For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI : FD छोड़िए और डेब्ट फंड में लगाइए पैसा, मिलेगा ज्यादा मुनाफा

|

नई दिल्ली, जुलाई 20। देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई की यूनिट एसबीआई म्यूचुअल फंड की कई शानदार डेब्ट स्कीमे हैं, जिनमें आपको एफडी से बेहतर रिटर्न मिल सकता है। डेब्ट फंड का आया हुआ पैसा आम तौर पर डेब्ट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश किया जाता है। इससे फंड निवेशकों को स्थिर इनकम और सेफ्टी मिलती है। डेब्ट इंस्ट्रूमेंट्स में उतार-चढ़ाव नहीं होता और न ही वहां बाजार का जोखिम होता। लंबी अवधि के निवेशकों के लिए ऐसे निवेश ऑप्शन बढ़िया हैं। यहां हम आपको एसबीआई म्यूचुअल फंड की 5 बेस्ट स्कीमों की जानकारी देंगे। यहां आपको एफडी से बढ़िया रिटर्न मिल सकता है।

Equity Mutual Funds : यहां से बनाएं पैसा, 1 साल में मिला 60 फीसदी तक मुनाफाEquity Mutual Funds : यहां से बनाएं पैसा, 1 साल में मिला 60 फीसदी तक मुनाफा

एसबीआई मैग्नम मीडियम ड्यूरेशन फंड डायरेक्ट

एसबीआई मैग्नम मीडियम ड्यूरेशन फंड डायरेक्ट

एसबीआई मैग्नम मीडियम ड्यूरेशन फंड का रिटर्न पिछले साल के दौरान 6.67 फीसदी रहा। शुरुआत के बाद से इस फंड ने हर साल औसतन 9.98 फीसदी का रिटर्न दिया है। वैल्यू रिसर्च ऑनलाइन और मॉर्निंगस्टार ने फंड को 5-स्टार रेटिंग दी है। आप इस फंड में कम से कम 1000 रु का भी निवेश कर सकते हैं। फंड के पास आया हुआ पैसा भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा रूरल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, टाटा रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और फ्लोमेटेलिक इंडिया में निवेश किया गया है।

एसबीआई बैंकिंग एंड पीएसयू फंड

एसबीआई बैंकिंग एंड पीएसयू फंड

मॉर्निंगस्टार से इस फंड को 5 स्टार रेटिंग मिली है। एसबीआई बैंकिंग एंड पीएसयू फंड डायरेक्ट-ग्रोथ पर 1 साल का रिटर्न 4.16 फीसदी है। इसने अपनी शुरुआत के बाद से सालाना औसतन 8.77 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। फंड की शीर्ष होल्डिंग ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्प लिमिटेड, भारतीय स्टेट बैंक, राष्ट्रीय आवास बैंक, ग्रामीण विद्युतीकरण और एक्सिस बैंक लिमिटेड में है।

एसबीआई मैग्नम इनकम फंड

एसबीआई मैग्नम इनकम फंड

एसबीआई मैग्नम इनकम फंड का पिछले एक साल का रिटर्न 5.76 फीसदी रहा है। इसकी शुरुआत के बाद से फंड का औसत वार्षिक रिटर्न 8.85% रहा है। फंड की शीर्ष होल्डिंग्स भारतीय रिजर्व बैंक, इंडियन बैंक, भारत सरकार, एम्बेसी ऑफिस पार्क्स, टाटा रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में हैं। बताते चलें कि डेब्ट फंड इन कंपनियों के डेब्ट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करते हैं। वैल्यू रिसर्च और मॉर्निंगस्टार ने फंड को 5-स्टार रेटिंग दी है।

एसबीआई सेविंग्स फंड

एसबीआई सेविंग्स फंड

फंड को वैल्यू रिसर्च से 4-स्टार रेटिंग और मॉर्निंगस्टार से 5-स्टार रेटिंग मिली है। इसने भारत सरकार, भारतीय रिजर्व बैंक, एक्सिस बैंक लिमिटेड, नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट और आरबीएल बैंक में पैसा लगाया हुआ है। शुरुआत के बाद से फंड का औसत वार्षिक रिटर्न 7.25 प्रतिशत रहा है।

एसबीआई क्रेडिट रिस्क फंड

एसबीआई क्रेडिट रिस्क फंड

एसबीआई क्रेडिट रिस्क फंड अपनी श्रेणी में एक मध्यम आकार का फंड है, जिसके पास 3,473 करोड़ रु की एयूएम है। फंड का एक्सपेंस रेशियो 1.54 प्रतिशत है। एसबीआई क्रेडिट रिस्क फंड का 1 साल का रिटर्न 6.98 फीसदी है। शुरुआत के बाद से इसका औसत वार्षिक रिटर्न 7.64 प्रतिशत रहा है। इसने भारत सरकार, इंडियाइंफ्रा इनविट ट्रस्ट, टाटा इंटरनेशनल, फ्लोमेटालिक इंडिया और गोदरेज इंडस्ट्रीज में निवेश किया हुआ है। बताते चलें कि क्रेडिट रिस्क फंड मुख्य रूप से एए या इससे कम की क्रेडिट रेटिंग वाले बॉन्ड में निवेश करते हैं। इसलिए यहां जोखिम थोड़ा अधिक रहता है।

English summary

SBI Leave FD and invest money in debt fund you will get more profit

The fund has got a 5 star rating from Morningstar. The 1-year return on SBI Banking & PSU Fund Direct-Growth is 4.16 per cent. It has given an average annual return of 8.77 per cent since its inception.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X