For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI FD : 5 साल में मिलेगा 2 लाख रु ब्याज, जानिए जमा राशि

|

SBI FD Scheme : लोन की ब्याज दरें तो बढ़ ही रही है। उसके साथ ही बैंक जमा पर भी ब्याज बढ़ा रहा है। हाल ही में जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) हैं उसने हाल ही के महीने में अपनी एफडी पर ब्याज की जो दरें है। उसमें बढ़ोतरी की है। अगर आप मार्केट में जारी जो उतार चढ़ाव है उसके बीच जो बिना रिस्क के फिक्स्ड आय का ऑप्शन की खोज कर रहे हैं, तो फिर आपके लिए बैंक एफडी बेहतर विकल्प हैं। जो ग्राहक है। वो एसबीआई की जो एफडी है उसमें 1 वर्ष से लेकर 10 वर्ष के अलग-अलग टेन्‍योर में एक साथ डिपॉजिट कर सकते हैं। इसमें जब आप डिपॉजिट करते है। उस समय ही ब्याज की राशि तय हो जाती है। एसबीआई की जो 5 वर्ष की मैच्योरिटी वाली एफडी होती है उसमे टैक्स डिडक्‍शन का लाभ मिलता है। जो एसबीआई है। वो इस समय 5 वर्ष की जो एफडी है उसमें जो रेगुलर ग्राहक है उनको 6.10 प्रतिशत वर्ष ब्याज दर ऑफर कर रही है और सीनियर सिटीजन को 6.9 प्रतिशत के हिसाब ब्याज दर मिल रही हैं। अगर आप सीनियर सिटीजन है और आप 5 वर्ष के लिए एफडी करते है और 5 लाख रूपये की एफडी करते है और फिर आपको मैच्योरिटी पर 2 लाख रूपये से अधिक ब्याज मिल सकता है।

 
SBI FD : 5 साल में मिलेगा 2 लाख रु ब्याज, जानिए जमा राशि

कितना मिलेगा ब्याज 5 लाख रूपये की जमा पर

एसबीआई को जो बैंक एफडी है। अगर आप 5 लाख रूपये की एफडी 5 वर्ष के लिए कराते है, तो फिर जो रेगुलर ग्राहक है उनको 6.1 प्रतिशत वार्षिक के हिसाब से मैच्योरिटी पर पैसा मिलता है और मैच्योरिटी पर जो राशि मिलगी। वो लगभग 6,76,753 रुपये होगी। इसका मतलब यह है कि 1,76,753 लाख रुपये ब्‍याज से फिक्स्ड इनकम मिलेगी। और वही अगर आप सीनियर सिटीजन है और आप 5 लाख रूपये के लिए 5 वर्षो की एफडी करते है, तो फिर आपको मैच्योरिटी पर जो राशि मिलेगी और 7,03,921 रुपये से अधिक होगी। इसका मतलब यह है कि आपको 5 वर्षो में 2,03,921 रुपये से अधिक निश्चित आमदनी होगी।

 
SBI FD : 5 साल में मिलेगा 2 लाख रु ब्याज, जानिए जमा राशि

संशोधित ब्याज दर 22 अक्टूबर से 2 करोड़ रूपये से कम की जमा पर लागू है

एसबीआई की जो संशोधित ब्याज दर है 22 अक्टूबर 2022 से 2 करोड़ रूपये से कम की जमा पर लागू हैं। वहीं अगर एसबीआई स्टाफ जो हैं वो इसी टेन्‍योर के लिए डिपॉजिट कराते हैं, तो फिर उन्हें 1 प्रतिशत अधिक ब्याज मिलेगा।

SBI FD : 5 साल में मिलेगा 2 लाख रु ब्याज, जानिए जमा राशि

फायदे टैक्स सेवर एफडी के

बैंक की जो एफडी / टीडी होती है उसमे सुरक्षित माना जाता हैं। जो इन्वेस्टर जोखिम नहीं लेना चाहते है उनके लिए यह एक बेहतर विकल्प हैं। 5 वर्ष की जो टैक्स सेविंग एफडी होती है। उस पर सेक्शन 80सी के अंतर्गत 1.50 लाख रूपये तक टैक्‍स डिडक्‍शन का फायदा उठा सकते है। हालांकि जो एफडी से मिलने वाला जो ब्याज होता है। वो टैक्सेबल होता हैं। टैक्स सेविंग और फिक्स्ड इनकम की वजह से सैलरीड क्‍लास और सीनियर सिटीजन हैं उनमें बैंक एफडी बेहद पॉपुलर योजना हैं।

Success Story : कभी सड़कों पर बेचे पेन, पर अब हैं करोड़ों रु के मालिक, ऐसे पाई कामयाबीSuccess Story : कभी सड़कों पर बेचे पेन, पर अब हैं करोड़ों रु के मालिक, ऐसे पाई कामयाबी

English summary

SBI FD Rs 2 lakh interest will be available in 5 years know the deposit amount

Loan interest rates are on the rise. Along with that, the bank is also increasing the interest on deposits. Recently, the State Bank of India (SBI) has given the rates of interest on its FD in the recent month.
Story first published: Saturday, November 26, 2022, 19:36 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?