For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI : बदल दिए क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम, आप यूज करते हैं तो जरूर जानिए

|
SBI : बदल दिए क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम

SBI Credit Card : प्योर-प्ले क्रेडिट कार्ड कंपनी एसबीआई कार्ड्स ने अगले साल की शुरुआत से ऑनलाइन खर्च के लिए अपने रिवार्ड पॉइंट्स नियमों में बदलाव किया है। एसबीआई के सपोर्ट वाले क्रेडिट कार्ड कंपनी ने अमेज़न पर ऑनलाइन खर्च पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट को घटा कर 5 गुना रिवॉर्ड पॉइंट कर दिया है। इसने यह भी ऐलान किया है कि क्लियरट्रिप वाउचर को एक ही लेन-देन में रिडीम किया जाएगा और 6 जनवरी, 2023 से प्रभावी किसी अन्य ऑफ़र या वाउचर के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है।

करोड़पति ही करोड़पति : MCD में नये पार्षदों में से 67 फीसदी से अधिक हैं करोड़ों रु के मालिककरोड़पति ही करोड़पति : MCD में नये पार्षदों में से 67 फीसदी से अधिक हैं करोड़ों रु के मालिक

23 जनवरी से नया नियम

23 जनवरी से नया नियम

एसबीआई कार्ड की वेबसाइट के अनुसार, Amazon.in पर ऑनलाइन खर्च पर 10X रिवार्ड पॉइंट्स का एक्रुअल, सिम्पल क्लिक/सिम्पल क्लिक एडवांटेज के साथ एसबीआई कार्ड को 01 जनवरी 23 से 5X रिवार्ड पॉइंट्स में संशोधित किया जाएगा। आपको कार्ड पर अपोलो 24X7, बुकमाईशो, क्लियरट्रिप, ईजीडिनर, लेंसकार्ट और नेटमेड्स पर ऑनलाइन खर्च पर 10 गुना रिवार्ड पॉइंट मिलना जारी रहेगा। मगर इसकी नियम और शर्तें लागू रहेंगी।

बदला गया प्रोसेसिंग फीस का नियम
क्रेडिट कार्ड से संबंधित लेनदेन के लिए प्रोसेसिंस फीस को 15 नवंबर, 2022 से बदल दिया गया था। सभी मर्चेंट ईएमआई लेनदेन पर प्रोसेसिंग फीस को संशोधित कर 199 रु + लागू टैक्स कर दिया गया था, जो पहले 99 रु + लागू टैक्स रेट था। एसबीआई कार्ड वेबसाइट पर जानकारी आई थी कि सभी किराया पेमेंट लेनदेन पर 99 रुपये की प्रोसेसिंग फीस + लागू टैक्स लगाया जाएगा।

वेबसाइट के माध्यम से क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स को रिडीम करने का प्रोसेस
 

वेबसाइट के माध्यम से क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स को रिडीम करने का प्रोसेस

- sbicard.com पर लॉग इन करें
- "रिवार्ड्स" पर क्लिक करें और फिर "रिडीम रिवार्ड्स" पर क्लिक करें
- रिवार्ड कैटालॉग के माध्यम से ब्राउज़ करें और अपनी पसंद का आइटम चुनें
- "रिडीम नाउ" पर क्लिक करें और पुष्टि करें

मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड पॉइंट्स को कैसे रिडीम करें

मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड पॉइंट्स को कैसे रिडीम करें

- एसबीआई कार्ड मोबाइल ऐप में लॉग इन करें
- बाईं ओर "रिवार्ड्स" पर क्लिक करें और "रिडीम रिवार्ड्स" पर क्लिक करें
- रिवार्ड कैटालॉग के माध्यम से ब्राउज़ करें और अपनी पसंद के इनाम आइटम "सिलेक्ट" करें
- "रिडीम" पर क्लिक करें और पुष्टि करें

जानिए बाकी जरूरी डिटेल

जानिए बाकी जरूरी डिटेल

इसके अलावा, एसबीआई कार्ड के अनुसार, क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर किराया भुगतान पर प्रोसेसिंग फीस लगेगी, जिसका जिक्र हम ऊपर कर चुके हैं। ग्राहकों को जारी किए गए एक एसएमएस के अनुसार, जो ग्राहक किराए के भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, उनसे 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी और 99 रुपये लिया जाएगा। ये शुल्क 15 नवंबर, 2022 से लागू होना शुरू हो गया है। एसबीआई कार्ड्स पर मर्चेंट ईएमआई लेनदेन के लिए प्रोसेसिंग फीस भी बदल गई है। कंपनी ने इसकी लागत 99 रुपये से बढ़ाकर 199 रुपये कर दी है। इस तरह के लेनदेन पर भी 18 फीसदी की दर से जीएसटी भी वसूला जाएगा। आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे बैंकों ने भी क्रेडिट कार्ड खर्च पर कुछ शुल्कों में संशोधन किया है। एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड, जिसे पहले एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, भारत में एक प्योर प्ले क्रेडिट कार्ड कंपनी है। एसबीआई कार्ड को अक्टूबर 1998 में भारतीय स्टेट बैंक, भारत के सबसे बड़े बैंक और जीई कैपिटल द्वारा लॉन्च किया गया था।

English summary

SBI Changed the rules related to credit card if you use then definitely know

It has also announced that Cleartrip vouchers will be redeemable in a single transaction and cannot be combined with any other offer or voucher with effect from January 6, 2023.
Story first published: Friday, December 9, 2022, 18:12 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X