For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सोलर पैनल न सही Solar Biscuit लगा कर बचाएं पैसा, 95 फीसदी तक घटेगा बिजली बिल

|

नई दिल्ली, मई 31। गर्मियों के मौसम में बिजली की खपत बढ़ जाती है। घरों में एसी, फ्रिज और कूलर आदि का इस्तेमाल जम कर होता है। ज्यादा बिजली इस्तेमाल होने से बिजली बिल भी अधिक आता है। इससे आपकी जेब पर खर्च का बोझ बढ़ जाता है। ऐसे में सवाल यह है कि बिजली के बढ़े हुए बिल से बचने का क्या तरीका है? इसका एक तरीका है सोलर पैनल। भारत में धूप, खास कर गर्मियों में, काफी अच्छी रहती है। सोलर पैनल की मदद से आप बिजली के बिल को कम कर सकते हैं। मगर ये पैनल लगाने के लिए आपके पास छत हो। यदि छत न हो तो क्या करें तो आप सोलर बिस्किट का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां ये एक दम नया तरीका है। आइए जानते हैं कैस आप सोलर बिस्किट से बिजली बचा सकते हैं।

बिजली बचाने वाले इन बेस्ट AC की खूब है मांग, चेक करें लिस्टबिजली बचाने वाले इन बेस्ट AC की खूब है मांग, चेक करें लिस्ट

तीन दोस्तों ने निकाला समाधान

तीन दोस्तों ने निकाला समाधान

मैथ्यू, नसीर और तरुण नाम के तीन दोस्तों ने सोलर बिस्किट की एक कंपनी 2020 में शुरू की। उनके स्टार्टअप का नाम है संडेग्रिड्स। उनके दिमाग में सवाल आया कि अपार्टमेंट में रहने वाले लोग कम जगह में कैसे सोलर पैनल लगा सकते हैं। इसीलिए उन्होंने सोलर बिस्किट का आइडिया निकाला। आगे जानिए कि ये कैसे काम करते हैं।

सोलर बिस्किट या डिजिटल सोलर

सोलर बिस्किट या डिजिटल सोलर

सोलर बिस्किट या डिजिटल सोलर ऑनलाइन बेचे जाते हैं। ये सोलर प्लांट के एक हिस्से की एक यूनिट है, जिसे उपयोगकर्ता रिजर्व कर सकते हैं। जब कोई ग्रुप या व्यक्ति बिजली का इस्तेमाल करने के लिए सोलर बिस्किट का उपयोग करता है तो वे अपने बिस्किट से रिटर्न या पावर डिविडेंड प्राप्त कर सकते हैं। ये एक तरह का क्रेडिट है। यह ग्रीन फाइनेंशियल निवेश का एक नया तरीका है। इससे ग्रीन एनर्जी को प्रोत्साहन मिलेगा और साथ ही कार्बन उत्सर्जन कम होगा।

कई दिक्कतों का हल

कई दिक्कतों का हल

द बेटर इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अपने बिजली बिल की भरपाई के लिए जितने सोलर बिस्किट की जरूरत पड़ेगी उतने ले लें। उनसे जनरेट होने वाली बिजली की प्रत्येक यूनिट के लिए ऊर्जा क्रेडिट मिलत है। इस क्रेडिट का उपयोग बिजली बिल के भुगतान में किया जा सकता है। आपको केवल बचा हुआ पैसा, यदि कोई हो, देना होगा। पैसों की कमी, कम जगह, कम धूप वाली लोकेशन, अस्थायी घर जैसे दिक्कतों का समाधान है सोलर बिस्किट। एक बिस्किट की कीमत 600 रु और क्षमता 10 वॉट की है।

95 फीसदी तक बचत

95 फीसदी तक बचत

तरुण के अनुसार वे होस्ट साइटों (जो उनके साथ भागीदार हों) पर सोलर सिस्टम इंस्टॉल करते हैं और उपयोगकर्ता सिस्टम से अपनी जरूरत के बिस्किट को चुन सकते हैं। होस्ट पावर के लिए भुगतान करता है और क्रेडिट उपयोगकर्ताओं को दिया जाता है। इस तरह, उपयोगकर्ता इन क्रेडिट को जोड़कर अपने बिजली बिल में बचत करते हैं। मैथ्यू के अनुसार आप अपने 6000 रु के बिल को 300 रु तक (यानी 95 फीसदी की बचत) घटा सकते हैं।

आगे क्या है कंपनी का प्लान

आगे क्या है कंपनी का प्लान

कंपनी का अगला टार्गेट अगले पांच वर्षों में कम रेट पर पब्लिक सौर ईवी चार्जिंग सेगमेंट में एंटर करना है। नसीर के मुताबिक ईवी मॉडल अभी भी एक आइडिया फेज में है। मगर वे इसे क्षमता पोर्टफोलियो में लगभग 200-500 किलोवाट की सीमा तक ले जाना चाहते हैं।

English summary

Save money by installing Solar Biscuit electricity bill will reduce by 95 percent

With the help of solar panels, you can reduce your electricity bill. But you have to have a roof to install these panels. What to do if there is no roof, then you can use solar biscuits.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X