For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Royal Enfield ने लॉन्च कर दी Super Meteor 650, चेक करें रेट और फीचर्स

|
Royal Enfield : Super Meteor 650 लॉन्च, चेक करें रेट

Royal Enfield Super Meteor 650 : रॉयल एनफील्ड ने आधिकारिक तौर पर भारत में सुपर मीटियोर 650 बाइक को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 3,48,900 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इनमें एस्ट्रल, इंटरस्टेलर और सेलेस्टियल शामिल हैं। यदि आप अभी इस बाइक के लिए ऑर्डर करते हैं तो बता दें कि रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 की डिलिवरी अगले महीने की शुरुआत में शुरू हो जाएगी। आगे जानिए इस बाइक के फीचर्स।

 

Hero Motocorp : फिर बढ़ा दिए बाइक-स्कूटरों के दाम, अभी खरीदने पर मिलेंगे सस्ते, चेक करें प्राइस लिस्टHero Motocorp : फिर बढ़ा दिए बाइक-स्कूटरों के दाम, अभी खरीदने पर मिलेंगे सस्ते, चेक करें प्राइस लिस्ट

कैसा है इंजन

कैसा है इंजन

सुपर मीटियोर (एसएम) 650 में इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के जैसा ही 650 सीसी ट्विन फाउंडेशन है, लेकिन इसका फ्रेम और स्विंगआर्म सभी नए हैं, जो कि लो सेंटर ऑफ ग्रेविटी के लिए अनुकूल हैं। एसएम 650 पहली रॉयल एनफील्ड बाइक है जिसमें 5-स्टेप प्रीलोड और रियर 101 मिमी ट्रेवल के साथ डुअल शॉक एब्सॉर्बर हैं। ये 120 मिमी फ्रंट ट्रेवल के साथ 43 मिमी अपसाइड-डाउन फॉर्क के अलावा शामिल हैं।

कैसे हैं व्हील्स
इसके फ्रंट व्हील्स 19 इंच डायमीटर के हैं जबकि पिछले पहिए 16 इंच के हैं। हर पहिए में एक सिंगल डिस्क ब्रेक है जो डुअल-चैनल एसबीएस से लैस है। गौरतलब है कि सुपर मीटियोर कंपनी के दूसरे प्रोडक्ट्स से ज्यादा महंगी है। यह बाइक के कंपोनेंट्स में दिखता भी है। रॉयल एनफील्ड के नेविगेशन पॉड ट्रिपर में एलसीडी डिस्प्ले के साथ एक एनालॉग स्पीडोमीटर, नए प्लेटेड एल्यूमीनियम स्विच क्यूब और एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर हैं।

ब्लूटूथ भी मिलेगी
 

ब्लूटूथ भी मिलेगी

गूगल के सहयोग से बनायी गयी, यह हैंड्स-फ़्री कंट्रोल के लिए ब्लूटूथ के माध्यम से राइडर के फ़ोन से कनेक्ट हो जाती है। रॉयल एनफील्ड की इस क्रूजर बाइक में एक यूएसबी हुकअप और एक एलईडी हेडलाइट (दोनों फर्स्ट्स) शामिल हैं।

चेक करें रेट

चेक करें रेट

बेस-मॉडल रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 एस्ट्रल (ब्लैक, ब्लू, ग्रीन) और इंटरस्टेलर (ग्रे, ग्रीन) दोनों कलरों में उपलब्ध हैं। इनमें एस्ट्रल की कीमत 3,48,900 रुपये और इंटरस्टेलर की कीमत 3,63,900 रुपये है। ये कीमतें एक्स-शोरूम, भारत की हैं। टॉप-टीयर सुपर मीडियोर 650 टूरर की कीमत 3,78,900 रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है और यह विशेष रूप से सेलेस्टियल रंग (लाल और नीला) स्कीमों में पेश की जाती है।

Car price hike: 1 जनवरी से Car खरीदना होगा महंगा, जानें कौन सी कंपनी कितने बढ़ाएगी दाम| Good Returns
ये हैं बाकी मॉडल

ये हैं बाकी मॉडल

टूरर मॉडल पर टूरिंग विंडस्क्रीन, सीट्स और एक पिलियन बैकरेस्ट सभी स्टैंडर्ड हैं। बार-एंड मिरर, एक छोटा इंजन गार्ड, सिल्वर फिनिश में सम्प गार्ड, रियर एलईडी इंडिकेटर आदि कुछ अतिरिक्त फीचर्स हैं जिन्हें स्टैंडर्ड मॉडल में जोड़ा जा सकता है। बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने दिसंबर 2022 में बिक्री में 7.24 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की थी। दिसंबर 2021 में बेची गई 73,739 इकाइयों की बिक्री साल दर साल घट कर 68,400 इकाई रह गई। दिसंबर 2021 में बेची गई 65,187 इकाइयों की तुलना में रॉयल एनफील्ड की घरेलू बिक्री पिछले महीने में 8.23 प्रतिशत घटकर 59,821 इकाई रह गई। बाइक्स के मामले में 350सीसी बाइकों की बिक्री दिसंबर 2021 में बेची गई 11,196 यूनिट्स से घटकर 7,177 यूनिट्स रह गई। रॉयल एनफील्ड की टॉप सेलिंग 350सीसी मोटरसाइकिल्स में क्लासिक, हंटर, बुलेट, इलेक्ट्रा और मीटियर शामिल हैं। हालांकि नवंबर के मुकाबले दिसंबर में कंपनी की सेल्स में ग्रोथ देखी गयी थी।

English summary

Royal Enfield launches Super Meteor 650 check rate and features

Royal Enfield has officially launched the Super Meteor 650 bike in India. Its starting price is Rs 3,48,900 lakh (ex-showroom).
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X