For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI Mutual Fund : साल भर में दिया 66 फीसदी तक रिटर्न, निवेशकों को भारी मुनाफा

|

नई दिल्ली, सितंबर 5। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) सैलेरी पाने वाले लोगों के बीच सबसे लोकप्रिय निवेश ऑप्शनों में से एक है। सैलेरी पाने वाले लोग अधिक जोखिम उठाने की क्षमता नहीं रखते और न ही वे एक साथ मोटी रकम का निवेश कर सकते हैं। इसलिए उनके लिए एसआईपी बेहतर है, जिसमें वे हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम का निवेश कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड एसआईपी निवेश पर लंबी अवधि के में कम से कम 10 फीसदी सालाना रिटर्न दे सकते हैं। कुछ ऐसे भी फंड हैं, जिन्होंने बीते एक साल में निवेशकों को 66 फीसदी तक रिटर्न दिया है। ये स्कीमें एसबीआई म्यूचुअल फंड की हैं। जानते हैं इन स्कीमों के नाम।

Sectoral Mutual Fund : 1 साल में दिया 84 फीसदी तक रिटर्न, जानिए सेक्टरों के नामSectoral Mutual Fund : 1 साल में दिया 84 फीसदी तक रिटर्न, जानिए सेक्टरों के नाम

एसबीआई ब्लूचिप फंड

एसबीआई ब्लूचिप फंड

एसबीआई ब्लूचिप फंड ने 1 साल में 52.73 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है। 5 साल में देखें तो इस फंड का सालाना रिटर्न 13.37 फीसदी रहा है। एसबीआई ब्लूचिप फंड में एक साथ शुरू में कम से कम 5000 रुपये का निवेश करना होगा, जबकि इसके बाद आप सिर्फ 500 रुपये की एसआईपी के माध्यम से निवेश जारी रख सकते हैं। 31 जुलाई 2021 तक एसबीआई ब्लूचिप फंड की एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 29444 करोड़ रुपये थी। इस फंड के पास जो टॉप शेयर हैं, उनमें एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और एचसीएल टेक शामिल हैं।

एसबीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड

एसबीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड

एसबीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड ने 1 साल में 59.75 फीसदी का रिटर्न दिया है। 5 साल में इसका सालाना रिटर्न 14.65 फीसदी रहा है। इस स्कीम में भी आपको शुरू में एक साथ 5000 रुपये लगाने होंगे। इसके बाद सिर्फ 500 रुपये की एसआईपी जारी रखी जा सकती है। 31 जुलाई 2021 तक एसबीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड की एयूएम 4543 करोड़ रुपये थी। एसबीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड के टॉप शेयरों में एचडीएफसी बैंक, पेज इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और इंफोसिस शामिल हैं।

एसबीआई स्मॉल कैप फंड

एसबीआई स्मॉल कैप फंड

एसबीआई स्मॉल कैप फंड ने 1 साल में 65.66 फीसदी का रिटर्न दिया है। 5 साल में इसने सालाना 21.65 फीसदी रिटर्न दिया है। इस स्कीम में भी आपको शुरुआत कम से कम 5000 रुपये से करनी होगी। फिर सिर्फ 500 रुपये की एसआईपी जारी रखी जा सकती है। 31 जुलाई 2021 तक एसबीआई स्मॉल कैप फंड की एयूएम 9620 करोड़ रुपये थी। इसके टॉप शेयरों में एल्जी इक्विपमेंट, कार्बोरंडम यूनिवर्सल, जेके सीमेंट, शीला फोम और वी-गार्ड शामिल हैं।

एसबीआई फ्लैक्सी कैप फंड

एसबीआई फ्लैक्सी कैप फंड

एसबीआई फ्लैक्सी कैप फंड ने 1 साल में 55.95 फीसदी का रिटर्न दिया है। एसबीआई फ्लैक्सी कैप फंड ने 5 साल में सालाना 14.92 फीसदी रिटर्न दिया है। इस स्कीम में शुरुआत कम से कम 1000 रुपये से की जा सकती है। इसके बाद कम से कम 500 रु की एसआईपी करनी होगी। 31 जुलाई 2021 की एयूएम 14,346 करोड़ रुपये थी। इसके टॉप शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, इंफोसिस और एसबीआई शामिल हैं।

एसबीआई फोकस्ड इक्विटी फंड

एसबीआई फोकस्ड इक्विटी फंड

एसबीआई फोकस्ड इक्विटी फंड ने 1 साल में 52.50 फीसदी का रिटर्न दिया है। एसबीआई फोकस्ड इक्विटी फंड ने बीते 5 साल में सालाना 17.03 फीसदी रिटर्न दिया है। इसके टॉप शेयरों में मुथूट फाइनेंस, एल्फाबेट, एचडीएफसी बैंक और डिवाइस लैब्स शामिल हैं।

English summary

SBI Mutual Fund Returns up to 66 percent in 1 year huge profits for investors

SBI Bluechip Fund has given a strong return of 52.73 per cent in 1 year. In 5 years, the annual return of this fund has been 13.37 percent.
Story first published: Sunday, September 5, 2021, 16:07 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X