For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI : ब्रांच से पैसा निकालने पर भी वसूलता है चार्ज, ये है लिमिट

|

नई दिल्ली, अगस्त 23। बैंक खातों से जुड़े बहुत से ऐसे नियम होते है जिनकी जानकारी हमको नहीं होती है। जिस वजह से हमें नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे ही बैंक से जुड़े एक नियम हम आपको बताने जा रहे है आपको बार-बार बैंक अकाउंट से पैसे निकालना महंगा पड़ सकता है। बैंक अपने अकाउंट से बार-बार पैसे निकालने में आपसे चार्ज वसूलता है बैंक अपने अकाउंट होल्डर्स को ब्रांच से पैसे निकालने के लिए एक सीमा तक ही पैसे फ्री निकलने देता है। लिमिट खत्म हो जाने के बाद पैसे निकालने पर आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना होता है।

 

Loan : Good और Bad दोनों तरह के होते हैं, यहां जानिए इनके फायदे और नुकसानLoan : Good और Bad दोनों तरह के होते हैं, यहां जानिए इनके फायदे और नुकसान

एसबीआई अकाउंट होल्डर्स ध्यान दे

एसबीआई अकाउंट होल्डर्स ध्यान दे

हर बैंक अपने ग्राहक को ब्रांच से पैसे निकालने के लिए एक सीमा देता हैं। उस सीमा के समाप्त हो जाने के बाद उनको एक्स्ट्रा फीस देनी होती है। हर बैंक की अलग अलग ट्रांजेक्शन फीस होती है। आज हम आपको बताएंगे बैंक कितना ट्रांजेक्शन सीमा देता है उसके बाद कितना फीस लेता है हम एसबीआई के नियम देखे तो कुछ इस तरह है।

कितना ट्रांजेक्शन फ्री है
 

कितना ट्रांजेक्शन फ्री है

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अकाउंट होल्डर्स को 25 हजार रूपये, 50 हजार रूपये से 1 लाख रूपये तक और 1 लाख रूपये से अधिक कैश निकली की कैटेगरी तय की गई है। आप हर महीने 25 हजार के दो, 50 हजार रुपए तक के दस, 1 लाख रुपए तक के 15 और 1 लाख से ज्यादा के अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन बिना किसी शुल्क चुकाए कर सकते हैं। मगर इस लिमिट के पूरे हो जाने के बाद आपको 50 रु की फीस चुकानी होगी।

एटीएम में भी ट्रांजेक्शन लिमिट है

एटीएम में भी ट्रांजेक्शन लिमिट है

एटीएम से कैश निकासी पर भी बैंक फीस लेता है। तय लिमिट के बाद आप बैंक से कोई भी फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करता है तो उसे चार्ज देना होता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के दिशानिर्देशों के अनुसार एसबीआई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद स्थिति किसी भी बैंक के एटीएम से 3 मुफ्त लेनदेन की छूट देता है। ये लिमिट पूरी होने के बाद आपको 5 से 20 रु तक चार्ज देना होता है।

English summary

SBI Charges even after withdrawing money from the branch this is the limit

There are many such rules related to bank accounts, which we are not aware of. Because of which we may have to suffer loss. We are going to tell you a rule related to such a bank, you will be asked repeatedly from the bank account.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X