For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इस कार्ड से ट्रेन टिकट बुकिंग पर कैशबैक के साथ मिलते हैं कई फायदें

भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) और एसबीआई कार्ड ने करोड़ों रेल यात्रियों के लिए नई पेशकश की है।

|

नई द‍िल्‍ली: भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) और एसबीआई कार्ड ने करोड़ों रेल यात्रियों के लिए नई पेशकश की है। जी हां आईआरसीटीसी ने एसबीआई कार्ड के साथ मिलकर नया को ब्रैंडेंड कॉन्टेक्टलैस क्रेडिट कार्ड रुपे प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया है। इसके साथ ग्राहक को कई फायदे मिलते हैं। जैसे कैश बैक, रिवॉर्ड पॉइंट और मुफ्त में लॉन्ज में ठहरने की सुविधा. केंद्र सरकार आने वाले साल में हर टिकट की ऑनलाइन बुकिंग सह-ब्रांड कार्ड से करवाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

 इस कार्ड से टिकट बुकिंग पर कैशबैक के साथ मिलते कई फायदें

10 फीसदी तक का कैशबैक
इस कार्ड से ग्राहकों की रेल टिकट बुक कराने पर ना सिर्फ अतिरिक्त बचत होगी। बल्कि यह खरीदारी, मनोरंजन इत्यादि पर भी उन्हें कई लाभ मिलेंगे। आईआरसीटीसी पर इस कार्ड से टिकट बुकिंग का भुगतान करने पर ग्राहकों को रेलवे की वातानुकूलित श्रेणियों प्रथम, द्वितीय, तृतीय, एक्जीक्यूटिव चेयरकार, एसी चेयरकार के किराए में 10 फीसदी तक का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा, टिकट बुक करने पर लगने वाला लेनदेन शुल्क भी माफ होगा। साथ में रेलवे स्टेशनों पर मौजूद प्रीमियम लाउंज में प्रत्येक तिमाही में एक बार मुफ्त प्रवेश का भी लाभ मिलेगा।

आईआरसीटीसी एसबीआई रुपे कार्ड की खासियत
irctc.co.in पर बुकिंग कराने पर AC1, AC2, AC3, AC, CC बुकिंग पर 10% मूल्य तक वापस होगा। आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से की गई बुकिंग पर 1% लेनदेन शुल्क की छूट मिलेगी। वहीं 350 सक्रियण बोनस पॉइंट मिलेंगे। ई-कॉमर्स साइटों पर जैसे कि BigBasket, OXXY, foodfortravel.in, Ajio पर छूट मिलेगी। मुफ्त टिकट बुकिंग कराने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर रिवार्ड पॉइंट्स का यूज किया जा सकता है। जबकि कांटेक्टलेस कार्ड के तहत कर सकेंगे पेमेंट। 1% ईंधन सरचार्ज में मिलेगी छूट। इस कार्ड में एनएफसी (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है जिसके चलते इस कार्ड को स्वाइप किए बिना ही संपर्क रहित भुगतान की सुविधा मिलती है। आम भाषा में ऐसे कार्ड को वाई-फाई कार्ड कहा जाता है। IRCTC SBI Platinum Card के लिए अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें।

बैंक हॉलिडे : सितंबर महीने में जानि‍ए कितने दिन बंद रहेंगे बैंक ये भी पढ़ेंबैंक हॉलिडे : सितंबर महीने में जानि‍ए कितने दिन बंद रहेंगे बैंक ये भी पढ़ें

English summary

SBI IRCTC Credit Card Offers Many Benefits With Cashback On Train Ticket Booking

SBI IRCTC Credit Card Train Ticket Booking offers many advantages with cashback.
Story first published: Saturday, August 29, 2020, 17:39 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X