For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Royal Enfield : महंगी हो गयी आपकी पसंदीदा बुलेट, जानिए कितनी

|

नई दिल्ली, जुलाई 8। भारत में जितनी बाइके हैं उन सबमें बुलेट की अपनी ही धाक है। रॉयल एनफील्ड एक ऐसी बाइक है, जिसे खरीदना लोगों का सपना होता है। अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं तो आपको झटका लग सकता है। क्योंकि बुलेट की कीमतों में बढ़ोतरी की गयी है। रॉयल एनफील्ड ने भारत में बिकने वाली सभी मोटरसाइकिलों की कीमत बढ़ा दी है। मोटरसाइकिलों के दाम मॉडल, वैरिएंट और कलर के आधार पर 4,470 रुपये से 8,405 रुपये तक बढ़ाए गए हैं। यहां हम आपको बुलेट के अलावा सभी मॉडलों की नयी कीमतें बताएंगे।

आधे से कम दाम पर खरीदें Bullet, बार-बार ऐसा मौका नहीं मिलेगाआधे से कम दाम पर खरीदें Bullet, बार-बार ऐसा मौका नहीं मिलेगा

बुलेट 350 की नयी कीमत

बुलेट 350 की नयी कीमत

बुलेट 350 केएस के बुलेट सिल्वर और ऑनिक्स ब्लैक की कीमत 1,53,718 रु बढ़ा कर 158,485 रु कर दी गयी है। वहीं इसका ब्लैक मॉडल आपको 160,775 रु के बजाय 165,754 रु में मिलेगा। इसी तरह बुलेट ईएस के जेट ब्लैक, रीगल रेड और रॉयल ब्लू की कीमत 1,76,731 रु से बढ़ कर 1,82,190 रु हो गयी है।

बुलेट क्लासिक 350
 

बुलेट क्लासिक 350

इस वेरिएंट के सिंगल-चैनल एबीएस, चेस्टनट रेड, ऐश, मर्करी सिल्वर, रेडडिच रेड और प्योर ब्लैक की कीमत 172,466 रु से बढ़ कर 1,79,782 रु होगी। वही डुअल-चैनल एबीएस, क्लासिक ब्लैक, प्योर ब्लैक और मर्करी सिल्वरको अब आप 188,531 रु में खरीद सकते हैं। डुअल-चैनल एबीएस और गनमेटल ग्रे के एलॉय मॉडल की कीमत 203480 रु और स्पोक मॉडल की कीमत 190,555 रु होगी। डुअल-चैनल एबीएस और स्टील्थ ब्लैक और क्रोम ब्लैक की कीमत 198,600 रु से बढ़ कर 2,06,962 रु होगी। डुअल-चैनल एबीएस, ऑरेंज एम्बर और मेटालो सिल्वर का दाम 195,252 के बजाय 2,03,480 रु होगा। आगे जानिए बाकी मॉडलों की नयी कीमतें।

मीटियोर 350 नयी कीमतें

मीटियोर 350 नयी कीमतें

इस बाइक का फायरबॉल वेरिएंट (रेड और येलो) अब 184,319 रु के बजाय 1,92,109 रु में मिलेगा। वहीं स्टेलर (ब्लू, रेड, ब्लैक) की कीमत अब 190,079 रु के बजाय 1,98,099 रु होगी। सुपरनोवा (ब्राउन और ब्लू) वेरिएंट को आप 199679 रु के बजाय 2,08,084 रु में खरीद सकेंगे।

हिमालयन की नयी कीमतें

हिमालयन की नयी कीमतें

हिमालयन का ग्रेनाइट ब्लैक और पाइन ग्रीन अब 208,657 रु के बजाय 2,13,273 रु में मिलेगा। वहीं मिराज सिल्वर और ग्रेवल ग्रे की कीमत 201314 रु से बढ़ कर 2,05,784 रु होगी। लेक ब्लू और रॉक रेड का दाम अब 204,985 रु की तुलना में 2,09,529 रु होगा।

इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी650

इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी650

इंटरसेप्टर 650 का मार्क 2 क्रॉम अब 297134 रु के बजाय 3,03,620 रु में मिलेगा। इसके बेकर एक्सप्रेस, सनसेट स्ट्रिप और डाउनटाउन ड्रैग की कीमत अब 283,593 रु के बजाय 2,89,805 रु होगी। इस बाइक का ऑरेंज क्रश, वेंचुरा ब्लू और कैन्यन रेड आपको 275,467 रु के बजाय 2,81,518 रु में मिलेगा। कॉन्टिनेंटल जीटी650 के मिस्टर क्लीन वेरिएंट को आप 313,368 रु के बजाय 320,177 रु, ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन और रॉकर रेड को 291,700 रु के बजाय 298,079 रु और डक्स डीलक्स और वेंचुरा स्टॉर्म वेरिएंट को 299,830 रु के बजाय 306,368 रु में खरीद सकते हैं। रॉयल एनफील्ड हीरो और बजाज सहित बाइकों की कीमतें बढ़ाने वाली अन्य कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गयी है। हालांकि कंपनी ने अभी कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया है।

English summary

Royal Enfield Your favorite bullet has become expensive know how much

The price of Bullet 350 KS Bullet Silver and Onyx Black has been increased by Rs 1,53,718 to Rs 158,485. At the same time, you will get its black model for Rs 165,754 instead of Rs 160,775.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X