For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

RIL 100 बिलियन डालर की कमाई वाली देश की पहली कंपनी बनी

|

नई दिल्ली, मई 6। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी कर दिए हैं। कंपनी को चौथी तिमाही में 16,203 करोड़ रुपये के सकल शुद्ध लाभ हुआ है। वहीं यह लाभ बीते साल मार्च तिमाही में 13,227 करोड़ रुपये था। इस प्रकार कंपनी ने सालाना आधार पर 22.50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। वहीं कंपनी का परिचालन रेवन्यू 36.79 प्रतिशत बढ़कर 211,887 करोड़ रुपये हो गई है। बीते साल इसी तिमाही में यह 154,896 करोड़ रुपये थी। कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर 8 रुपये का लाभांश भी घोषित किया है।

100 बिलियन डालर की कमाई वाली पहली कंपन बनी

वहीं रिलायंस सालाना आधार पर 100 बिलियन डालर की कमाई करने वाली देश की पहली कंपन बन गई है। रिलायंस का वित्तीय वर्ष 2022 में कुल कमाई 7,92,756 करोड़ रुपये (104.6 बिलियन डॉलर) रही है।

RIL 100 बिलियन डालर की कमाई वाली देश की पहली कंपनी बनी

चौथी तिमाही में रिलायंस को हुई 2.07 लाख करोड़ रुपये कमाई

तिमाही दर तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय 2.07 लाख करोड़ रुपये रही, जबकि इसी वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1.85 लाख करोड़ रुपये रही थी। वहीं पिछले साल समान तिमाही में यह कमाई 1,54,896 करोड़ रुपये थी।

रिलायंस रिटेल का हाल जानें

रिलायंस इंडस्ट्रीज के वित्तीय परिणाम देखने के बाद पता चला है कि कंपनी को लगभग हर सेक्टर में मुनाफा हुआ है। कंपनी के रिटेल बिजनेस इकाई रिलायंस रिटेल ने चौथी तिमाही बढ़िया मुनाफा कमाया है। यह इस दौरान 2,139 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि ये पिछले साल की इसी अवधि के मुनाफे की तुलना में करीब 4.8 फीसदी कम रहा है। हालांकि इस दौरान कंपनी का कैश फ्लो बढ़ा है।

RIL 100 बिलियन डालर की कमाई वाली देश की पहली कंपनी बनी

जानिए रिलायंस जियो को कितनी हुई कमाई

वहीं रिलायंस जियो को मार्च 2022 को समाप्त हुई तिमाही के स्टैंडअलोन वित्तीय परिणाम जारी कर दिए हैं। इस दौरान कपंनी का स्टैंडअलोन मुनाफा करीब 24 प्रतिशत बढ़कर 4,173 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी ने पूरे साल में 3,360 करोड़ रुपये का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (पीएटी) रहा है। कंपनी की तरफ से यह जानकारी शेयर बाजार को दी सूचना में सामने आई है। वहीं रिलायंस जियो वायर लाइन ग्राहको की संख्या 58.85 लाख से अधिक हो गई है। रिलायंस जियो का परिचालन से स्टैंडअलोन राजस्व मार्च 2021 की मार्च तिमाही में 17,358 करोड़ रुपये रहा था, जो इस बार करीब 20 प्रतिशत बढ़कर 20,901 करोड़ रुपये हो गया है।

नया धमाका : खुलेंगे Jio पेट्रोल पंप, जानें लेने का तरीकानया धमाका : खुलेंगे Jio पेट्रोल पंप, जानें लेने का तरीका

English summary

RIL releases FY22 results gross sales cross 100 billion dollars for the first time

Reliance Industries has made a profit of Rs 16203 crore in the fourth quarter of FY 2022. At the same time, the company has declared a dividend of Rs 8 per share.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?