For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI को चाहिए रिसर्च फेलो, मिलेगा 1 लाख रुपये महीना

|

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ने पोस्टडॉक्टरल रिसर्च फैलोशिप के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए चुने गए उम्मीदवार को 1 लाख रुपये महीने का भुगतान किया जाएगा। एसबीआई पोस्टडॉक्टरल रिसर्च फैलोशिप के लिए आवेदन लेने का सिलसिला शुरू हो गया है। जल्द ही इच्छुक लोग इसके लिए आवदेन कर सकते हैं। अगर आप भी इसके लिए इच्छुक हैं, तो आइये जानते हैं कि इसकी अंतिम तारीख क्या है और कैसे इसके लिए आवेदन करना है।

एसबीआई पोस्टडॉक्टरल रिसर्च फैलोशिप की अंतिम तारीख

एसबीआई पोस्टडॉक्टरल रिसर्च फैलोशिप की अंतिम तारीख

एसबीआई पोस्टडॉक्टरल रिसर्च फैलोशिप के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया 18 सितंबर 2020 से शुरू हो गई है। इच्छुक लोग 8 अक्टूबर 2020 तक इसके लिए आवदेन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और उसकी हार्ड कॉपी एसबीआई सीआरपीडी, कॉर्पोरेट सेंटर, मुंबई के पते पर भेजना होगा। उम्मीदवारों को ध्यान रखना चाहिए वह अपने आवेदन की कापी इस तरह भेजें कि यह एसबीआई के बताए पते पर 15 अक्टूबर तक पहुंच जाए।

ये है चयन की प्रक्रिया
 

ये है चयन की प्रक्रिया

एसबीआई पोस्टडॉक्टरल रिसर्च फैलोशिप में जितने भी लोग आवेदन करेंगे, उनकी एक लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद एक साक्षत्कार होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को अपना अपना प्रेजेंटेशन देना होगा। इस प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को चुना जाएगा, उनको 2 साल के अनुबंध दिया जाएगा। मूलरूप से एसबीआई कोलकाता के लिए यह चयन किया जा रहा है, लेकिन उम्मीदवार को बैंक चयन के बाद देश में कहीं भी नियुक्त कर सकता है।

जानिए एसबीआई पोस्टडॉक्टरल रिसर्च फैलोशिप का आवदेन शुल्क

जानिए एसबीआई पोस्टडॉक्टरल रिसर्च फैलोशिप का आवदेन शुल्क

एसबीआई पोस्टडॉक्टरल रिसर्च फैलोशिप के लिए आवेदन करने वालों से बैंक 750 रुपये का आवदेन शुल्क लेगा। वहीं एससी एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों समेत आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को इस शुल्क पर छूट मिलेगी।

एसबीआई पोस्टडॉक्टरल रिसर्च फैलोशिप में चयन के बाद मिलेगा 1 लाख रुपये महीना

एसबीआई पोस्टडॉक्टरल रिसर्च फैलोशिप में चयन के बाद मिलेगा 1 लाख रुपये महीना

एसबीआई पोस्टडॉक्टरल रिसर्च फैलोशिप में चयन के बाद उम्मीदवारों को 1 लाख रुपये का निश्चित मंथली वजीफा दिया जाएगा। हालांकि इस पर नियमानुसार टीडीएस काटा जाएगा। इसके अलावा प्रदर्शन समीक्षा समिति समय समय पर आंकलन करेगी और प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में अनुसंधान प्रदर्शन या अंतरराष्ट्रीय प्रकाशनों में लेख छपने पर 2 साल के अंत में 2 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का एकमुश्त वजीफा भी दिया जा सकता है।

जानिए एसबीआई पोस्टडॉक्टरल रिसर्च फैलोशिप के लिए पात्रता

जानिए एसबीआई पोस्टडॉक्टरल रिसर्च फैलोशिप के लिए पात्रता

एसबीआई पोस्टडॉक्टरल रिसर्च फैलोशिप में आवेदन के लिए एसबीआई ने पात्रता तय की है। इसके अनुसार उम्मीदवारों को बैंकिंग, वित्त, आईटी, अर्थशास्त्र या बीएफएसआई क्षेत्र से पीएचडी होना चाहिए। शिक्षण या अनुसंधान कार्य में न्यूनतम 3 साल का अनुभव भी आपके पास होना चाहिए। जहां तक उम्र की बात है तो अधिकतम आयु सीमा 40 साल निर्धारित है। इस आयु की गणना 30 जून के आधार पर की जाएगी।

एसबीआई पोस्टडॉक्टरल रिसर्च फैलोशिप में आवेदन का तरीका

एसबीआई पोस्टडॉक्टरल रिसर्च फैलोशिप में आवेदन का तरीका

एसबीआई पोस्टडॉक्टरल रिसर्च फैलोशिप के लिए अगर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक को क्लिक करें। इसके बाद कॉलमों को भरते हुए आगे बढ़ें। उम्मीदवारों को यह फार्म ऑनलाइन भरना है। जब यह फार्म ऑनलाइन भर जाए तो इसका एक प्रिंट लेना होगा। इस प्रिंट को एसबीआई के बताए पते पर भेजना होगा।

भारतीय स्टेट बैंक
केंद्रीय भर्ती और पदोन्नति विभाग
कॉर्पोरेट केंद्र, तीसरी मंजिल
अटलांटा बिल्डिंग, नरीमन पॉइंट
मुंबई (महाराष्ट्र) पिन 400021

ये हैं महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदन का लिंक
https://recruitment.bank.sbi/crpd--pdrf--2020-21-24/apply

आवेदन के डिटेल का लिंक

https://www.sbi.co.in/documents/77530/400725/17092020_Detailed+Advt+No+24+-+PDRF.pdf/f33e6056-e6e5-5d5e-35d0-ffbe499838a2?t=1600347611044

एसबीआई पोस्टडॉक्टरल रिसर्च फैलोशिप के लिए चाहिए ये दस्तावेज

एसबीआई पोस्टडॉक्टरल रिसर्च फैलोशिप के लिए चाहिए ये दस्तावेज

-सीवी भेजना होगा

-आईडी प्रूफ
-मार्कशीट और एजूकेशन सार्टिफिकेट की फोटोकॉपी
-अनुभव प्रमाण पत्र

लें अन्य दस्तावेजों की जानकारी

-कैंडिडेट का लिखा हुआ कोई लेख जो अच्छे पब्लिकेशन में प्रकाशित हुआ हो।
-एसबीर्आ से संबंधित रिसर्च का कोई 2 पेज का लेख
-कोई दो लोगों के रिकमंडेशन लेटर
-नो ऑब्जेक्शन सार्टिफिकेट
-दो बेहतरीन जर्नल पेपर्स की फोटोकॉपी

SBI पैसे जमा करने और निकालने पर लेता है चार्ज, जानिए जुर्माने की लिस्टSBI पैसे जमा करने और निकालने पर लेता है चार्ज, जानिए जुर्माने की लिस्ट

English summary

SBI Invite applications for TWO YEAR POST DOCTORAL RESEARCH FELLOWSHIP

Get every information related to the SBI Postdoctoral Research Fellowship application from here.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X