For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

8 August : डॉलर के मुकाबले रुपया धड़ाम, 22 पैसे कमजोर खुला

|

नई दिल्ली, अगस्त 8। विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज कमजोरी के साथ खुला। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे की कमजोरी के साथ 79.45 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं, शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे की मजबूती के साथ 79.23 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। डॉलर में कारोबार काफी समझदारी से करने की जरूरत होती है, नहीं तो निवेश पर असर पड़ सकता है।

8 August : डॉलर के मुकाबले रुपया धड़ाम, 22 पैसे कमजोर खुला

KVP : पैसा हो जाएगा दोगुना, सरकार देती है गारंटीKVP : पैसा हो जाएगा दोगुना, सरकार देती है गारंटी

जानिए पिछले 5 दिनों के रुपये का क्लोजिंग स्तर

जानिए पिछले 5 दिनों के रुपये का क्लोजिंग स्तर

  • शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे की मजबूती के साथ 79.23 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
  • गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे की कमजोरी के साथ 79.46 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
  • बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 45 पैसे की कमजोरी के साथ 79.16 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
  • मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे की मजबूती के साथ 78.71 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
  • सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे की मजबूती के साथ 79.02 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
जानिए रुपये के कमजोर या मजबूत होने का कारण
 

जानिए रुपये के कमजोर या मजबूत होने का कारण

रुपये की कीमत इसकी डॉलर के तुलना में मांग एवं आपूर्ति से तय होती है। वहीं देश के आयात एवं निर्यात का भी इस पर असर पड़ता है। हर देश अपने विदेशी मुद्रा का भंडार रखता है। इससे वह देश के आयात होने वाले सामानों का भुगतान करता है। हर हफ्ते रिजर्व बैंक इससे जुड़े आंकड़े जारी करता है। विदेशी मुद्रा भंडार की स्थिति क्या है, और उस दौरान देश में डॉलर की मांग क्या है, इससे भी रुपये की मजबूती या कमजोरी तय होती है।

महंगे डॉलर का जानिए आप पर असर

महंगे डॉलर का जानिए आप पर असर

देश में अपनी जरूरत का करीब 80 फीसदी क्रूड ऑयल का आयात करना पड़ता है। इसमें भारत को काफी ज्यादा डालर खर्च करना पड़ता है। यह देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव बनाता है, जिसका असर रुपये की कीमत पर पड़ता है। अगर डॉलर महंगा होगा, तो हमें ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है, और अगर डॉलर सस्ता हो तो थोड़ी राहत मिल जाती है। रोज यह उठा पटक डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति को बदलती रहती है।

English summary

Rupee opens 22 paise weaker against dollar on 8 August 2022

On 8 August 2022, the rupee opened somewhat weaker against the dollar.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X