सकता है। अब आपको नियम और शर्तें स्वीकार करनी होंगी। इसेक बाद पासवर्ड सेट करें और कुछ सवाल और उनके जवाब तैयार करें। फिर डेट ऑफ बर्थ, जन्म स्थान और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिखें। इसके बाद बैंक अकाउंट से जुड़ी डिटेल जानने के लिए अकाउंट समरी वाले लिंक पर क्लिक करें। अगर आपका रजिस्ट्रेशन व्यू ऑनली राइट है तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के प्रिंटआउट सहित लेन-देन अधिकार (ट्रांजेक्शन राइट) को चालू करने के लिए अपनी होम ब्रांच में जाएं।

इन बातों का रखें ध्यान

इन बातों का रखें ध्यान

नेट बैंकिंग के लिए अपना एटीएम कार्ड अपने पास रखें। पंजीकरण फॉर्म में वही मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आपने पहले खाता खोलने समय बताया है। अपनी पासबुक और चेक-बुक अपने पास रखें। आपको पासबुक से खाता संख्या, सीआईएफ नंबर और शाखा की डिटेल जैसी जानकारी मिल जाएगी। अपने खाते की डिटेल कभी भी किसी के साथ साझा न करें। किसी भी संदेह के मामले में, जहां आपने खाता खोला है उसी एसबीआई की शाखा में संपर्क करें।

SBI ATM : Free में लें ये 8 लाभ, नहीं देना होगा कोई चार्जSBI ATM : Free में लें ये 8 लाभ, नहीं देना होगा कोई चार्ज

English summary

SBI net banking Now banking becomes easy take advantage of these 8 services from home

SBI has made banking easy for the convenience of its millions of customers. If you are a SBI customer, you can use 8 banking services from home.
Story first published: Wednesday, April 7, 2021, 16:12 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X