For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI Contra Fund : SIP से दिया 86 फीसदी रिटर्न, मिली है बढ़िया रेटिंग

|

नई दिल्ली, जनवरी 9। म्यूचुअल फंड में कई कैटेगरी होती हैं। जैसे कि लार्ज कैप फंड, मिड कैप फंड और स्मॉल कैप फंड। इसी तरह ईएलएसएस (इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम) और डेब्ट फंड भी होते हैं। इसी तरह एक और फंड कैटेगरी होती है कोंट्रा फंड। कोंट्रा फंड इक्विटी बाजार में निवेश का अलग तरीका अपनाते हैं। आगे हम आपको बताएंगे कि एक कोंट्रा फंड कैसे शेयरों में पैसा लगाते हैं। साथ ही जानेंगे कि उस कोंट्रा फंड के बारे में, जिसने निवेशकों को 86 फीसदी रिटर्न दिया है।

Mutual Fund : SIP भी करा सकती है नुकसान, न करें ये गलतीMutual Fund : SIP भी करा सकती है नुकसान, न करें ये गलती

क्या होते हैं कोंट्रा फंड

क्या होते हैं कोंट्रा फंड

आम तौर पर, निवेशक या म्यूचुअल फंड मैनेजर ऐसे शेयरों की तलाश करते हैं, जिन्होंने हाल के वर्षों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया हो। हालांकि, कॉन्ट्रा फंड में, फंड मैनेजर एक उल्टा रुख अपनाते हैं। वे उन शेयरों में निवेश करते हैं जिन्होंने इक्विटी बाजारों में शॉर्ट टर्म में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। ये फंड कम कीमतों वाले स्टॉक खरीदते हैं। मगर ये ऐसे शेयर चुनते हैं जो भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।

ऐसे होगा मुनाफा

ऐसे होगा मुनाफा

जो शेयर भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं तो आगे चल कर उन शेयरों की कीमत अधिक होगी, और इससे म्यूचुअल फंड और एसआईपी में अच्छा रिटर्न मिलेगा। अधिक जोखिम लेने की क्षमता वाले निवेशक आमतौर पर इन फंड्स को चुनते हैं। आगे बताए जाने वाले एसआईपी कॉन्ट्रा फंड को रिसर्च फर्म क्रिसिल ने 5 स्टार रेटिंग दी है और इसने अपने जैसे फंड्स के मुकाबले अच्छा रिटर्न दिया है।

एसबीआई कॉन्ट्रा फंड - डायरेक्ट प्लान

एसबीआई कॉन्ट्रा फंड - डायरेक्ट प्लान

एसबीआई कॉन्ट्रा फंड - डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 21.14 फीसदी (एब्सॉल्यूट) रिटर्न दिया है। पिछले 2 वर्षों में इसने 66.90 फीसदी रिटर्न, पिछले 3 वर्षों में 78.92 फीसदी रिटर्न और 5 साल में 86.18 फीसदी रिटर्न दिया है। इस कॉन्ट्रा फंड में एसआईपी का वार्षिक रिटर्न पिछले 2 वर्षों में 58.07 फीसदी, पिछले 3 वर्षों में 41.58 फीसदी और पिछले 5 वर्षों में 25.1 फीसदी था।

कितनी है एयूएम

कितनी है एयूएम

इस फंड की एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 3338.74 करोड़ रु और व्यय अनुपात यानी एक्सपेंस रेशियो 1.41 फीसदी है। हालांकि इस कैटेगरी का एवरेज एक्सपेंस रेशियो 0.98 फीसदी है, जिसका मतलब है कि अन्य फंड्स इस फंड की तुलना में औसतन कम एक्सपेंश रेशियो वाले हैं। एसबीआई कॉन्ट्रा फंड का एनएवी या प्रति यूनिट मूल्य जनवरी 7 2022 तक 218.52 रु है।

लगेगा ये टैक्स

लगेगा ये टैक्स

अगर आप निवेश के 1 साल बाद फंड बेचते हैं, तो लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगेगा। एसबीआई कॉन्ट्रा फंड - डायरेक्ट प्लान इक्विटी में 84.85 फीसदी, विदेशी इक्विटी में 4.74 फीसदी और अन्य क्षेत्रों में 11.66 फीसदी पैसा लगाए हुए है। इस फंड की टॉप 5 होल्डिंग्स में ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एमटीएआर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड शामिल हैं। एसबीआई कॉन्ट्रा फंड ने कुल 67 शेयरों में निवेश किया हुआ है। इनमें लार्ज कैप निवेश 31.3 फीसदी, मिड कैप निवेश 9.55 फीसदी, स्मॉल कैप निवेश 30.79 फीसदी और अन्य में 17.95 फीसदी हैं। बैंक, ऑटो एंसिलरी, फार्मा, कंप्यूटर और रियल एस्टेट सेक्टर इस फंड ने खास तौर पर निवेश किया हुआ है। कोटक इंडिया ईक्यू कॉन्ट्रा फंड - डायरेक्ट प्लान और इनवेस्को इंडिया कॉन्ट्रा फंड - डायरेक्ट प्लान जैसे फंड भी हैं। क्रिसिल ने कोटक इंडिया फंड को 3 स्टार और इनवेस्को इंडिया फंड को 2 स्टार दिए हैं।

English summary

SBI Contra Fund 86 percent return given via SIP got good rating

SBI Contra Fund - Direct Plan has given 21.14% (absolute) return in last 1 year. It has given 66.90 per cent return in last 2 years, 78.92 per cent in last 3 years and 86.18 per cent in 5 years.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X