For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI कर्मचारी 100 करोड़ रु की मदद करेंगे पीएम केयर्स फंड में

देश इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है। कोरोनावायरस के कारण भारत में अब तक 32 लोगों की जान ले ली है।

|

नई द‍िल्‍ली: देश इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है। कोरोनावायरस के कारण भारत में अब तक 32 लोगों की जान ले ली है। इस बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन कर रखा है। इससे भारत की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा है। लेकिन इस बीच प्रधानमंत्री की अपील के बाद अब कंपनियां और लोग मदद के लिए सामने आ रहे हैं। मुश्किल की इस घड़ी में अब एसबीआई के कर्मचारी भी देश के साथ खड़े हो गए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के कर्मचारियों ने कोरोना वायरस की महामारी का मुकाबला करने के मदद का हाथ बढ़ाया है। बता दें कि एसबीआई कर्मचारियों ने मंगलवार को पीएम-केयर्स कोष में अपने वेतन से 100 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। इसके लिए बैंक के लगभग 2,56,000 कर्मचारी दो दिनों का अपना वेतन इस मद में डालेंगे।

SBI कर्मचारी 100 करोड़ रु की मदद करेंगे पीएम केयर्स फंड में

बैंक मदद के लिए लगातार तैयार : रजनीश कुमार
भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि एसबीआई के लिए यह गर्व की बात है कि हमारे सभी कर्मचारी स्वेच्छा से अपने दो दिनों का वेतन प्रधानमंत्री केयर्स फंड में करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में हम सभी को एक साथ मिलकर कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में मुकाबला करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम इस लड़ाई में सरकार के साथ पूरी तरह खड़े हैं। बैंक ने कहा है कि देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच हम अपने कस्टमर को अपनी सेवाएं देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बैंक कोरोनावायरस के इस दौर में लोगों को मदद के लिए लगातार तैयार है।

प्रधानमंत्री केयर्स फंड कोरोनावायरस से लड़ने के लिए सहयोग पाने के लिए बनाया गया है। एसबीआई ने पिछले सप्ताह ही कोरोनावायरस के लड़ने में सरकार का सहयोग करने की बात कही थी। इसमें बैंक अपनी सीएसआर एक्टिविटी के एक हिस्से में वित्तीय वर्ष 2019-20 के सालाना लाभ का 0.25 प्रतिशत हिस्सा खर्च करने की प्रतिबद्धता जताई थी।

मालूम हो कि इससे पहले देश में कई उद्योगति, जाने-माने सेलिब्रिटी और आम नागरिकों ने भी प्रधानमंत्री केयर्स फंड में अपना सहयोग किया है। टाटा ग्रुप ने 1500 करोड़ रुपये की मदद की है। सरकार ने उद्योग जगत से इस फंड में और मदद की अपील की है और साथ ही कहा है कि इस राशि पर टैक्स छूट का भी फायदा देगी।

देश में कोरोना से 1400 संक्रमित
कोरोना वायरस देश के 25 से अधिक राज्यों में तेजी से फैल रहा है। कोरोना की वजह से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश में 1430 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, जिसमें से 47 मरीजों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र और केरल में कोरोना का संक्रमण से सबसे अधिक है। महाराष्ट्र में 248 तो केरल मे 234 पॉजिटिव मरीज हैं।वहीं, उत्तर प्रदेश में भी संक्रमण का आंकड़ा 100 तक पहुंच गया है।

कोरोना इफेक्‍ट : यामाहा ने ग्राहकों को जून त‍क दी Free सर्विस की सुव‍िधा ये भी पढ़ेंकोरोना इफेक्‍ट : यामाहा ने ग्राहकों को जून त‍क दी Free सर्विस की सुव‍िधा ये भी पढ़ें

English summary

SBI employees Will donate Rs 100 crore to Prime Minister's Cares Fund

Around 2,56,000 employees of SBI will donate Rs 100 crore to the Prime Minister's Cares Fund।
Story first published: Wednesday, April 1, 2020, 15:21 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X