For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

RIL : सकल लाभ पिछले साल के बराबर ही रहा, जानिए क्या हुआ

|

Reliance industries : शुक्रवार 21 अक्टूबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सितंबर महीने में समाप्त तिमाही के लिए 13,656 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया। जबकि यह जो लाभ हैं एक वर्ष पहले की तिमाही में 13,680 करोड़ था। इस तिमाही में तेल-से-रसायन, खुदरा परिचालन और दूरसंचार का मजबूत प्रदर्शन से पेट्रोकेमिकल प्रमुख का राजस्व बढ़ा जो 33.7 प्रतिशत बढ़ा और ये 2.32 लाख करोड़ रूपये हो गया।

 
RIL : सकल लाभ पिछले साल के बराबर ही रहा, जानिए क्या हुआ

समेकित परिचालन लाभ 14.5 प्रतिशत उछाल के साथ 34,663 करोड़ रुपये हो गया

 

आरआईएल ने कहा कि सरकार की तरफ से जुलाई महीने में अतिरिक्त उत्पाद शुल्क में प्रभाव सहित कंपनी का समेकित परिचालन लाभ 14.5 प्रतिशत उछाल के साथ 34,663 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की तरफ से कहा गया कि रिफाइंड प्रोडक्ट के निर्यात पर सरकार का स्पेशल अतिरिक्त शुल्क की वजह से कंपनी को 4,039 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ।

कंसॉलिडेटेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट 27 प्रतिशत बढ़कर 38,702 करोड़ रुपये हो गया हैं

कंपनी के अनुसार यदि हम स्पेशल एक्साइज ड्यूटी को हटा कर देखे, तो कंसॉलिडेटेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट 27 प्रतिशत बढ़कर 38,702 करोड़ रुपये हो गया हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे घोषित हुए। इसके बाद इसके रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि हमारा ओर2सी बिजनेस का प्रदर्शन डाउनस्ट्रीम रासायनिक उत्पादों में कमजोर मांग को दिखाता हैं और कमजोर मार्जिन को दिखाता हैं। पिछले वर्ष की तुलना में ट्रांसपोर्टेशन फ्यूल मार्जिन काफी अच्छा था। मगर पिछले तिमाही में काफी कम था। उन्होंने तरफ से कहा गया कि इंटर्नल मार्केट में स्थिर आपूर्ति और कम अस्थिरता सुनिश्चित करने के लिए तिमाही के समय स्पेशल अतिरिक्त शुल्क की शुरुआत से जो प्रदर्शन हैं वो प्रभावित हुआ हैं।

प्रतिशत मुनाफा बढ़ा रिलायंस जियो का

जियो ने भी अपनी 2022-23 की दूसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे को घोषित कर दिए हैं। रिलायंस जियो की बात करें तो जियो ने दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी का लाभ पिछले साल इस तिमाही के मुकाबले बात करें 28 प्रतिशत बढ़कर 4518 करोड़ रहा हैं। वही हम इस वर्ष की पहली तिमाही से बात करें तो ये उससे 4 प्रतिशत बढ़ा हैं। जियो का रेवेन्यू दूसरी तिमाही में 22,521 करोड़ रुपये रहा है। ये रेवेन्यू पिछले वर्ष की सामान अधिक के मुकाबले 20 प्रतिशत बढ़ा हैं।

Reliance Jio : रिकॉर्ड तोड़ बढ़ी कमाई, जानिए 3 महीने में कितना कमायाReliance Jio : रिकॉर्ड तोड़ बढ़ी कमाई, जानिए 3 महीने में कितना कमाया

English summary

RIL Gross profit remained same as last year know what happened

On Friday, October 21, Reliance Industries reported a consolidated net profit of Rs 13,656 crore for the quarter ended September. Whereas these are the profits in the quarter of a year ago 13,680 crore was.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X