For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

RIL AGM : गूगल के साथ तैयार कर रही अल्ट्रा-अफॉर्डेबल स्मार्टफोन

|

नई दिल्ली, अगस्त 29। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) हुई। बैठक में रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी गूगल के साथ मिल कर भारतीय बाजार के लिए अल्ट्रा किफायती स्मार्ट फोन डेवलप कर रही है। जियो मेटावर्स के लिए भी मेटा के साथ पार्टनरशिप कर रही है। यह अल्ट्रा-किफायती 5जी स्मार्टफोन के साथ-साथ गूगल क्लाउड के लिए भी गूगल के साथ काम कर रही है। रिलायंस क्लाउड कंप्यूटिंग के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ भी साझेदारी करेगी। यह इन्फ्रास्ट्रक्चर, कंप्यूटिंग, 5जी एज कंप्यूटिंग के लिए इंटेल के साथ काम कर रही है।

Ambani परिवार के सदस्य ने खरीदा दुबई का सबसे महंगा घर, जानिए क्या है खासAmbani परिवार के सदस्य ने खरीदा दुबई का सबसे महंगा घर, जानिए क्या है खास

जियो एयर फाइबर

जियो एयर फाइबर

जियो एयर फाइबर का भी ऐलान किया गया है जो 5जी पर आधारित एंड-टू-एंड सॉल्यूशन है। यह अल्ट्रा-एचडी (4के रिज़ॉल्यूशन) में कई वीडियो स्ट्रीम प्रदान कर सकता है और सुनिश्चित करता है कि ग्राहकों को आईपीएल मैचों के लिए एक अधिक बेहतर एक्सपीरियंस मिले। हालांकि इसे तुरंत शुरू किया जा रहा है ऐसा नहीं है। बाकी जियो एयर फाइबर में अल्ट्रा-लो लेटेंसी नेटवर्क होगा। भारत में 5जी के शुरू होने के साथ, मौजूदा 80 करोड़ कनेक्टेड इंटरनेट डिवाइस सिर्फ एक साल में दोगुना होकर 1.5 अरब कनेक्टेड इंटरनेट डिवाइस हो जाएंगे।

जियो क्लाउड पीसी

जियो क्लाउड पीसी

जियो क्लाउड पीसी क्लाउड में वर्चुअल पीसी पेश करेगी। बिजनेसों को केवल उसी के लिए भुगतान करना होगा जो वे उपयोग करेंगे। यह वैसा ही है जैसा कि अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी कंपनियां अपने वर्चुअल पीसी के साथ पेश करती हैं। आरआईएल के अध्यक्ष किरण थॉमस ने कहा कि यह हर भारतीय घर और व्यवसाय में पीसी, यहां तक कि कई पीसी की शक्ति लाने का एक सुपर-किफायती तरीका होगा। इसके लिए किसी एडवांस निवेश या अपग्रेड्स की जरूरत नहीं होगी।

5जी पर बड़ा ऐलान

5जी पर बड़ा ऐलान

आकाश अंबानी ने कहा कि जियो 5जी की एक और रोमांचक संभावना "अल्ट्रा-हाई-स्पीड फिक्स्ड-ब्रॉडबैंड" की है। उन्होंने कहा कि जियो 5जी के माध्यम से, हम देश भर में हर कक्षा में प्रत्येक छात्र को हाई क्वालिटी वाला एजुकेश्नल कंटेंट डिलीवर करने के लिए डिजिटल इंफ्रा तैयार कर सकते हैं। मुकेश अंबानी ने जियो 5जी की शुरुआत के लिए लॉन्च की तारीख की पुष्टि की है। जियो 5जी इस साल दिवाली के आसपास दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता शहरों में शुरू होगा। जियो 2023 तक अधिक शहरों में कवरेज बढ़ाएगा।

कितनी बढ़ी इनकम

कितनी बढ़ी इनकम

इनकम में 47% की वृद्धि अंबानी ने कहा कि रिलायंस की इनकम में 47 फीसदी की वृद्धि हुई और ये 104.6 बिलियन डॉलर तक पहुंच गयी। रिलायंस का एबिटा 1.25 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। रिलायंस का निर्यात 75% बढ़कर 2,50,000 करोड़ रुपये को पार कर गया। हमने वर्ष में भारत के व्यापारिक निर्यात का लगभग 8.4% हिस्सा हासिल कर लिया, जो कि पिछले साल 6.8% था।

जॉब क्रिएशन में रिकॉर्ड किया कायम

जॉब क्रिएशन में रिकॉर्ड किया कायम

रोजगार सृजन में एक नया रिकॉर्ड बनाया अंबानी ने कहा कि रिलायंस ने रोजगार सृजन (जॉब क्रिएशन) में एक नया रिकॉर्ड बनाया। उनके बिजनेसों ने 2.32 लाख नौकरियां जोड़ीं। अंबानी ने कहा, रिलायंस रिटेल अब सबसे बड़े एम्प्लोयर्स में से एक है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान, रिलायंस भारत में सबसे बड़ी करदाता बनी रही और राष्ट्रीय खजाने में 188,000 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान दिया।

English summary

RIL AGM reliance is making an ultra affordable smartphone with Google

Ambani said that Reliance's income grew by 47 per cent to reach $104.6 billion. Reliance's Ebitda crossed the Rs 1.25 lakh crore mark.
Story first published: Monday, August 29, 2022, 15:22 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X