For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Royal Enfield : 15000 में निकली तकनीकी खराबी, कंपनी ने वापस मंगवाईं

प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक्स निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने रिकॉल की घोषणा की है। जी हां दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी 15200 बाइक्स को रिकॉल किया है।

|

नई द‍िल्‍ली: प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक्स निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने रिकॉल की घोषणा की है। जी हां दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी 15200 बाइक्स को रिकॉल किया है। इन बाइक्स में तकनीकी खराबी के चलते कंपनी ने इन्हें वापस मंगवाया है। इन वाहनों की बिक्री यूके, यूरोप और कोरियाई बाजार में हुई थी। बताया जा रहा है कि इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी और हिमालयन बाइक्स में कुछ तकनीकी खामी के चलते इन्हें वापस मंगवाया गया है। इन तीनों मॉडल्‍स के ब्रेक कैलिपर में गड़बड़ी सामने आने के बाद इनके 15,200 यूनिट्स को वापस करने को कहा गया है।

रॉयल एनफ़ील्ड के ब्रेकिंग सिस्‍टम में आई खराबी

रॉयल एनफ़ील्ड के ब्रेकिंग सिस्‍टम में आई खराबी

अगर बात करें इन बाइक्स में आने वाली दिक्कत की तो इसमें ब्रेकिंग की समस्या आ रही है, बाइक्स के ब्रेक कैलिपर संबंधी कुछ खामियां सामाने आई हैं। कंपनी ने अपने एक बयान में बताया है कि जांच के दौरान पाया गया है कि बाइक के ब्रेक कैलिपर में जंग आने की समस्या देखने को मिली है। जिससे लांग रूट पर ड्राइविंग के दौरान यह समस्या पैदा कर सकता है। इस जंग से ब्रेक कैलीपर पिस्टन बोर और असेंबली को नुकसान पहुंच सकता है। इससे असामान्य ब्रेकिंग साउंड उत्पन्न होने और ब्रेक ड्रैग की बढ़ने का खतरा है। ऐसे में कंपनी को जैसे ही इस खामी के बारे में पता चला, तुरंत 15200 यूनिट्स को रिकॉल किया गया है जिससे ग्राहकों को दोबारा से बाइक रिपेयर करके दी जा सके और उन्हें बाइक चलाने के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत ना आए। कंपनी इन बाइक्स की जांच करेगी और पार्ट़्स की क्लीनिंग भी करेगी। इसके अलावां यदि जरूरत पड़ी तो प्रभावित पार्ट्स को बदला भी जाएगा। इस मामले में ग्राहकों को संबंधित स्थानीय डीलरशिप के माध्यम से संपर्क किया जाएगा।

हाल ही में लांच हुई बीएस6 इंजन की बाइक

हाल ही में लांच हुई बीएस6 इंजन की बाइक

रॉयल एनफील्ड अपने ग्राहकों को बेहतरीन क्वालिटी की बाइक सप्लाई करती है ऐसे में बाइक रिकॉल करना यह बताता है कि कंपनी अपने ग्राहकों की दिक्कतों को लेकर कितनी सचेत है। भारतीय मार्केट में जितनी भी बाइक्स की बिक्री की गई है वह इस रिक्वायर्ड का हिस्सा नहीं है। 650cc बाइक सेग्मेंट में कंपनी की इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी दोनों ही यहां के बाजार में खासे मशहूर हैं। कंपनी ने हाल ही में बाजार में अपनी क्लासिक 350 और बुलेट 350 को नए बीएस6 इंजन के साथ बाजार में लांच किया था। इसके अलावा कंपनी ने कुछ मॉडल्स की कीमत में भी इजाफा किया है।

युवाओं में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स का हमेशा से क्रेज

युवाओं में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स का हमेशा से क्रेज

आपको बता दें कि कंपनी समय-समय पर अपनी बाइक्स में अपडेट करती रहती है जिसकी वजह से ग्राहकों को वह सारे अपडेटेड फीचर्स मिलते हैं जो एक बाइक में होने चाहिए। रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में पसंद किया जाता है क्योंकि यह बाइक्स बेहद ही पावरफुल होने के साथ-साथ क्लासी भी हैं और इन्हें शान की सवारी माना जाता है यही वजह है कि हर कोई इन्हें काफी पसंद करता है। भारत में तो इन बाइक्स का जबरदस्त क्रेज है युवाओं में इस बाइक को लेकर हमेशा से क्रेज रहा है और आज तक यह क्रेज वैसे का वैसा ही है। रॉयल एनफील्ड बाइक्स की एक और खासियत हर रेंज में अवेलेबल है ऐसे में कीमत की समस्या नहीं आती है और लोग इन्हें आसानी से परचेस कर लेते हैं और खास बात यह है कि इसे चलाना भी बेहद ही आसान है क्योंकि तेज स्पीड में होने के बावजूद रॉयल एनफील्ड की बाइक्स स्टेबल रहती हैं और कंट्रोल में रहती हैं।

Tata Motors ने पेश की नई स्कीम, 5000 रु देकर घर ले जाएं ये हैचबैक कार ये भी पढ़ेंTata Motors ने पेश की नई स्कीम, 5000 रु देकर घर ले जाएं ये हैचबैक कार ये भी पढ़ें

English summary

Royal Enfield Has Recalled 15200 Bikes Due To A Technical Glitch

Royal Enfield recalled 15,200 units after three of its models encountered break calipers.
Story first published: Friday, May 22, 2020, 13:11 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X