For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI ने दिया ग्राहकों को झटका, 1 फरवरी से वसूलेगा इस सर्विस पर चार्ज

|

नई दिल्ली, जनवरी 4। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) के माध्यम से किए गए फंड ट्रांसफर पर शुल्क लगाने का ऐलान किया है। एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, 1 फरवरी 2022 से 2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये के आईएमपीएस ट्रांजैक्शन स्लैब पर 20 रुपये का नया आईएमपीएस सर्विस चार्ज लिया जाएगा। अभी तक एसबीआई आईएमपीएस फंड ट्रांसफर पर 1000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक के लिए कोई सर्विस चार्ज नहीं लेता। हालांकि अगले महीने से एसबीआई आईएमपीएस फंड ट्रांसफर पर 2 लाख रुपये से अधिक लेकिन 5 लाख रुपये से कम प्रति ट्रांजैक्शन पर बताए गए सर्विस चार्ज वसूल करेगा।

SBI : Jandhan सहित इन खाताधारकों की जेब पर डाला बोझ, इस तरह वसूले 346 करोड़ रुSBI : Jandhan सहित इन खाताधारकों की जेब पर डाला बोझ, इस तरह वसूले 346 करोड़ रु

क्या है आईएमपीएस सर्विस

क्या है आईएमपीएस सर्विस

आईएमपीएस एक इंटरबैंक ऑनलाइन फंड ट्रांसफर मैकेनिज्म है, जिसे बैंक के डिजिटल और ऑफलाइन चैनलों का उपयोग करके किया जा सकता है। आईएमपीएस फंड ट्रांसफर करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन, बैंक शाखाएं, एटीएम, एसएमएस और आईवीआरएस सभी संभावित विकल्प हैं। आप बैंकों और आरबीआई द्वारा अनुमोदित प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट इश्यूअर्स (पीपीआई) का उपयोग करके किसी भी समय और किसी भी दिन पूरे भारत में तुरंत पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

साल के 365 दिन उपलब्ध

साल के 365 दिन उपलब्ध

आईएमपीएस इनवार्ड और आउटवार्ड लेनदेन अब एसबीआई में सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे उपलब्ध हैं और आईएमपीएस इनवार्ड और आउटवार्ड लेनदेन पर कोई छुट्टी नहीं है। दूसरी ओर एसबीआई ने आईएमपीएस लाभार्थियों को आईएमपीएस आउटवार्ड लेनदेन के लिए 2,00,000 रुपये तक के ट्रांसफर को शुरू कर दिया है। आईएमपीएस के सबसे महत्वपूर्ण फायदों में से एक यह है कि पैसा जल्दी से लाभार्थी के खाते में जमा हो जाता है।

ऐप का करें इस्तेमाल

ऐप का करें इस्तेमाल

एसबीआई के ग्राहक आईएमपीएस फंड ट्रांसफर करने के लिए एसबीआई एनीवेयर पर्सनल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। एसबीआई एनीवेयर पर्सनल का उपयोग करके आईएमपीएस फंड ट्रांसफर करने के लिए, रजिस्टर्ड उपयोगकर्ताओं को नाम, मोबाइल नंबर और मोबाइल मनी आइडेंटिफिकेशन नंबर (एमएमआईडी) सहित लाभार्थी की डिटेल प्रदान करनी होगा।

पिछले साल बढ़ी थी लिमिट

पिछले साल बढ़ी थी लिमिट

पिछले साल अक्टूबर में आरबीआई ने आईएमपीएस फंड ट्रांसफर लेनदेन की सीमा 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी थी। 8 अक्टूबर 2021 को जारी एक आधिकारिक बयान में आरबीआई ने कहा था कि भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की आईएमपीएस एक महत्वपूर्ण पेमेंट सिस्टम है जो 24x7 तत्काल पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देती है।

मिली काम की सुविधा

मिली काम की सुविधा

आरटीजीएस अब चौबीसों घंटे चालू है। इसी के मद्देनजर आईएमपीएस के सेटलमेंट साइकिल को भी इतने ही समय के लिए बढ़ा दिया गया। इससे क्रेडिट और सेटलमेंट जोखिम कम हो गया है। घरेलू भुगतान लेनदेन की प्रोसेसिंग में आईएमपीएस सिस्टम के महत्व को देखते हुए, एसएमएस और आईवीआरएस के अलावा अन्य चैनलों के लिए प्रति लेनदेन सीमा 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का प्रस्ताव था। इससे डिजिटल भुगतान में और वृद्धि की उम्मीद थी और ग्राहकों को 2 लाख रुपये से अधिक डिजिटल भुगतान करने के लिए एक अतिरिक्त सुविधा प्रदान दी जाने का लक्ष्य था।

ऐसे करें पेमेंट

ऐसे करें पेमेंट

- 'www.onlinesbi.com' पर जाएं और अपने नेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करें
- 'प्रोफाइल' सेक्शन में जाएं और 'मैनेज बेनिफिशियरी' पर क्लिक करें
- अब 'आईएमपीएस लाभार्थी' विकल्प चुनें और उसमें सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें
- अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा
- ओटीपी दर्ज करके लाभार्थी की पुष्टि करें

English summary

SBI gave a shock to the customers will charge on this service from February 1

From next month, SBI will levy the stated service charge on IMPS fund transfers above Rs 2 lakh but less than Rs 5 lakh per transaction.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X