For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI : खत्म किए मिनिमम बैलेंस और एसएमएस चार्ज, करोड़ों ग्राहकों को होगा फायदा

|

नयी दिल्ली। भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक या एसबीआई ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक राहत भरा ऐलान किया है। बैंक ने बचत खाते में मिनिमम बैलेंस न रखने वाले चार्ज को खत्म कर दिया है। इतना ही नहीं एसबीआई ने एसएमएस सर्विस के लिए वसूले जाने वाले शुल्क को भी समाप्त कर दिया है। एसबीआई की तरफ से किए गए एक ट्वीट में बताया है कि एसबीआई बचत खाताधारकों को एसएमएस सर्विस और मासिक एवरेज बैलेंस न रखने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। आपको बता दें कि एसबीआई के पास 44 करोड़ से अधिक बचत खाते हैं। एसबीआई ने जानकारी दी है कि इन चार्जेस को सभी खातों के लिए समाप्त किया गया है।

इस तरह मिलेंगे ज्यादा फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन

इस तरह मिलेंगे ज्यादा फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन

हालांकि एसबीआई उन लोगों को ज्यादा संख्या में मुफ्त एटीएम लेनदेन की सुविधा प्रदान करता है जो अपने बचत खातों में अधिक बैलेंस बनाए रखते हैं। उदाहरण के लिए जो लोग अपने खातों में 1 लाख रु से अधिक का बैलेंस बनाए रखते हैं उन्हें किसी महीने में अनलिमिटेड संख्या में मुफ्त एटीएम लेनदेन का बेनेफिट मिलता है।

मार्च में खत्म किए गए थे चार्जेस

मार्च में खत्म किए गए थे चार्जेस

इस साल मार्च में एसबीआई ने घोषणा की थी कि वह सभी बचत बैंक खातों में औसत मासिक बैलेंस न बनाए रखने पर लिए वसूला जाने वाला चार्ज माफ कर देगा। इससे पहले एसबीआई के बचत बैंक ग्राहकों को मेट्रो, अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में क्रमशः 3000 रु, 2000 रु और 1000 रु का औसत मासिक बैलेंस बनाए रखना पड़ता था। बैंक औसत मासिक बैलेंस न रखने पर 5 से 15 रु तक का जुर्माना लगाता था। इस पर टैक्स भी लिया जाता है।

कितना दे रहा ब्याज

कितना दे रहा ब्याज

एसबीआई इस समय बचत बैंक खाता जमा पर 2.7 फीसदी की ब्याज दर का भुगतान करता है। एसबीआई संपत्ति, जमा, शाखाओं, ग्राहकों और कर्मचारियों के मामले में सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक है। यह देश का सबसे बड़ा बंधक ऋणदाता भी है। 31 मार्च 2020 तक, बैंक के पास 32 लाख करोड़ रु के डिपॉजिट हैं। बैंक के पास भारत में 22,000 से अधिक शाखाओं का सबसे बड़ा नेटवर्क है, जिसमें 58,000 से अधिक के एटीएम / सीडीएम नेटवर्क और 61,000 से अधिक के कुल बीसी आउटलेट हैं।

एटीएम पर भी हटा दिए थे चार्ज

एटीएम पर भी हटा दिए थे चार्ज

मालूम हो कि कोरोना संकट और उसके बाद के लगे लॉकडाउन के मद्देनजर एससबीआई ने अपनी शाखा और अन्य बैंकों के एटीएम पर सभी लेनदेन के लिए सर्विस चार्ज को माफ कर दिया था। एसबीआई ने 24 मार्च को वित्त मंत्री द्वारा की गई घोषणा के मद्देनजर 30 जून तक किसी भी बैंक के एटीएम से अनिलिमिटेड फ्री लेनदेन का ऐलान किया था। बैंक ने एटीएम लेनदेन के लिए शुल्क माफ करने का निर्णय लिया था।

बैंक में नहीं है मिनिमम बैलेंस तो जुर्माने से बचने के लिए करना होगा ये कामबैंक में नहीं है मिनिमम बैलेंस तो जुर्माने से बचने के लिए करना होगा ये काम

English summary

SBI Eliminate minimum balance and SMS charges crores of customers will benefit

SBI provides a large number of free ATM transactions to those who maintain high balance in their savings accounts.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X