शानदार शेयर : 1 महीने में पैसा डबल, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

Rhetan TMT IPO 3 Month Return : इस साल निवेशकों को ढेर सारे IPO में निवेश करने का मौका मिला है। कुछ आईपीओ को छोड़ दें तो लगभग सभी IPO ने निवेशकों की कमाई कराई है। इस साल आए तमाम आईपीओ में से एक कंपनी के इनिसियल पब्लिक ऑफरिंग ने पिछले 3 महीने में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। हम जिस कंपनी के आईपीओ की बात कर रहे हैं उसका नाम रेहतन टीएमटी (Rhetan TMT IPO) है।
Jio-Airtel-VI : जानिए 1 साल वाला प्लान सबसे सस्ता किसका

3 महीने में 350 प्रतिशत रिटर्न
Rhetan TMT आयरन और स्टील प्रॉडक्ट्स बनाती है। कंपनी के शेयरों ने पिछले 3 महीने में निवेशकों का पैसा तिगुना से भी अधिक कर दिया है। कंपनी के स्टॉक ने पिछले तीन महीने में 350 प्रतिशत के आस-पास रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरो की लिस्टिंग 67 रुपए के आस पास हुई थी। तब से अब तक कंपनी के शेयर की कीमत बढ़कर 67 रुपए पहुंच गया है। Rhetan TMT कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते लो लेवल 50.60 रुपये है।

3 महीने में ही 1 लाख बन गए 4 लाख से ज्यादा
रेहतन टीएमटी (Rhetan TMT) के शेयर सितंबर 2022 में 5 तारिख को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के सयम कंपनी के शेयर 70 रुपये के प्राइस पर अलॉट हुए थे। 5 सितंबर को कंपनी के शेयर बाजार बंद होने तक 66.50 रुपये के स्तर पर थे। बात अगर आज की करें तो कंपनी के शेयर 5 दिसंबर 2022 को बाजार बंद होने तक 299.05 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे। रेहतन टीएमटी के शेयरों ने निवेशकों को पिछले 3 महीनों में 349 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने 5 सितंबर 2022 को कंपनी के स्टॉक में इनवेस्ट किया है तो आज उसके निवेश की कीमत 4.49 लाख रुपए हैं।

एक महीने में ही डबल से ज्यादा मिला है रिटर्न
बात अगर पिछले एक महीने की करें तो रेहतन टीएमटी (Rhetan TMT) के शेयरों ने निवेशकों को 116 प्रतिशत के आसपास रिटर्न दिया है। 7 नवंबर को कंपनी का स्टॉक 7 नवंबर 2022 को BSE पर 138.50 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे। आज 5 नवंबर 2022 को कंपनी के शेयर बीएसई पर 299.05 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले कंपनी के स्टॉक में एक लाख रुपए लगाए होते तो आज वह 2.16 लाख रुपये का मालिक होता।
5 दिन दिया है 27 प्रतिशत का रिटर्न
रेहतन टीएमटी के शेयरो ने पिछले 5 दिन में करीब 28 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। रेहतन टीएमटी का मार्केट कैप करीब 636 करोड़ रुपये है। सितंबर 2022 तिमाही में रेहतन टीएमटी ने बेहतर रेवेन्यू कमाया है। कंपनी का मुनाफा 33.24 करोड़ रुपये का था।
नोट- यह स्टॉक के प्रर्दशन मात्र की जानकारी है, निवेश कनरे से पहले रिसर्च जरूर कर लें।