For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI कोरोना रक्षक पॉलिसी : 156 रुपये में होगा इलाज, जान‍िए क्या है प्लान

प‍िछले एक साल से पूरे दुन‍िया में कोरोना वायरस ने तांडव मचा रखा है। देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी है। मुंबई, दिल्ली, लखनऊ जैसे शहरों में स्थिति एक बार फिर चिंताजनक हो गई है।

|

नई दिल्ली, अप्रैल 14 : प‍िछले एक साल से पूरे दुन‍िया में कोरोना वायरस ने तांडव मचा रखा है। देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी है। मुंबई, दिल्ली, लखनऊ जैसे शहरों में स्थिति एक बार फिर चिंताजनक हो गई है। प्रवासियों को वापस अपने घर लौटने पर मजबूर है। वहीं अस्पताल में मरीजों की संख्या पर लगाम नहीं लगा रहा है। सरकारी से लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल में जगह फुल हैं। एक तरफ के मामले जहाँ बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ वैक्सीनेसन की प्रक्रिया भी पहले से तेज हुई है। इस महामारी की इलाज में खर्च को लेकर अगर आप परेशान हैं तो अब बिल्कुल भी टेंशन न लें।

 
SBI कोरोना रक्षक पॉलिसी : 156 रुपये में होगा इलाज

Top 4 Bank : चेक करें FD पर सबसे ज्यादा रिटर्न कहां मि‍ल रहाTop 4 Bank : चेक करें FD पर सबसे ज्यादा रिटर्न कहां मि‍ल रहा

 कोरोना रक्षक पॉलिसी में मिलेगी 2 लाख की मदद

कोरोना रक्षक पॉलिसी में मिलेगी 2 लाख की मदद

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई आपके कोरोना के खर्च के लिए खास स्कीम लेकर आया है। जिसमें आप सिर्फ 156 रुपये में भी उठा सकते हैं। बता दें बैंक की इस स्कीम का नाम कोरोना रक्षक पॉलिसी है। बैंक कोविड महामारी से निपटने लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। इस स्कीम में 18 साल से लेकर 65 वर्ष के लोग लाभ ले सकते हैं। कोरोना रक्षक पॉलिसी में 50 हजार से लेकर दो लाख 50 हजार रुपए की सहायता एसबीआई द्वारा दी जा रही हैं। ऐसे में ग्राहक कोरोना रक्षक पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी कोविड में उनके सभी चिकित्यकीय खर्च का ध्यान रखेगा।

 एसबीआई कोरोना रक्षक पॉलिसी की खास बातें
 

एसबीआई कोरोना रक्षक पॉलिसी की खास बातें

  • एसबीआई कोरोना रक्षक पॉलिसी एक स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा योजना है।
  • भारतीय स्टेट बैंक की कोविड पॉलिसी बिना किसी मेडिकल टेस्ट के जारी होती है। यहां आपको 100 फीसदी का कवर मिलेगा।
  • कोरोना रक्षक पॉलिसी खरीदने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है जबि‍क अधिकतम 65 वर्ष है।
  • कोरोना रक्षक पॉलिसी में न्यूनतम प्रीमियम 156 रुपये और अधिकतम 2,230 रुपये का भुगतान किया जा सकता है।
  • स्टेट बैंक के कोरोना रक्षक पॉलिसी में 105 दिन, 195 दिन और 285 दिन की अवधि है।
  • पॉलिसी में न्यूनतम 50 हजार और अधिकतम दो लाख पचास हजार रुपये का कवर मिलता है।
  • 50 हजार रुपये का कवर पाने के लिए 157 रुपये का भुगतान करना होगा।
  • एसबीआई कोरोना रक्षक पॉलिसी की मुख्य विशेषता है कि यह सिंगल प्रीमियम रेंज में दी जाती है।
 यहां म‍िलेगी पॉलिसी की पूरी जानकारी

यहां म‍िलेगी पॉलिसी की पूरी जानकारी

बता दें के ग्राहक कोरोना पॉलिसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए 022-27599908 पर मिस्ड कॉल देकर ले सकते हैं।
इसके अलावा इस पॉलिसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://www.sbilife.co.in/en/individual-life-insurance/traditional/corona-rakshak पर विजिट कर सकते हैं।

 

English summary

SBI Corona Rakshak Policy Rs 156 Will Cost For Your Corona Treatment Will Get Help Of 2 Lakhs

State Bank of India has come out with a Corona Guard Policy. In which you will be able to afford the Covid-19 treatment for just 157 rupees.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X