For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Royal Enfield : बाइकों का तोड़ नहीं, चेक करें 2023 की नयी प्राइस लिस्ट

|
Royal Enfield : चेक करें 2023 की नयी प्राइस लिस्ट

Royal Enfield Price List 2023: रॉयल एनफील्ड बाइक की कीमत 1,49,900 रुपये से शुरू होती है। रॉयल एनफील्ड भारत में सबसे लोकप्रिय बाइक हंटर 350, क्लासिक 350 और बुलेट 350 के साथ 8 नए मॉडल पेश करती है। रॉयल एनफील्ड की आगामी बाइक्स में सुपर मीटियोर 650, बुलेट 350 नेक्स्ट जेन और शॉटगन 650 शामिल हैं। रॉयल एनफील्ड की सबसे महंगी बाइक कॉन्टिनेंटल जीटी 650 है, जिसकी कीमत 3,05,624 रुपये है। रॉयल एनफील्ड दुनिया की सबसे पुरानी बची हुई मोटरसाइकिल निर्माताओं में से एक है। 1901 में शुरू हुई मशहूर ब्रिटिश निर्माता ने मोटरसाइकिल, साइकिल, लॉनमॉवर, स्टेशनरी इंजन आदि का निर्माण शुरू किया। रॉयल एनफील्ड बाइक्स को उसकी क्लास के लिए जाना जाता है जितना कि उनके सिग्नेचर थंप के लिए। 1994 में आयशर मोटर्स ने रॉयल एनफील्ड का अधिग्रहण किया। हालांकि कंपनी क्लासिक-स्टाइल वाली और पुराने जमाने की मोटरसाइकिलें बनाना जारी रखे हुए है, जो अनिवार्य रूप से 1950 के शुरुआती बुलेट मॉडल के आधुनिक वेरिएंट हैं। रॉयल एनफील्ड देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाली बाइक निर्माताओं में से एक है। यदि आप इसकी कोई नयी बाइक खरीदना चाहते हैं तो हम आपको यहां इसकी प्राइस लिस्ट बताएंगे।

Honda : काफी दमदार हैं बाइक और स्कूटर, चेक करें 2023 की नयी प्राइस लिस्टHonda : काफी दमदार हैं बाइक और स्कूटर, चेक करें 2023 की नयी प्राइस लिस्ट

रॉयल एनफील्ड की प्राइस लिस्ट :

रॉयल एनफील्ड की प्राइस लिस्ट :

2 लाख रु से कम कीमत वाली बाइकें :
- रॉयल एनफील्ड हंटर 350 : शुरुआती कीमत 1.49 लाख रु
- रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 : शुरुआती कीमत 1.54 लाख रु
- रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 : शुरुआती कीमत 1.90 लाख रु

2.15 लाख रु तक कीमत वाली बाइकें :
- रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 : शुरुआती कीमत 2.01 लाख रु
- रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 : शुरुआती कीमत 2.03 लाख रु
- रॉयल एनफील्ड हिमालयन : शुरुआती कीमत 2.15 लाख रु

रॉयल एनफील्ड की सबसे महंगी बाइकें :

रॉयल एनफील्ड की सबसे महंगी बाइकें :

- रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 : शुरुआती कीमत 2.88 लाख रु
- रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 : शुरुआती कीमत 3.05 लाख रु

रॉयल एनफील्ड की आने वाली बाइकें और उनकी अनुमानित कीमत :
आने वाली 2 लाख रु से कम अनुमानित कीमत वाली बाइकें :
- 2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 : 1.80 लाख रु
- रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक : 1.90 लाख रु

आने वाली 3 लाख रु से कम अनुमानित कीमत वाली बाइकें :

आने वाली 3 लाख रु से कम अनुमानित कीमत वाली बाइकें :

- रॉयल एनफील्ड शॉटगन 350 : 2.20 लाख रु
- रॉयल एनफील्ड स्क्रैम : 2.60 लाख रु
- रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 : 2.80 लाख रु
- रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 : 2.95 लाख रु
- रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 : 3 लाख रु

आने वाली 3 लाख रु से अधिक अनुमानित कीमत वाली बाइकें :
- रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 : 3.25 लाख रु
- रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 : 3.35 लाख रु
- रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बल 650 : 3.50 लाख रु
- रॉयल एनफील्ड कॉन्स्टेलेशन : 3.50 लाख रु
- रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 : 3.80 लाख रु

Car price hike: 1 जनवरी से Car खरीदना होगा महंगा, जानें कौन सी कंपनी कितने बढ़ाएगी दाम| Good Returns
बाइकों का इंजन

बाइकों का इंजन

रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में इस समय बुलेट, क्लासिक, थंडरबर्ड, हिमालयन, इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 शामिल हैं। इनमें से बुलेट, क्लासिक और थंडरबर्ड 350 सीसी और 500 सीसी इंजन से लैस हैं।

English summary

Royal Enfield bikes check new price list of 2023

If you want to buy its new bike, then we will tell you its price list here.
Story first published: Sunday, January 15, 2023, 20:00 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X