For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI Mutual Fund : 2022 में 5 स्कीमों ने दिया शानदार रिटर्न, जानिए नाम

|
SBI MF : 2022 में 5 स्कीमों ने दिया शानदार रिटर्न

SBI Mutual Fund : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) देश का सबसे बड़ा और सरकारी बैंक है। इसके पास निवेश की कई स्कीमें हैं, जिनमें एफडी-आरडी शामिल हैं। पर आप स्टॉक मार्केट में इसके शेयरों में भी पैसा लगा सकते हैं। इस साल एसबीआई का शेयर 30 फीसदी से अधिक का दमदार रिटर्न दे चुका है। दूसरे लार्जकैप शेयरों की तुलना में एसबीआई के शेयर ने बेहतर रिटर्न दिया है। पर क्या आप जानते हैं कि एसीबआई की अपनी म्यूचुअल फंड यूनिट भी है। एसबीआई म्यूचु्अल फंड हाउस कई स्कीमें ऑपरेट करता है। जिस तरह एसबीआई के शेयर ने इस साल दमदार रिटर्न दिया, उसी तरह एसबीआई म्यूचुअल फंड की कई स्कीमों ने भी भारी रिटर्न दिया है। यहां हम आपको इसकी उन टॉप 5 स्कीमों की जानकारी देंगे, जिन्होंने निवेशकों को 2022 में सबसे अधिक रिटर्न दिया है।

Mutual Fund : 2023 में शुरू करनी है SIP, तो ये हैं 5 स्टार रेटिंग वाले बेस्ट ऑप्शनMutual Fund : 2023 में शुरू करनी है SIP, तो ये हैं 5 स्टार रेटिंग वाले बेस्ट ऑप्शन

एसबीआई पीएसयू फंड (रिटर्न 29 फीसदी)

एसबीआई पीएसयू फंड (रिटर्न 29 फीसदी)

एसबीआई पीएसयू फंड ने बीते 1 साल में 29 फीसदी का रिटर्न दिया है। बता दें कि 30 नवंबर 2022 तक एसबीआई पीएसयू फंड की एयूएम यानी एसेट अंडर मैनेजमेंट 30 नवंबर 2022 तक 535 करोड़ रुपये की रही है। इसका एक्‍सपेंस रेशियो है 1.45 फीसदी। यदि आप निवेश करना चाहें तो इस फंड में कम से कम 5,000 रुपये का शुरुआती निवेश करना होगा। उसके बाद आप 500 रुपये की एसआईपी जारी रख सकते हैं।

एसबीआई निफ्टी बैंक ईटीएफ
एसबीआई निफ्टी बैंक ईटीएफ भी अच्छा रिटर्न देने में कामयाब रहा। इसने बीते 1 साल में 22 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया। इस स्कीम की कुल एयूएम 4793 करोड़ रुपये (30 नवंबर 2022 तक) है। वहीं इसका एक्‍सपेंस रेशियो 0.20 फीसदी है। आप इस फंड में शुरुआत में कम से कम 5,000 रुपये का निवेश एकमुश्‍त कर सकते हैं।

एसबीआई निफ्टी प्राइवेट बैंक ईटीएफ
 

एसबीआई निफ्टी प्राइवेट बैंक ईटीएफ

एसबीआई निफ्टी प्राइवेट बैंक ईटीएफ भी बीते एक साल में निवेशकों को 22 फीसदी रिटर्न देने में कामयाब रहा है। 30 नवंबर 2022 तक इसकी कुल एयूएम 137 करोड़ रुपये की थी। 31 मार्च 2022 तक फंड का एक्‍सपेंस रेशियो 0.15 फीसदी था। ये भी एक ऐसा फंड है, जिसमें शुरुआत में कम से कम 5,000 रुपये का एकमुश्‍त निवेश जरूरी है।

एसबीआई कंजम्पशन अपॉर्च्युनिटीज फंड

एसबीआई कंजम्पशन अपॉर्च्युनिटीज फंड

एसबीआई कंजम्पशन अपॉर्च्युनिटीज फंड 1 साल में 15 फीसदी रिटर्न देने में कामयाब रहा है। इस स्कीम की एयूएम 30 नवंबर 2022 तक 1194 करोड़ रुपये की रही थी। इसी दिन तक फंड का एक्‍सपेंस रेशियो 1.24 फीसदी रहा था। आप इस फंड में कम से कम 5,000 रुपये का एकमुश्‍त निवेश कर सकते हैं। इसी तरह न्यूनतम एसआईपी राशि 500 रुपये है।

Mutual Fund: पैसा ट्रिपल करने वाली स्कीम, समय लगा 3 साल | Good Returns
एसबीआई बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड

एसबीआई बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड

एसबीआई बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड भी बीते 1 साल में 15 फीसदी रिटर्न देने में कामयाब रहा। इस म्‍यूचुअल फंड की एयूएम 30 नवंबर 2022 तक 3984 करोड़ रुपये रही। जबकि इसका एक्‍सपेंस रेशियो 0.80 फीसदी था। आपको एक बार में कम से कम 5,000 रुपये का एकमुश्‍त निवेश करना होगा। इसी तरह न्यूनतम एसआईपी राशि 500 रुपये है। एसबीआई म्यूचुअल फंड अकसर नयी-नयी स्कीमें भी पेश करता रहता है। हाल ही में एसबीआई म्यूचुअल फंड ने एसबीआई लॉन्ग ड्यूरेशन फंड लॉन्च किया था, जिसका एक न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) पेश किया गया था। यह ऑफर, जो 12 दिसंबर को खुला और 20 दिसंबर, 2022 तक खुला रहा था।

English summary

SBI Mutual Fund 5 schemes gave excellent returns in 2022 know the names

SBI PSU Fund has given 29% returns in last 1 year. If you want to invest, you will have to make an initial investment of at least Rs 5,000 in this fund. After that you can continue SIP of Rs 500.
Story first published: Saturday, December 31, 2022, 16:09 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X